Connect with us

Funny Shayari

Ramadan Mubarak Shayari In Hindi| रमजान मुबारक शायरी इन हिंदी

Published

on

हेलो मेरे प्यारे दोस्तों आज के इस पोस्टRamadan Mubarak Shayari In Hindi में आप का स्वागत है आज के इस पोस्ट में आप को रमज़ान से रेलेटेड शायरी मिलेगा आप अपने दोस्तों के साथ और अप्पने फैमेली के साथ शेयर कर सकते है इस रमजान के मौक़े पर दोस्तों अगर आप को हमारी यह पोस्ट पसंद आती है तो आप हमारी इस पोस्ट को शेयर जरूर करे.

Ramadan Mubarak Shayari In Hindi|रमज़ान

बे ज़ुबान को जब वो ज़बान देता है
पढ़ने को फिर वो कुरान देता है
बख्शेने पे आए जब उम्मत के गुनाहों को
तोहफ़े मैं गुनहगारों को रमज़ान देता है

चाँद से रोशन हो रमजान तुम्हारा,
इबादत से भरा हो रोज़ा तुम्हारा,
हर रोज़ा और नमाज़ कबूल हो तुम्हारी,
यही अल्लाह से है दुआ हमारी…

सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल
दुनिया के सारे ग़म तुम्हें जाए भूल
चारों तरफ फैलाओं खुशियों के गीत
इसी उम्मीद के साथ यार तुम्हे
मुबारक हो रमज़ान !

रहमतों की बारिश का महीना है दोस्तों,
ए मेरे मुल्क तुझको हो रमजान मुबारक।

रमज़ान में हो जाए सबकी मुराद पूरी मिले
सबको ढेरों खुशियां ना रहे कोई इच्छा
अधूरी आप सभी को रमज़ान मुबारक

न रहेगा ये हमेशा कुछ ही दिन का मेहमान है
रहमत से भर लो झोलियाँ
गुज़र रहा है माह-ए-रमज़ान है
रमज़ान मुबारक

चांद सी रोशन हो रमज़ान तुम्हारी, एबादत से
भरा हो रोज़ा तुमारा, हर रोज़ा और नमाज़ हो
क़बूल तुम्हारी, ये अल्लाह से है दुआ हमरी।

Ramadan Mubarak Shayari In Hindi |दुआ

चांद सी रोशन हो रमज़ान तुम्हारी, एबादत से
भरा हो रोज़ा तुमारा, हर रोज़ा और नमाज़ हो
क़बूल तुम्हारी, ये अल्लाह से है दुआ हमारी

रहमतें बरसाने वाला महीना है,
आओ आज सब खताओं की माफी मांग लें,
दर-इ-तौरबा खुला है इस महीने में
रमजान मुबारक

रमजान के महीने में सबकी खुशियाँ पूरी हो,
सबको मिले ढ़ेरों खुशियाँ, कोई ख्वाहिश न अधूरी हो.
रमजान मुबारक

रमज़ान आया है, रमज़ान आया है
रहमतों की बरकतों का महीना आया है
लूट लो नेकियाँ जितना लूट सकते हो
पूरे एक साल में ये ऑफर का महीना आया हैं

ये सुबह जितनी खूबसूरत है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर एक पल हो,
जितनी भी खुशियां आपके पास आज हैं,
उससे भी ज्यादा वो आपके पास कल हों रमजान मुबारक

चाँद से रोशन हो रमज़ान तुम्हारा
इबादत से भर जाए रोज़ा तुम्हारा
हर नमाज़ हो कबूल आपकी
बस यही दुआ है खुदा से हमारी
आप सभी को रमज़ान मुबारक

Ramadan Mubarak Shayari In Hindi |रात को नया चाँद मुबारक

रात को नया चाँद मुबारक
चाँद को चांदनी मुबारक
सितारों को बुलंदी मुबारक
और आप सब को हमारी तरफ से
रमज़ान मुबारक

हम आपके दिल में रहते है इसलिए हर दर्द सहते हैं कोई
हम से पहले विश न कर दे आपको इसलिए
सबसे पहले हैप्पी रमज़ान मुबारक कहते हैं

ऐ चाँद उनको मेरा पैगाम कहना
खुशी का दिन और हसी की हर शाम कहना
जब वो देखे बहार आकर तो उनको मेरी तरफ से
मुबारक हो रमज़ान कहना

सुबह की अजान सुनकर पैगाम भेजा है
पैगाम में सम्मान और प्यार भेजा है,
रमजान के इस पाक पर्व में,
हमने आपको प्यार भरा मुबारकबाद भेजा है। ,

रमजान का महीना आया है,
संग ये अपने बरकत लाया है,
हमेशा खुश रहो तुम कुछ ऐसे,
जैसे तुमने खुदा को पाया है।

Ramadan Mubarak Shayari In Hindi |चांद का जब दीदार हो

चांद का जब दीदार हो,
सभी अपने तुम्हारे साथ हों,
हम हमेशा मांगते हैं दुआ आपके लिए,
इस बार हमारी दुआ स्वीकार हो।

चांद निकल आया है,
प्रकाश आसमान पर छाया है ,
खुशियां धरती पर बिखरी हैं,
ऐसा रमजान का महीना आया है।

हमेशा जल्दी ही अरमान गुजर जाता है,
प्यास नहीं लगती और इफ्तार गुजर जाता है,
अल्लाह की इबादत से मन नहीं भरता है,
और देखते-ही-देखते रमजान गुजर जाता है।

चांद की रोशनी बिखर गई है आसमान में,
खुशियों का माहौल है सारे जहान में,
हर कोई अल्लाह की इबादत कर रहा है,
ऐसी बरकत छाई है रमजान में।

इस रमजान हो आपकी मुराद पूरी,
कभी न रहे कोई ख्वाहिश अधूरी,
परिवार में सभी के बीच प्यार बढ़े,
न आए कभी एक-दूसरे के बीच दूरी।

Ramadan Mubarak Shayari In Hindi |रमजान की मुबारकबाद

रमजान की मुबारकबाद,
तुम रहो हमेशा आबाद,
कभी गम न आए तुम्हारे जीवन में,
ऐसी करता हूं खुदा से मैं फरियाद।

रमजान की बेला है नमाज पढ़ते रहिए,
खुदा को हर लम्हा याद करते रहिए,
होगी हर मुराद पूरी इस समय,
बस दूसरों के लिए भी फरियाद करते रहिए।

अपनी सांसों में अल्लाह का नाम बसा लो,
उसकी इबादत को अपना काम बना लो,
दिल में सबके लिए प्यार जगा लो,
बुराई से चार कदम दूरी बना लो।

फरियादों की झोली कभी खाली नहीं जाएगी,
अल्लाह का नाम लेने से हर मुराद पूरी हो जाएगी,
पढ़ते रहिए नमाज हर दिन,
हर सांस में खुशियां रम जाएगी।

ईद का चांद मुबारक हो,
रमजान मुबारक हो,
कभी आपकी आंखें न रोए,
जीवन में इतनी खुशियां हो।

फिर से रमजान का दिन आ गया है,
खुशियां मना,ओ रमजान की मुबारकबाद दो,
क्योंकि खुदा आपके घर आ गया है।

रमजान का पवित्र पर्व है,
हमें आप पर बहुत गर्व है।
रमजान मुबारक हो!

ए-चांद उनको मेरा पैगाम देना,
उनके हिस्से का गम मेरे नाम कर देना,
उन्हें सुख समृद्धि से तोल देना,
मेरी तरफ से रमजान मुबारक कह देना।

Ramadan Mubarak Shayari In Hindi |बरक़त

सुबह-शाम चेहरे पर हो मुस्कान,
हर कोई करे आपका सम्मान,
खुदा की भी बन जाएं आप जान,
हो इतनी बरकत इस रमजान।

घर से बाहर आकर देख हर तरफ खुशियां छाईं हैं,
इस साल फिर से रमजान की बेला आई है।

सुबह की अजान सुनकर खुदा तेरा नाम लेता हूं,
तू ही मेरी दुनिया-जहान है सबसे कहता हूं।

चांद को चांदनी मुबारक हो,
फूलों को खुशबू मुबारक हो,
परिंदों को आसमान मुबारक हो,
आपको रमजान का महीना मुबारक हो।

कभी इफ्तार का इंतजार नहीं रहता है,
हर दम मन अल्लाह-अल्लाह कहता है,
रमजान एक ऐसा पावन महीना है,
खुदा हर किसी की दुआ कबूलता है।

सितारों ने चांद को सलाम भेजा है,
हमने बुजुर्गों को सम्मान भेजा है,
किसी को भूले नहीं इस अवसर पर,
आपको भी रमजान मुबारक संदेश भेजा है।

Ramadan Mubarak Shayari In Hindi |जन्नत नसीब हो

तुम्हें जीते जी जन्नत नसीब हो,
हमेशा तुम अपनों के करीब रहो,
तुम्हारे सभी सपने पूरा हों,
इतनी ताकत मेरी दुआओं में हो।

अल्लाह तुम पर मेहरबान हो,
तुम्हारा हर काम आसान हो,
जीवन में हरदम रोशनी आए तुम्हारी,
ऐसा ही तुम्हारा पूरा साल और रमजान हो।

तेरा घर ही मक्का-मदीना बन जाए,
तू खुदा का सबसे पाक इंसान कहलाए,
कुछ इस तरह का चमत्कार इस साल रमजान दिखाए।

तेरा कर्म बदल जाएगा,
जब तू अल्लाह के घर आएगा,
मन शांत हो जाएगा,
जब तू इफ्तार खाएगा ।

आ गया वो दिन जिसका सबको था इंतजार,
पहन लो नए कपड़े और हो जाओ तैयार,
रमजान की बहुत-बहुत मुबारकबाद यार।

Ramadan Mubarak Shayari In Hindi |रमजान का महीना

खुदा गूंगे को जुबान देता है,
पढ़ने को कुरान देता है,
गुनाहों की माफी के लिए,
रमजान का महीना देता है।

उसके साये में बहुत शांति मिलती है,
मुरझाई कलियां भी फिर से खिलती है,
वो खुदा भी तुझे अपना बना ले,
ऐसी मेरी जुबां से दुआ निकलती है।

हर वक्त उनके धुन में रहता हूं,
अल्लाह-अल्लाह कहता रहता हूं,
तुम और तुम्हारा परिवार खुश रहे,
ये मैं अपने हर नमाज में कहता हूं।

तोहफे में तुम्हें खुशियां मिले,
तुम्हारे आंगन में फूल खिले,
अच्छी हो हर फसल तेरी,
खुदा से ऐसी बरकत मिले।

जितना काजी को कुरान से होता है,
शिक्षक को अपने ज्ञान से होता है,
उतना ही लगाव हमें आपसे है,
आपके बिना पूरा हमारा रमजान नहीं होता है।

उसके नाम से अधूरे काम पूरे हो जाएंगे,
पुकार कर तो देखो अल्लाह खुद आएंगे,
उनकी निगाहें भक्तों पर रहती है हमेशा,
आकर वो आपके घर खाना भी खाएंगे।

Ramadan Mubarak Shayari In Hindi |रमजान की बधाई

जब आसमान पर चांद आया,
तब सारा जग खुशियों से जगमगाया,
वह दिन बाद में रमजान कहलाया।
रमजान मुबारक हो!

हर घर हो रही है इफ्तार की तैयारी,
रास्ते पर निकली है खुशियों की सवारी,
बैर मिटा दो इस रमजान सबसे,
बना लो उन्हें भी अपनी खुशियों की सवारी।

अपनों को खुश रखना,
किसी को दुख न देना,
खुद को खुदा में खो देना,
घर वालों को मेरी तरफ से रमजान की बधाई देना।

रमजान का पवित्र पर्व आया है,
जीवन में फिर खुशियां लाया है,
हमने इस रमजान की शायरी से,
आपको अपने घर बुलाया है।

तुम्हारा रोजा खाली न जाए,
हर दुआ कबूल हो जाए,
जो भी चाहो तुम,
वो तुम्हारे पास आ जाए।

चांद रोशन करे रमजान तुम्हारा,
खुशियों से जगमगाए जीवन तुम्हारा,
यही है खुदा से फरियाद हमारी,
पूरी हो हर आरजू तुम्हारी।
रमजान मुबारक हो!

Ramadan Mubarak Shayari In Hindi |तुम्हारी हर नमाज कबूल हो,

तुम्हारी हर नमाज कबूल हो,
कोई भी बातें फिजूल न हो,
जो भी मांगो तुम खुदा से,
वो सब कबूल हो।

खुदा से यही दुआ है हमारी,
पूरी हो हर ख्वाहिश तुम्हारी,
कभी अधूरा न हो कोई काम,
हर काम में हो खुदा की भागीदारी।

सदा चेहरे पर हो मुस्कान,
अपनों को हो तुम पर अभिमान,
हो इतनी तरक्की तुम्हारी,
कि सबको हो तुम्हारी पहचान।

अल्लाह आपके परिवार पर रहमत बरसाए,
आपका पूरा परिवार हमेशा मुस्कुराए।
रमजान मुबारक हो!

खुशियों का गीत गाओ,
रमजान आया त्योहार मनाओ,
अपनों को खाने पर बुलाओ,
आप भी हमारे घर आओ।

Ramadan Mubarak Shayari In Hindi |मुबारक हो रमजान

मुबारक हो रमजान,
खुशियां मना रहा जहान,
अब न बनो हमसे अनजान,
एक गलती माफ कर दो भाईजान।

चांद आसमान में आ गया है,
हर तरफ प्रकाश छा गया है,
त्योहार की तैयारी कर लो,
रमजान का महीना आ गया है।

खुदा दस्तक दे तुम्हारे घर में,
अल्लाह की रहमत हो तुम्हारे घर में,
जिसे पूरी दुनिया ढूंढती है,
उस खुदा का निवास हो तुम्हारे घर में।

हमेशा सलामत रहे तुम्हारा परिवार, ऐसी दुआ है हमारी,
कभी मुसीबत न आए, ऐसी जिंदगानी हो तुम्हारी।
रमजान मुबारक हो!

Ramadan Mubarak Shayari In Hindi |खुदा से दिल लगा लो

खुदा से दिल लगा लो, कभी टूटेगा नहीं,
कभी भी खुदा तुमसे रूठेगा नहीं।

हर लम्हा खुदा तेरी फिक्र करता है,
क्योंकि, तू अपनी हर बात में उसका जिक्र करता है,
तुझ जैसे खुदा को मानने वाले के लिए ही,
हर साल रमजान का महीना आता है।

तेरा जीवन कामिल हो जाएगा,
जब तू खुदा को अपनाएगा,
हर रोडा तेरे पास आने से पहले,
राह पर ही थम जाएगा।

Ramadan Mubarak Shayari In Hindi|दुआओं में याद रखना

ए-खुदा मेरी दुआ कबूल कर ले,
इस रमजान यार की झोली भर दे,
उसके राह में जितने भी कांटे हों,
उन सबको फूल बना दे।

चांद सूर्य ये तारे
आए है कहने तुमको सारे
रमजान में मांगो रोजे की दुआ
और समझों हर सपना पूरा हुआ
रमजान मुबारक हो !!

रहमतों की है ये रात
नमाज का रखना साथ
मना लेना
अल्लाह से हर बात
दुआओं में याद रखना
मुबारक हो आपकों शब ए बारात

Ramadan Mubarak Shayari In Hindi |इबादत

या अल्लाह
हम रमजान का
हक तो अदा
नही कर सके
फिर भी तू
हमारी टूटी फूटी
इबादत कबूल कर दे !!

वों चांद का चमकना
वों मसजिदों का सजना
वों मोमडिनों की धूम
रमजान इज कमिंग सून

साफ़ सुथरे रहो
क्योंकि इस्लाम साफ़ सुथरा
धर्म हैं
रमजान मुबारक हो !!

आप इबादत के लम्हों में अपना एक काम करना
प्रत्येक सेहरी से पहले, हर नमाज के बाद
अपनी इफ्तार के पहले एवं रोजा के बाद,
सिर्फ अपनी दुआ के कुछ अल्फाज दोस्त के नाम करना
आपको और आपके परिवार को रमजान मुबारक हो

रमजान की आमद है,
रहमत बरसाने वाला रमजान हैं,
आओ आज सब खता माफ़ की लेकिन
डर ऐ तरुबा खुदा है रमजान में

आज के दिन क्या घटा छाई है
चारों ओर खुशियों की फिज़ा छाई है
हर कोई कर रहा है सजदा खुदा को
तुम भी कर लो रमजान का महीना है
Happy Ramadan !

Ramadan Mubarak Shayari In Hindi|रमजान मुबारक

किसी का ईमान कभी रोशन ना होता
आगोश में मुसलमान के अगर कुरान न होता
दुनिया ना समझ पाती कभी भूख और प्यास की कीमत
अगर 12 महीनों मे 1 रमजान ना होता
रमजान मुबारक !

कोई इतना चाहे तुम्हे तो बताना
कोई तुम्हारी फिकर करे तो बताना
रमजान मुबारक हो हर कोई कह लेगा
कोई हमारे अंदाज में कहे तो बताना

सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत
इसी उम्मीद के साथ आपको मुबारक हो रमजान

आसमान पे नया चांद है आया
सारा आलम खुशी से जगमगाया
हो रही है Sehar-O-Iftar की तैयारी
सज रही हैं दुआओं की सवारी
पूरे हो आपके हर दिल के अरमान
मुबारक हो आप सब को प्यारा रमजान

चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा
इबादत से भरा हो रोज़ा तुम्हारा
हर रोज़ा और नमाज़ कबूल हो तुम्हारी
यही अल्लाह से है दुआ हमारी

Ramadan Mubarak Shayari In Hindi | नया चांद मुबारक

रात को नया चांद मुबारक
चांद को चांदनी मुबारक
फलक को सितारे मुबारक
सितारों को बुलंदी मुबारक
और आपको हमारी तरफ से
रमजान मुबारक 2024

चांद से रौशन हो Ramzan तुम्हारा
इबादत से भर जाए Roza तुम्हारा,
हर नमाज़ हो कबूल तुम्‍हारी
बस यही दुआ है खुदा से हमारी,
आप सभी को Ramzan Mubarak

रमज़ान का चांद देखा,
रोज़े की दुआ मांगी,
रौशन सितारा देखा,
आप की ख़ैरियत की दुआ मांगी,
रामादान मुबारक!

खुशियां नसीब हो जन्नत नसीब हो
तू चाहे जिसे वो तेरे करीब हो
कुछ इस तरह हो करम अल्लाह का
मक्का और मदीना की जियारत नसीब हो
आप सभी को रमजान मुबारक!

ये सुबह जितनी खूबसूरत है
उतना ही खूबसूरत आपका हर एक पल हो,
जितनी भी खुशियां आपके पास आज हैं
उससे भी ज्यादा वो आपके पास कल हों
माह-ए-रमजान मुबारक…

Ramadan Mubarak Shayari In Hindi|अल्लाह को करना है राजी

ऐ माह-ए-रमजान आहिस्ता चल,
अभी काफी कर्ज चुकाना है,
अल्लाह को करना है राजी,
और गुनाहों को मिटाना है।
ख्वाबों को लिखना है और
रब को मनाना है।
रमजान 2024 मुबारक !

हम आपके दिल में रहते हैं
इसलिए हर दर्द सहते हैं,
कोई हमसे पहले विश न करे
करे आपको इसलिए सबसे पहले
रमज़ान मुबारक कहते हैं

रमज़ान आया है, रमज़ान आया है
रहमतों की बरकतों का महीना आया है
लूट लो नेकियाँ जितना लूट सकते हो
पूरे एक साल में ये ऑफर का महीना आया हैं।

रमजान लेकर आया है
दुआओं की झोली में, खुदा के अल्फाज़
दिल से अल्लाह को याद करो
और पढ़ते रहिए नमाज़
रमज़ान की दिली मुबारकबाद

Ramadan Mubarak Shayari In Hindi |मुबारक हो

मुबारक हो आपको खुदा की दी यह जिंदगी
खुशियों से भरी रहे आपको यह जिंदगी
गम का साया कभी आप पर न आए
दुआ है यह हमारी आप सदा यूं ही मुस्कुराएं
रमजान मुबारक !

कितनी जल्दी ये अरमान गुजर जाता है
प्यास लगती नहीं इफ्तार गुजर जाता है
हम सब गुनहगारों की मगफिरत करे अल्लाह
इबादत होती नहीं और रमज़ान गुज़र जाता है

रमजान की आमद है
रहमतें बरसाने वाला महीना है
आओ आज सब खताओं की माफी मांग लें
दर-इ-तौरबा खुला है इस महीने में
मुबारक हो आपको खुदा की दी यह जिंदगी,
खुशियों, भरी रहे आपकी यह जिंदगी
गम का साया कभी आप पर न आए, दुआ है यह हमारी आप सदा यूं ही मुस्कुराएं
रमजान मुबारक!

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,

सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है।

मुबारक हो आपको रमाजान का महीना,

ये पैगाम हमनें सिर्फ आपको भेजा है।

Happy Ramadan

सुबह की अजान सुनकर पैगाम भेजा है
पैगाम में सम्मान और प्यार भेजा है,
रमजान के इस पाक पर्व में,
हमने आपको प्यार भरा मुबारकबाद भेजा है।

इस रमजान के महीने सबके साथ खुशियां बांटें और सारे गिले-शिकवे भुलाते हुए लोगों को गले लगाकर रमजान की बधाइयां दें। इसके लिए आप लेख में दी गई Ramadan Mubarak Shayari In Hindi की सहायता ले सकते हैं। इन्हें आप अपने दोस्तों को भेजने के साथ ही स्टेटस के रूप में लगा सकते हैं। हम दुआ करते हैं कि इस रमजान के महीने में आपके जीवन में खूब खुशियां आएं। अगर आप ऐसी ही और बेहतरीन शायरियां पढ़ना चाहते हैं, तो Amazing Shayari से जुड़े रहें।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts