More Shayari
Best 200+Smile Shayari in Hindi | स्माइल शायरी हिंदी
दोस्तों, आज हम आप सब के लिए लाये हैं (Smile Shayari in Hindi ) हंसना हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक है यह बात आप सब जानते होंगे शायद दूसरी बात यदि आपके चेहरे पर हर टाइम मुस्कुराहट रहती है तो आपका मूड भी फ्रेश रहता है ।सरल भाषा में कहें तो इंसान को अपनी जिंदगी में हमेशा मुस्कुराते रहना चाहिए मुस्कुराहट से हमारे दुख दर्द अपने आप ही दूर हो जाते हैं
मुस्कुराने से हमारे सामने वाले को भी अच्छा लगता है ।इसीलिए आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ बेहतरीन लाजवाब Smile Shayari in Hindi लाए हैं इनको पढ़कर शायद आपके चेहरे पर भी एक मुस्कान आए और इनको आप अपने दोस्तों के साथ भी साझा कर सकते हो !

Shayari on Smile in Hindi
गम न जाने कहां छोड़ आए हम,
अब तो रिवाज सिर्फ मुस्कुराने का है !
कितना अच्छा लगता है जब कोई
आपको देखकर मुस्कुराने लगता है !
लोग कहते है वक्त किसी का गुलाम नहीं होता,
फिर क्यों तेरी मुस्कराहट पर ये थम जाता है !
छोटी सी पसंद है हमारी एक तो,
तुम और दूसरा मुस्कुराना तुम्हारा !
चाहत की हसरत पूरी हो न हो,
मुस्कुराहट को जिंदा रखना जरूरी है !
आपकी स्माइल ने सारा सिस्टम हिला दिया,
कोमा से जागे मरीज को परमानेंट सुला दिया !
धडकनों को कुछ तो काबू में कर ऐ दिल,
अभी तो पलकें झुकाई है,
मुस्कुराना बाकी है उनका !
तुम्हारी मुस्कान से ही शुरू हुई हमारी कहानी,
मुस्कराते रहना यही आखरी तमन्ना है हमारी !

Smile Shayari in Hindi
ऐ खुदा तेरा एक एहसान चाहिए
मेरे अपनों के चेहरे पर हर पल मुस्कान चाहिए !
अगवा कर लिया है सूरज को बादलों ने,
फिरौती में तुम्हारी मुस्कान मांग रहे है !
दिल में तूफान सा आ जाता है,
जब तुम एक नजर मुस्कुरा कर देखते हो !
हमेशा खुश रहो आपके होंठो की,
हसी हमें जिन्दा रहने की वजह देती है !
दिल में चाहे कितना भी गुस्सा क्यों ना हो,
चेहरे पर मुस्कान होनी चाहिए बस !
वजह नहीं बनना है मुझे तेरी आंखो की नमी का,
मुझे तेरी होंठो की मुस्कराहट पसंद है !
सीख ली जिसने अदा गम में मुस्कुराने की,
उसे क्या मिटाएगी गर्दिशे जमाने की !

Smile Shayari Hindi
मेरी खुशी के लम्हे इस कद्र छोटे है यारों,
गुजर जाते है मेरे मुस्कुराने से पहले
ना पैसा लगता है ना कोई खर्चा लगता है,
मुसकुराया कीजिए बड़ा अच्छा लगता है !
सब कुछ लुटा दु एक मुस्कान पर तुम्हारे,
बस यही देखकर जीने का बहाना ढूंढ लू !
किसी के जाने से हंसना छोड़ दें
इतनी सस्ती भी नहीं है हमारी हँसी !
चेहरे पर मुस्कराहट हमेशा होनी चाहिये,
क्योंकि एक Smile से फोटो अच्छी आ सकती,
तो जिन्दगी कितनी खूबसूरत हो सकती है !
मस्त नजरों से देख लेना था,
अगर तमन्ना थी आजमाने की,
हम तो बेहोश यूँ भी हो गये,
क्या जरूरत थी मुस्कुराने की !
तेरे होठों पर ये जो मुस्कान है,
उसकी वजह कही मैं तो नहीं,
तुम बता रही थी किसी से प्यार है तुम्हे,
कही वो खुशनसीब मैं तो नहीं !
चेहरे पर मुस्कान और दिल में खुशियाँ रखता हूँ
गरीब हूँ साहब पर जिंदगी हंस के जीता हूँ !
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,
लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर,
हर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता !

Smile Shayari in Hindi स्माइल शायरी हिंदी
एक अलग सी मुस्कान है मेरे चेहरे पर छाई है,
जब से तुझसे मिलने की खबर है आयी है !
धडकनों को कुछ तो काबू में,
करऐ दिलअभी तो पलकें झुकाई है,
मुस्कुराना बाकी है उनका !
सुनो मुझे स्माइल करना,
बहुत पसंद है,
प्रॉमिस करो कभी रोने नहीं दोगे !
ना पैसा लगता है, ना कोई खर्चा लगता है,
मुसकुराया कीजिए बड़ा अच्छा लगता है !
उदास लोगों की मुस्कराहट,
सबसे ज्यादा खूबसूरत होती है !
तुम्हारी मुस्कान से ही शुरू हुई हमारी कहानी,
मुस्कराते रहना यही आखरी तमन्ना है हमारी !
अच्छा लगता है जब मेरे,
बिना कुछ कहे बस मुझे देख कर,
तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है !
जिंदगी एक हसीन ख्वाब हैं इसमे जीने की,
चाहत होनी चाहिये गम खुद-ब-खुद खुशी में,
बदल जायेगा सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए !
खुदगर्ज बनने से नही हासिल होता कुछ भी,
बस एक मुस्कान से जीत लो लाखो दिल !!

Smile Shayari in Hindi
तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो,
क्या गम है जिस को छुपा रहे हो !
शब्दो के इत्तेफाक में यूं बदलाव करके देख,
तू देख कर न मुस्कुरा बस मुस्कुरा के देख !
ज़िन्दगी भी कितनी अजीब है,
मुस्कुराओ तो लोग जलते हैं,
तन्हा रहो तो सवाल करते हैं !
जीने का बस यही अंदाज रखो,
जो तुम्हे ना समझे उसे हसकर,
नजर अंदाज करो !
अब और क्या लिखूं उसकी प्यारी मुस्कान के बारे में,
बस कुछ यूं समझ लो चमकता चाँद है लाखो सितारो में !
अपनी हँसी पे काबू रखो मोहतरमा,
तुम्हारी हँसी देख देख कर,
कोई दीवाना होता जा रहा है !
जनाब वजह यूं तो कई है,
गम में डूब जाने की,
पर हमने एक वजह,
चुनी है उसमें मुस्कुराने की !
एक अलग सी मुस्कान है मेरे चेहरे पर छाई है,
जब से तुझसे मिलने की खबर है आयी है !

Happy smile shayari
बहुत खूबसूरत है तुम्हारी मुस्कुराहट
पर तुम मुस्कुराते कम हो
सोचता हूँ देखता ही रहू तुम्हे पर
तुम नज़र आते ही कम हो !!
मैं जीने की तमन्ना लेके जाता हूँ
रोज़ उसके पास
वो रोज़ अपनी मुस्कुराहट से
मेरा क़त्ल कर जाती हैं !!
किस किस से छुपाऊ तुम्हें मै अब तो
तुम मेरी मुस्कुराहट मे भी नजर
आने लगे हो !!
मुस्कुराहट एक कमाल की पहेली है
जितना वो बताती है
उससे कहीं ज्यादा छुपाती है !!
तेरे होठों की लाली और
आंखों की शरारत ने
मुझे पागल बनाया है तेरी
इस मुस्कुराहट ने !!

Smile Shayari in Hindi cute smile
थोड़ी मुस्कुराहट उधार दे दे
मुझे ऐ जिन्दगी
कुछ अपने आ रहे हैं मिलने
की रस्म अदा करनी है !!
ये जो मुस्कुराहट का लिबास पहना है
मैंने दरअसल खामोशियों को
रफ़ू करवाया है मैंने !!
सुना है आजकल तेरी मुस्कराहट
गायब हो गई है
तेरी इजाज़त हो तो फिर से
तेरे करीब आऊँ !!

Smile Shayari in Hindi smile and eyes
मत किया कर ऐ दिल किसी
से मोहब्बत इतनी जो लोग बात
नही करते वो प्यार क्या करेंगे !!
अपनी मुस्कुराहट को ज़रा
काबू मे रखिए दिल ए नादान
इस पर कही शहीद ना हो जाए !!
क़ुर्बान हो जाऊं मुस्कुराहट
पे तुम्हारी या इसे देखकर
जीने का एक बहाना ढूंढ लूँ !!
हर कोई चाहता है मुस्कराहटें सजाएँ
सजाएँ बिलकुल बस किसी और के
चेहरे से न चुराएँ !!
ज़िन्दगी भी कितनी अजीब है
मुस्कुराओ तो लोग जलते हैं
तन्हा रहो तो सवाल करते हैं !!
ज़िद्दी है कितना कभी मुस्कुराता
ही नहीं काश के ये आईना
मैं बाज़ार से लाता ही नहीं !!
उन पे हंसिये शौक़ से जो
माइल-ए-फ़रियाद हैं
उनसे डरिये जो सितम पर
मुस्कुरा कर रह गए !!
मुस्कुराहट भी मुस्कराती है
जब वो आपके होठों से
होकर आती है !!
मैं इक फकीर के होंठों
की मुस्कुराहट हूँ
किसी से भी मेरी कीमत
अदा नहीं होती !!

Smile Shayari Hindi Mein
जैसे किसी तितली की आहट
ठीक वैसे ही है तुम्हारी मुस्कुराहट।
तू हंसे तो जिंदगी भी खुल कर मुस्कुराए
तेरी मासूमियत पर दिल फिदा हो जाए।
मोहतरमा तुम्हारी स्माइल कातिलाना है
\
इसके आगे बियर का नशा भी कुछ नहीं।
यदि आप उस वक़्त SMILE करते हैं
जिस वक़्त आप अकेले हैं,
तब आप वास्तव में मुस्कुरा रहें होते हैं।
मुस्कुराना हमेशा आदत रहे तुम्हारी
ए मेरी जान ऐसी खुदा से अर्जी है हमारी।
फैसला जो भी हो मंजूर होना चाहिए
खुशी हो या गम चेहरे पर हंसी भरपूर होनी चाहिए।
तुम्हारा आज फिर से खयाल आया है
तुम्हारी हल्की सी हंसी देखकर
आज फिर से तुम पर प्यार आया है।
ये बात हमेशा याद रखो कि
सिर्फ मुस्कुराने से ही ज़िन्दगी के
आधे दुख दूर हो जाते हैं।
आप यूं ही मुस्कुराते रहें
खुशियों के लम्हे सजाते रहें
गम आए न कभी जीवन में
आप इतनी दुआएं पाते रहें।
तुम्हारी मुस्कान तुम्हारी पहचान बन जाएगी
देख लेना एक दिन तुम्हारी मुस्कान
तुम्हें ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी।
तुम मेरे दिल की खुशी और
चेहरे की मुस्कान ही वजह हो।

Smile Shayari in Hindi स्माइल पर हिंदी शायरी
मुस्कुरा कर देखोगे तो सारा जहाँ रंगीन है,
वरना भीगी पलकों से तो आइना भी धुँधला है।
जिन्हें अपना काम करने में मज़ा आता है,
उनकी मुस्कुराहट उनकी आँखों में दिखती है।
जो अपने संघर्ष में भी मुस्कुराते है,
सफर का आनंद वही उठाते है।
शांत रहना चाहते हो अंदर से,
तो मुस्कुराने की वजह ढून्ढ लो बहार से।
बिखरने दो होंठो पर हंसी की फुहारों को,
प्यार से बात कर लेने से कोई दौलत कम नहीं हो जाती।
अगर आप मुस्कुरा कर देखेंगे,
तो पूरी दुनियां ही मुस्कुराते हुए नजर आएगी।
ज़िंदगी आईने की तरह होती है,
अगर आप मुस्कुराओगे तो
ज़िंदगी भी मुस्कुरा देगी।
जब भी मैं आपके बारे में सोचता हूँ,
खुद में ही मुस्कुरा उठता हूँ
हमेशा SMILE करते रहो
हो सकता है आपकी हंसी
किसी की ख़ुशी का कारण हो।
जिंदगी एक हसीन ख्वाब हैं,
इसमे जीने की चाहत होनी चाहिए,
गम खुद-ब-खुद ख़ुशी में बदल जाएगा
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए।
स्माइल एक कमाल की पहेली है
जितना बताती है
उससे कई ज्यादा छुपाती है।
स्माइल दिल से निकलती है,
दिमाग से तो पूरी दुनिया वैसे ही परेशान हैI

Smile Shayari in Hindi Status
अगर आपको लोगों के दिलों को जीतना है
तो अपने लबों पर मिठास, चेहरे पर स्माइल रखो।
हमेशा मुस्कुराते रहना भी
किसी कला से कम नही।
जब चेहरे पर प्यारी सी एक मुस्कान छलकती है
तब हर दुःख दर्द से मुक्ति मिलती है।
जिंदगी जीना आसान हो जाता है,
जब हम परेशानियां ढूंढ़ने से ज्यादा
खुश रहने की वजह ढूंढ़ते रहते हैं।
आपका मुस्कुराता हुआ चेहरा ही
आपके दुश्मनों को जलाने के लिए काफी है।
क्या लूटेगा जमाना खुशियो को हमारी,
हम तो खुद अपनी खुशिया दूसरो पर लुटाकर जीते हैं।
आँसू बहाने से दर्द खत्म नहीं होते,
बल्कि मुस्कुराने से दर्द खत्म होते हैं।
सुंदर दिखने के लिए सजने की जरुरत नहीं,
बस चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान ही काफी है।
मुस्कान से भरा हुआ चेहरा एक खूबसूरत चेहरा है,
मुस्कुराता हुआ दिल एक खुशमिजाज़ दिल है।
मुस्कुराओ और अपने जीवित होने का सबूत दो,
क्योंकि मृतक मुस्कुराते नहीं हैं।
मुस्कान थके हुए के लिए विश्राम है
उदास के लिए दिन का प्रकाश है
आपके आंसुओ से इस दुनिया को
कोई फर्क नहीं पड़ने वाला
इसलिए जितना हो सके हँसते रहे।

Smile Shayari in Hindi
शांति की शुरुआत
एक मुस्कान के साथ होती है।
जिंदगी जीना आसान हो जाता है,
जब हम परेशानियां ढूंढ़ने से ज्यादा
खुश रहने की वजह ढूंढ़ते रहते हैं।
जरा मुस्कुराकर तो देखो साहब,
दुनिया हँसती हुई नजर ना आये तो कहना।
अगर आपके जीवन में स्माइल नहीं है
तो चिंता मत करो मैं तुम्हें अपनी मुस्कुराहट दूंगा।
उस ख़ुशी और उस मुस्कुराहट का आनन्द ही अलग होता है
जो दुखों और ग़मों से लड़ने के बाद मिलती है।
आप अपनी स्माइल से दुनिया बदलने की कोशिश करें
इस से पहले की दुनिया आपकी स्माइल को बदल दे।
मुस्कराहट का कोई मोल नही होता
कुछ रिश्तो का कोई तोल नही होता
लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर
हर कोई आप की तरह अनमोल नही होता।
एक शौक बेमिसाल रखा करो
हालात कैसे भी बदल ही जायेगे
अपने चेहरे पर हमेसा मुस्कान रखा करो।
खिल खिलाहट ही खुशी जाहिर करे
ये जरूरी तो नहीमुकम्मल मुस्कुराहट
भी हर खुशी बयान करती है।
हर कोई चाहता है मुस्कराहटे सजाएँ
सजाएँ बिलकुल बस किसी और के चेहरे से न चुराएँ।
तुम्हारी मुस्कान एक ऐसा वरदान है,
जो हर गम को भूला देती है,
रोते हुए व्यक्ति भी देख लें,
तो उसके चेहरे पर हंसी ला देती है।
आप यूं ही मुस्कुराते रहें,
खुशियों के लम्हे सजाते रहें,
गम आए न कभी जीवन में,
आप इतनी दुआएं पाते रहें।
तुम्हारी मुस्कान ही,
तुम्हारी पहचान बन जाएगी,
देख लेना एक दिन तुम्हारी मुस्कान,
तुम्हें ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी।

Smile Shayari in Hindi Quotes
तुम्हें मुस्कुराते देख फूल खिल जाते हैं,
रूठे हुए दिल भी मिल जाते हैं,
कभी दूर हो जाओगे आप,
यहीं सोचकर हम भी डर जाते हैं।
फूलों की तरह जिंदगी मुस्कुराएगी,
तुम्हें हंसता देख हर ख़लिश मिट जाएगी,
जश्न मनाना हर पल का,
जीवन में तुम्हारे इतनी खुशियां आएंगी।
राह में जब भी मिलना,
हंसते हुए मिलना,
तेरे मुस्कान की वजह से ही होता है,
हमारा मिलना जुलना।
गुलजार भी लिखते होंगे,
तेरे मुस्कान पर शायरी,
इतनी हसीन है मुस्कान तुम्हारी,
भर गई होंगी उनकी कई डायरी।
रेगिस्तान में बरसात ला दे, ऐसी है आपकी मुस्कान,
क्या करें, आप अभी भी है इस बात से अनजान।
सारा जहां जीत लेता है, वो जो मुस्कुराना जानता है,
दूसरों की गलतियों को भुलाकर अपनाना जनता है।

Smile Shayari in Hindi
तुम्हारी मुस्कान किसी तलवार से कम नहीं,
कोई बैर रखे तुमसे किसी में दम नहीं।
तेरी मुस्कान पर जन्नत भी कुर्बान है,
तुम मेरे साथ हो मुझे इसी बात का अभिमान है।
हार कर भी मुस्कुराना ही तेरी जीत है,
बीते लम्हों को भूल जाना ही दुनिया की रीत है।
आपकी मुस्कान थकान में विश्राम है,
अंधकार में उजाला है,
गम में खुशियों की प्याली है,
आपकी तो बात ही निराली है।

Smile Shayari in Hindi
तेरी मुस्कराहट में कमी नहीं होगी,
आंखों में कभी नमी नहीं होगी,
मिलेगी खुशियां तुम्हें बेमिसाल,
ऐसी हमारी हर दुआ होगी।
चेहरे पर हमेशा मुस्कान सजाकर रखना,
सबसे हमेशा ऐसे ही अच्छा व्यवहार बनाकर रखना।
मौसम बदल जाते हैं, तेरे मुस्कुराने पर,
प्यारा-सा एहसास होता है तेरे आने पर।
हर रोग-दोष दूर हो जाएगा,
जब व्यक्ति खुलकर मुस्कुराएगा,
अपनी मुस्कुराहट से ही वह,
अपनों के चेहरे पर भी खुशियां लाएगा।
दूसरों को हंसाने में जो आनंद है,
वो कहीं और नहीं आएगा,
गम मेरे यार को छू नहीं पाएगा।

Beautiful Smile Shayari in Hindi
तेरी मुस्कराहट ही है तेरा गहना,
इस गहने ने हमेशा है संग तेरे रहना,
जब-जब तुमने है अपनी मुस्कान को बिखेरा,
दुनिया का हर रंग उसके सामने लगा फीका।
तुम्हारी सुंदरता और भी बढ़ जाती है,
जब तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है।
चंद लम्हों के लिए ही सही
किसी की मुस्कान बन जाना,
बहुत सुना है तुम्हारी मुस्कान के बारे में,
किसी दिन हमें भी मुस्कुरा कर दिखाना।
जिंदगी हो जाएगी बहुत आसान,
अगर जान लो इसे जीने का सही ज्ञान,
बस मुस्कुराते रहना हमेशा,
क्योंकि यही है एक वरदान।

Smile Shayari in Hindi
एक मुस्कान कठोर दिल को भी पिघला सकती है,
बैरियों से हंसकर बात करने पर उन्हें भी अपना बना सकती है।
अपनी हसीन मुस्कान को यूं ही रहने देना,
कभी इन आंखों से आंसूओं को बहने न देना।
जीवन में तुम्हें खुशियां मिले अपार,
पूरी दुनिया करे तुमसे प्यार,
कोई न रखे बैर भाव
ऐसा हो तुम्हारा संसार।
मुसीबत की घड़ी में भी मुस्कुराना चाहिए,
खुशियों को अपनों के साथ बांटना चाहिए।
मुस्कुराने पर एक नई ताजगी का एहसास होता है,
दूसरों को भी अपनेपन का एहसास होता है,
छोटी-से-छोटी बात को मुस्कुराने की वजह बना लेना,
चेहरे पर कभी गम की परछाई न पड़ने देना।

Smile Shayari in Hindi
मुस्कुराना सबसे अच्छा मेकअप होता है,
इसे जो लगा ले वह सबसे सुंदर होता है।
किसी के चेहरे की प्यारी-सी मुस्कान,
दूसरे की मायूसी को हटा सकती है,
कुछ पल में ही उसके दुख को मिटा सकती है।
दूसरों को देखकर हमेशा मुस्कुरा देना,
कितनी खूबसूरत है आपकी जिंदगी उन्हें भी बता देना।
जिंदगी से कभी शिकायत न करना,
हर मुसीबत की लड़ाई को हंसकर लड़ना,
जीत होगी हर लड़ाई में तुम्हारी,
बस चेहरे पर रखनी होगी मुस्कुराहट पुरानी।
तुम्हारे चेहरे पर हो सुबह-शाम मुस्कान,
दर्द क्या होता है इससे तुम रहो अनजान,
हर पल अच्छे कर्म करते रहना,
इससे ही तुम बन पाओगे महान।
हंसते और हंसाते जाओ,
प्यार के लम्हे सजाते जाओ,
गीत कैसा भी क्यों न हो,
खुलकर गुनगुनाते जाओ।

Smile Shayari in Hindi
अरमानों से भरा आशियाना हो तुम्हारा,
खुशियों से भरा कल हो तुम्हारा,
गम न आए कभी जीवन में,
ऐसा आने वाला हर पल हो तुम्हारा।
तेरा रास्ता हो जाएगा आसान,
जब जुबां पर हो मुस्कान,
मिलेगी तरक्की इतनी,
कि पूरे हो जाएंगे सारे अरमान।
हमेशा के लिए तुम्हारी मुस्कान बनी रहे,
कामयाबी तुम्हारी शान बनी रहे,
रब इतनी महर करे तुम पर,
बड़े लोगों में तुम्हारी पहचान बनी रहे।
गिर कर उठना सीखना है तुम्हें,
मुस्कुरा कर नसीब लिखना है तुम्हें।
आपकी मुस्कान से राह के कांटे फूल बन जाएंगे,
आपकी सफलता के परचम हर जगह लहराएंगे।

Baby Smile Shayari in Hindi
क्यूट स्माइल है और नादान-सा चेहरा,
हो रहा है इसका असर दिल पर गहरा।
डिम्पल भी आते हैं, जब मुस्कुराते हो तुम,
यूं ही रहना कभी अपनी मुस्कान को न होने देना गुम।
भोलापन तेरे चेहरे से झलकता है,
फूलों की खुशबू-सा तू महकता है,
जब भी तू अपनी मुस्कान बिखेरता है,
तब-तब बादल भी खुशी में बरसता है।
ईश्वर का स्वरूप होते हैं बच्चे,
दिल के होते हैं बहुत सच्चे,
अपनों से दूर हो कर रो देते हैं बच्चे,
प्यार-दुलार करने पर मुस्कुरा देते हैं बच्चे।
मासूमियत तेरे चेहरे से झलकती है,
तेरी मुस्कान कुछ तो कहती है,
सच कहूं तो इसे देखे बिना,
मेरी शाम नहीं गुजरती है।
तेरी मुस्कान को देखने का सुरूर ऐसा चढ़ा,
पूरे दिन देखते रहे फिर भी समय कम पड़ा।
चेहरे का नूर और भी बढ़ जाता है,
मुस्कान तेरी देखे बिना मुझसे रहा नहीं जाता है,
तेरा हंसी से ज्यादा मुझे कुछ नहीं भाता है।
कितनी दिलकश है हंसी तेरी, यह कह रहा है दिल मेरा,
मन करता है इसे देखने के लिए, डाल लूं तेरे घर पर डेरा।

Smile Shayari in Hindi
तेरी हंसी, अपनों को खुश रखती है,
तेरी मुस्कान अपनों को सुकून देती है,
कुछ तो खास है तेरी हंसी में,
जो ये हर पल मेरे आंखों में रहती है।
तेरी मुस्कान कभी कम न हो खुदा से यह फरियाद करते हैं हम,
हर दिन सुबह उठकर सबसे पहले तुम्हें याद करते हैं हम।

Smile Shayari in Hindi
इस मुस्कान को कभी खो न देना,
थोड़ी-सी तकलीफ होने पर रो न देना,
मिले खुशियां तुम्हें बेमिसाल,
बस मेरा रब से है यही कहना।
कोमल-सा शरीर है,
प्यारी-सी मुस्कान है,
दिखने में नन्ही है,
पर यह सबकी जान है।
खुदा जमी पर तुम्हें भेजकर खुद रोया होगा,
तेरी मुस्कान देखे बिना वो कैसे सोया होगा।
तुम नन्ही-सी जान,
तुम हो अपनों की शान,
देखकर तुम्हें लगा पूरे हुए सारे अरमान,
बहुत हसीन है बेटी तुम्हारी ये मुस्कान।

Smile Shayari in Hindi
आईना भी तुम्हें देखने के लिए मजबूर है,
उन्हें भी तेरे मुस्कान का चढ़ा सुरूर है।
मुस्कुराने की कला हमने तुमसे सीख ली,
इस मुस्कान पर लिखकर हमने डायरियां भर लीं।
गम आए, तो उसे मुस्कान से छुपा देना,
रोज यूं ही बेवहज मुस्कुरा देना।
हर दिन सुबह उठकर मुस्कुराना,
सूरज को भी अपनी मुस्कान दिखाना।
लफ्ज कम पड़ जाएंगे तेरी मुस्कान के लिए,
हम भी आतुर है फिर से तुझे देखने के लिए।
तो दोस्तों आज की पोस्ट Smile Shayari in Hindi आप सभी को जरूर पसंद आई होगी। अगर आपको इस पोस्ट से कुछ मदद मिली है तो इसे अपने प्यारे दोस्तों के साथ भी शेयर करें। और हां अगर आप इस पोस्ट Smile Shayari in Hindi पर कोई कमेंट या सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।
हमें अच्छे सुझावों से भरी आपकी टिप्पणियों की प्रतीक्षा रहेगी। अगर इस पोस्ट Smile Shayari in Hindi पर हमसे कोई गलती हुई है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये ताकि हम अगले अपडेट में अपनी गलती को सुधार कर सकें।
