More Shayari
Best 150+Sad Shayari in Hindi
Hello दोस्तों Amazing Shayari में आपका एक बार फिर से स्वागत हैं।आज हम लाये हैं। Sad Shayari in Hindi दोस्तों हर इंसान अपने जीवन वो सब कुछ हासिल करना चाहता है जो वह सोचता है और उसको पाने के लिए वह दिन-रात कड़ी मेहनत भी करता है लेकिन जब उसका परिणाम उसकी अपेक्षा के विपरीत आता है तो वह इंसान दुखी हो जाता है और अपनी किस्मत को दोष देता है साथ ही वह sad shayari in hindi अपने स्टेटस पर डालता है और अपना दुख कम करने की कोशिश करता हैं।
दोस्तों जब जीवन में सब कुछ सही चलता है और अचानक से कुछ ऐसी घटना घट जाती है जिसकी हम कल्पना भी नहीं करते हैं तो हम अंदर ही अंदर बहुत उदास हो जाते हैं हमारा किसी काम में मन नहीं लगता हैं, तब व्यक्ति अपना दुख sad shayari in hindi और sad shayari photos को अपने स्टेटस पर डालता है और अपना दुख वया करता हैं।
दोस्तों अगर आपको भी sad shayari in hindi पसंद हैं या फिर आप इंटरनेट पर sad shayari images सर्च कर रहे है तो आपको कही और जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि यहाँ आपको हर तरह की sad life shayari with images मिल जाएगी जिनको आप बड़ी ही आसानी से download कर सकते हैं साथ ही अपने दोस्तों को भी send कर सकतें हैं।

Sad Shayari in Hindi for Life
कितना मुश्किल है ज़िन्दगी का ये सफ़र,
खुदा ने मरना हराम किया, लोगों ने जीना !!
बचपन की सबसे बड़ी गलत फहमी ये थी,
की बड़े होते ही ज़िन्दगी बड़ी मज़ेदार हो जायेगी !!
ज़िन्दगी में कई सवाल खड़े हो गए,
सोचता हूँ हम क्यों बड़े हो गए.
किसी से दिल उतना ही लगाओ
कि टूट जाने के बाद तुम उसे सहन
कर सको
ख्वाहिश तो न थी किसी से दिल लगाने की,
पर किस्मत में दर्द लिखा हो तो मोहब्बत कैसे न होती !!

Bewafa Sad Shayari in Hindi
हमे रुलाने वाले वही है जो कहते थे,
तुम हँसते हुए बहुत स्वीट लगते हो।
परवाह नहीं मेरी, तो नजर क्यों रखते हो
मैं किस हाल में जिंदा हूं, ये खबर क्यों रखते हो।
वो मुझे छोड़कर खुश है तो शिकायत क्यों,
अब मैं उन्हें खुश भी ना देखूं तो प्यार कैसा।
कहते हैं जीते हैं उम्मीद पे लोग,
हमको तो जीने की भी उम्मीद नहीं !
गज़ब का प्यार था उस की उदास आँखों में,
गुमान तक ना हुवा की वो बिछड़ने वाली है !
फूंक डालुंगा मैं किसी रोज दिल की दुनिया,
ये तेरा खत तो नहीं है जो जला ना सकूं !

Love Sad Shayari in Hindi
किस मोहब्बत की बात करते हो दोस्त,
वो, जिसको दौलत खरीद लेती है…!
किस मोहबत की बात करते हो दोस्त
वो जिसको दौलत खरीद लेती है।
अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं,
थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं !
एक उम्मीद मिली थी तुम्हारे आने से
अब वो भी टूट गयी,
वफादारी की आदत थी हमे,
अब शायद वो भी छूट गई !
ना वो आ सके, ना हम कभी जा सके,
ना दर्द दिल का किसी को सुना सके,
बस खामोश बैठे हैं उनकी यादों में,
ना उसने याद किया ना हम उसे भुला सकें।

Sad Shayari in Hindi
हासिल-ए-ज़िन्दगी हसरतों के सिवा और कुछ भी नहीं,
ये किया नहीं, वो हुआ नहीं, ये मिला नहीं, वो रहा नहीं।
ऐ ज़िन्दगी, तोड़ कर हमको ऐसे बिखेर दे इस बार,
न फिर से टूट पायें हम, और न फिर से जुड़ पाए तू।
ज़िन्दगी लोग जिसे मरहम-ए-ग़म जानते हैं,
जिस तरह हम ने गुज़ारी है वो हम जानते हैं।
छोड़ ये बातकि मिले ज़ख़्म कहाँ से मुझको,
ज़िन्दगी इतना बता कितना सफर बाकी है।
अब समझ लेता हूँ मीठे लफ़्ज़ों की कड़वाहट,
हो गया है ज़िन्दगी का तजुर्बा थोड़ा थोड़ा।

Sad Shayari in Hindi
चलो बिखरने देते है ज़िन्दगी को अब,
सँभालने की भी तो एक हद होती है।
अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी ज़िन्दगी,
सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ।
कितना मुश्किल है ज़िन्दगी का ये सफ़र,
खुदा ने मरना हराम किया लोगों ने जीना।
जुगनुओं की रोशनी से तीरगी हटती नहीं,
आइने की सादगी से झूठ की पटती नहीं,
ज़िन्दगी में गम नहीं फिर इसमें क्या मजा,
सिर्फ खुशियों के सहारे ज़िन्दगी कटती नहीं।
रोज़ दिल में हसरतों को जलता देखकर,
थक चुका हूँ ज़िन्दगी का ये रवैया देखकर।

Sad Shayari in Hindi Status
चलते रहेंगे काफिले
मेरे बगैर भी यहाँ
एक तारा टूट जाने से
आसमान सुना नहीं होता
अपने किरदार पर
डाल कर पर्दा
हर कोई कह रहा है
जमाना खराब है
सिर्फ मोहब्बत को ही
बदनाम कर रखा है लोगों ने
वरना धोखे तो सात फेरों के
बाद भी बहुत मिलते हैं
अकेले रहने का भी
अपना ही सुकून होता है
ना किसी के आने की खुशी
ना किसी के जाने का गम

Alone Sad Shayari in Hindi
मुझको मेरे अकेलेपन से
अब शिकायत नहीं है
मैं पत्थर हूँ, मुझे
खुद से भी मुहब्बत नहीं है.
हमने वक़्त से बहुत वफ़ा की, लेकिन
वक़्त हमसे बेवफाई कर गया,
नसीब अच्छा नहीं था हमारा, इसीलिए
लोगो का हुमसे जी भर गया
मोहब्बत मे बर्बादी का मंज़र उनको भी मिला है
जो अपनी मोहब्बत को खुदा मान बैठे थे
मोहब्ब्त में हुए बर्बाद हम पसंद तो हमारी हैं
रातों कि नींद उड़ जाती हैं मन नही लगता
ये मोहब्ब्त भी गज़ब बीमारी हैं
किसी तीसरे का हुआ मेल और हम छूटते गए
रिश्ते बना लिए उनने गैरो से हमारे रिश्ते तो टूटते गए

Sad Shayari in Hindi for GF
प्यार कि राह मे हम चले साथ थे
फिर एक मोड़ ऐसा आया
दूर-दूर तक खुद को अकेला पाया
यादें ही तो मिली हैं रांझे के हीर से बिछड़ने के बाद
कुछ नही रखा ऐ दोस्त इनके चक्कर में ये कर देती हैं बर्बाद
दर्द होता हैं जब उसका चेहरा सामने आता हैं
किसी गैर का होकर पूछती हैं ठीक तो हो
ये प्यार भी कैसा कैसा वक्त दिखाता हैं
प्यार का मौका सब को मिलता है
एक और सच यह भी है कि
प्यार मे धोका भी सब को मिलता है
हम दर्द भुलाकर बैठे, मोहब्ब्त के टूटने के बाद से
प्यार कहती है जिसे दुनिया, वो तो हैं सिर्फ हसीन हादसे
टुकड़ों की तरह बिखरे थे किसी अपने की प्यार में
साथ कब का छूट चुका हैं हम दोनो का मगर
आज भी लोग उसका नाम लेकर बदनाम करते है भरे बाजार में

Sad Shayari in Hindi
प्यार का मौका सब को मिलता है
एक और सच यह भी है कि
प्यार मे धोका भी सब को मिलता है
हम दर्द भुलाकर बैठे, मोहब्ब्त के टूटने के बाद से
प्यार कहती है जिसे दुनिया, वो तो हैं सिर्फ हसीन हादसे
हुनर मोहब्बत का हर किसी को कहां आता है
लोग हुस्न पर फिदा होकर उसे इश्क कह देते हैं
इश्क चाहे हजार कर लो तुम, पर
बद्दुआ पहली मोहब्बत से ही मिलेगी
दिल भी परेशान रहता है उनके लिए
हम कुछ भी नहीं है जिनके लिए
देख कर भी अनदेखा कर गए
वो मेरी मोहब्बत को
सरे आम रुसवा कर गए

Sad Shayari in Hindi
कोई आदत, कोई बात, या फिर मेरी खामोशी
कभी तो, कुछ तो, उसे भी याद आया होगा
अगर किस्मत में हुए
तो मिलोगे जरूर
और अगर ना हुए
तो मिलकर भी छोड़ जाओगे
मिला कोई नहीं तुमसा आज तक हमें
यह बात अलग है मिले तो तुम भी नहीं कभी हमें
अक्सर खूबसूरत नजर आती है वो राह
जो तबाही की ओर जाती है, जैसे इश्क
बे वजह बेवफाओ को याद किया है
गलत लोगो पर बहुत वक़्त बरबाद किया है
मोहब्बत का नतीजा दुनिया
में हमने बुरा देखा,
जिन्हें दावा था वफा का
उन्हें भी हमने बेवफा देखा।

Sad Shayari in Hindi Heart Broken
जल्द महसूस होगा तुम्हे
कि मेरा होना क्या था
और मेरा ना होना क्या है
अनजाने में ही सही
एक नेक काम करते रहे
उनको करते रहे आबाद
खुद को बर्बाद करते रहे
जब बेवफा न था महबूब मेरा
मुझे इश्क से नशा था
जब से दिखाई बेवफाई उसने
कसम से नशे से इश्क हो गया
किसी शख्स की आदत हो जाना
किसी बुरे नशे से लाख बुरी है
ऐसा नहीं है कि अब तेरी जुस्तजू नहीं रही
बस टूट कर बिखरने की आरजू नहीं रही
माना कि मोहब्बत मिलना किस्मत की बात है
लेकिन न मिलना किसी बर्बादी से कम नहीं

Very Sad Shayari in Hindi
मेरी यादों की कश्ती उस समुन्दर में तैरती है,
जहां पानी सिर्फ और सिर्फ मेरी आँखों का होता है !
तेरे बदलने का दुःख नहीं है मुझको,
मैं तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हूँ !
इतना भी इख्तियार नहीं मुझको वज्म में,
शमाएँ अगर बुझें तो मैं दिल को जला सकूँ !
इस दुनिया में अजनबी रहना ही ठीक है,
लोग बहुत तकलीफ देते हैं अपना बना के !
जहाँ भी देखूँ अँधेरा ही अँधेरा है,
तेरे सिवा कौन यहाँ मेरा है !
हर वक्त तेरे आने की आस रहती,
हर पल तुमसे मिलने की प्यास रहती है,
सब कुछ है यहाँ बस तू नहीं इसलिए
शायद ये जिंदगी उदास रहती है !

Sad Shayari in Hindi
दिल अब टूटा इस कदर है,
इंतजार जिसका था,
अब वो जिंदगी में चाहिए भी नहीं !
उस मोड़ से शुरू करनी है फिर से जिंदगी,
जहाँ सारा शहर अपना था और तुम अजनबी !
सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें !
कितना अजीब है लोगों का,
अंदाज-ए-मोहब्बत,
रोज एक नया जख्म देकर कहते हैं,
अपना ख्याल रखना !
यह दर्द तो मिलना तय ही था,
हम रिश्ते जो निभा रहे थे !
मैं खुदा को सुनाता हूँ अपना हाल-ए-दिल,
मैं अब जमीन वालों पर यकीन नहीं करता !

Sad Shayari Hindi
दिल मे आरजू के दिये जलते रहेगे,
आँखों से मोती निकलते रहेगे,
तुम शमा बन कर दिल में रोशनी करो,
हम मोम की तरह पिघलते रहेंगे !
जिसने हमको चाहा उसे हम चाह न सकें,
और जिसको हमने चाहा उसको हम पा न सकें !
माफ करना मुझे तुम्हारा प्यार नही चाहिये,
मुझे मेरा हँसता खेलता दिल वापस कर दो !
खुदा कभी किसी पे फिदा न करे,
अगर करे भी तो कभी कयामत तक जुदा न करे !
उसकी मोहब्बत का सिलसिला भी क्या अजीब था,
अपना भी नही बनाया और किसी और का भी ना होने दिया
तुम तो डर गये हमारी एक ही कसम से,
हमे तो तुम्हारी कसम देकर हजारो ने लूटा है !

Sad Shayari Hindi
जिसके वास्ते छोड़ा था हमने एक जमाने को,
उसको मिले हुए भी हमको,
एक जमाना हो गया !
उम्मीद जिनसे थी वही तनहा कर गए
आज के बाद किसी से नही कहेंगे की तू मेरा है !
सांस थम जाती है पर जान नही जाती,
दर्द होता है पर आवाज नही आती,
अजीब लोग हैं इस जमाने में,
हम भूल नही पाते और किसी को याद नही आती !
इश्क का दर्द दिल में छुपाया बहुत था,
सच कहूं तो उसकी यादों ने रुलाया बहुत था !
आखिर जिन्दगी ने पूछ ही लिया कहा है वो शख्स,
जो तेरी जिन्दगी में सब से अजाज शक था !

काश यह जालिम जुदाई न होती,
ऐ खुदा तूने यह चीज बनाई न होती,
न हम उनसे मिलते न प्यार होता,
जिंदगी में जो अपनी थी वो परायी न होती !
हम तेरा हाल पूंछते भी कैसे सुना है,
मोहब्बत करने वाले बोलते कम रोतें ज्यादा हैं !
रोता तो आसमा भी है प्यार के लिए
पर लोग उसे बरसात समझ लेते है !
क्या हुआ जो एक दिल टुटा,
इसने मोहोब्बत का अंजाम तो सिखा !
उदास नजरो में ख़्वाब मिलेंगे,
कभी काटे तो कभी गुलाब मिलेंगे,
मेरे दिल की किताब को मेरी नजरो से पढ़ कर तो देखो,
कही आपकी यादे तो कही आप मिलेंगे !
जरा ख्याल कीजिए मर न जाऊँ कहीं,
बहुत जहरीली है तेरी खामोशी मैं पी न जाऊँ कहीं !
नींद तो दर्द के बिस्तर पे भी आ सकती है,
उनकी आगोश में सर हो ये जरूरी तो नही !

Sad Shayari in Hindi|Dard Bhari
हर किसी के बस की बात नही मुहब्बत को निभा सको,
दिल दुखाना पड़ता है दोस्त रिश्ता निभाने को !
जाने क्या मुझसे जमाना चाहता है,
मेरा दिल तोड़कर मुझे ही हँसाना चाहता है !
लाख करो गुजारिशें लाखों दो हवाले,
बदल ही जाते हैं
आखिर बदल जाने वाले !
कुछ ऐसे भी लोग होते हैं,
जिनके मरने पे सब चैन से सोते हैं,
कुछ ऐसे भी लोग होते हैं,
जिनके मरने पे बादल भी रोते हैं !

कहने को तो बहुत बाकी है,
मगर तेरे लिए मेरी खामोशी ही काफी है !
कहते है प्यार में लोग जान तक दे देते है,
पर जो किसी को टाइम नहीं दे सकता,
वो जान क्या देगा !
ये मत सोचना कि खुदा से भी,
छुपा लोगे असलियत तुम,
वहा सबका लेखा जोखा होता है !
बड़ी अजीब होती है ये यादें,
कभी हंसा देती है कभी रुला देती है !
जब आपको कोई याद करना,
छोड़ दें तो समझ लेना की,
आपकी जगह किसी और,
खुशनसीब को नसीब हो गई है !

Sad Shayari in Hindi
अब तकलीफों की आदत सी हो गयी है,
थोड़ी बहुत पर तो पता भी नहीं चलता !
दिल तोड़ने बाले का कुछ नही जाता है,
लेकिन जिसका दिल टूटता है,
उसका सब कुछ चला जाता है !
दर्द होता है तो गजल बना लेते हैं,
सारे अश्कों को दिल में छुपा लेते है !
भुला देंगे तुम्हें थोड़ा सब्र तो करो,
तुम बेवफा हो मानने में थोड़ा वक्त तो लगेगा !
आज उसने हमसे बिछड़ने की चाहत की है,
हमने भी उनकी चाहत,
पूरी हो जाने की इबादत की है !
बहुत करीब से अनजान बनकर गुजरा है वो,
जो बहुत दूर से पहचान लिया करता था कभी !
तरस आता है मुझे अपनी मासूम सी,
पलकों पर जब भीग कर कहती है की,
अब रोया नहीं जाता यार !
प्यार किया था तुमसे सोचा करेंगे शादी,
पर हमें क्या पता था इससे पहले ही,
तुम लिख दोगे हमारी बर्बादी !

Top Sad Shayari in Hindi
ना जाने किस बात पे वो नाराज हैं हमसे,
ख्वाबों मे भी मिलता हूँ तो बात नही करती !
चेहरे पर मुस्कान है पर दिल से नहीं,
जी तो रहे हैं लेकिन सुकून से नहीं !
खो गई है सारी ख्वाहिशें इस जमाने में,
अब तो हम बस जिम्मेदारी निभाते हैं !
अब न करेंगे तुमसे कोई सवाल काफी हक,
जताने लगे थे तुमपर माफ करना यार !
जिनके पास जिंदगी में देने के लिये,
मोहब्बत के सिवा कुछ नही होता है,
उन्हें जिंदगी में दर्द के सिवा कुछ नही मिलता है !
टूट कर बिखर जाते हैं वो लोग दीवारों की तरह,
जो खुद से भी ज्यादा किसी और से मुहब्बत करते हैं !
हर एक चेहरे को जख्मों का आईना न कहो,
ये जिंदगी तो है रहमत इसे सजा न कहो !
दर्द का इलाज बस दर्द ही है,
दिल की गहराइयों में छुपा दर्द ही है !

Sad Shayari
रातें बितती हैं तन्हाई में रोकर,
ख्वाबों के दरिया में बहकर दर्द ही है !
मुझे जलाने से पहले मेरा,
दिल निकाल लेना किसी,
और की अमानत है कहीं,
साथ जल ना जाए !
चाहे वो तकलीफ कितनी भी दे,
फिर भी सकून उसी के पास मिलता है !
टूटे हुए काँच की तरह चकनाचूर हो गए
किसी को लग ना जाये. इसलिए सबसे,
दूर हो गए !
अभी जरा वक़्त हैं उसको मुझे अजमाने दो,
वो रो-रोकर पुकारेगी मुझे बस मेरा वक़्त तो आने दो !
जहर तो 1 पल में मारता है,
और तुम्हारी यादे है कि,
मुझे पल-पल मार रही है !

Sad Shayari in Hindi for Whatsapp
ए नसीब जरा एक बात तो बता,
तू सबको आज़माता है
या मुझसे ही दुश्मनी है।।
क्यूँ नहीं महसूस होती
उसे मेरी तकलीफ,
जो कहते थे,
बहुत अच्छे से जानते है तुझे “
सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।
कितना अकेला हो जाता है वो शख्स,
जिसे जानते तो बहुत लोग है, मगर समझते कोई नही.
किसी ने मूझसे पूछा कि वादों और यादों में क्या अंतर है…
मैंने कहा वादे इंसान को तोड़ता है…
और यादें इंसान को तोड़ती है..‼

Sad Shayari in Hindi
एक परिंदे जैसे आजाद
उड़ा करते थे हम
तेरे प्यार में आकर
अपने पंख ही कटवा दिए..
अपने दिल को कोसता रहता हूं,
क्यों करता हूं तेरी इतनी फिक्र
जहां भी मौका मिले,
क्यों करता हूं मैं तेरा जिक्र..
तेरी यादो को पसंद आ गयी
मेरी आँखो की नमी , हँसना चाहूँ भी तो
रुला देती है तेरी कमी ..
मेरे सब्र का ना ले इम्तेहान
मेरी खामोशी को सजा ना दे,
जो तेरे बगैर जी ना सके,
उसे जिंदगी की दुआ ना दे..
एक अजब सी जंग छिड़ी है इस तन्हाई के आलम में यारों…
आँखें कहती है कि सोने दे और दिल कहता है कि रोने दे.

Sad Shayari in Hindi
आज फिर आईना
मुझसे झूठ बोल गया!…
जख्म दिल में गहरा था
लेकिन चेहरा हंसता दिखा गया.
उन्हें पाने के चक्कर में ,
हमने सब कुछ खो दिया
उन्हें तो सब मिल गया
बस हमें ही खो दिया..
तुम्हारे खफा हो जाने के बाद कोई खुशी न रही…
तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रही
क्या कहें क्या गुजरी है…
इस दिल पर
जिंदा तो हैं पर जिन्दगी न रही..
किसी का दिल तोड़कर माफी मांगना काफी आसान है पर…
अपना दिल टूटने पर किसी को माफ करना बहुत मुश्किल है.
तुझसे मिला हुआ दर्द
दिल में छुपाए फिरता हूं!…
मोहब्बत का गम दिल में
बसाए फिरता हूं…
मैं चाहता हूँ कि
एक ऐसा हादसा हो मेरे साथ,
जिसमें भूल जाऊ वो ज़िंदगी,
जो गुज़ारी हैं तेरे साथ..
लोग प्यार दिल से नहीं चेहरे से करते हैं…
वो दिल पर नहीं सुंदरता पर मरते हैं…
हम सुन्दर नहीं पर दिल के साफ हैं…
इसीलिए बहुत कम लोग हमें पसंद करते हैं.
अर्ज़ किया है-
आँखों से आंसू रुक नहीं पाते,
जुबां से शब्द निकल नहीं पाते .
कितना वक़्त बीत गया मेरी जान,
तुम लौट कर वापिस क्यू नहीं आते…
जैसे की आपने देखना हमने उपर Best Sad Shayari in Hindi का कलेक्शन आपके लिए तैयार किया है इन Sad Shayari in Hindi को आप तब use में ला सकते हो जब आप दुखी हो किसी बात से परेशान हो या आपसे कोई बहुत प्यार करता है और आप उससे गुस्सा हो तब आप इन सैड शायरी का इस्तेमाल कर सकते हैं । अपने स्टेटस में लगाने के लिए या अपने सोशल मीडिया में शेयर करने के लिए । आप इन सैड शायरी का इस्तेमाल कर सकते हैं ।
कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Sad Shayari in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों और सोशल मिडिया पर भी शेयर जरुर करें । (धन्यवाद)
