More Shayari
Nafrat Shayari in Hindi | नफरत शायरी हिंदी में
हम आज इस पोस्ट में लाये हैं Nafrat Shayari in Hindi जो आपको बहुत पसंद आने वाले हैं इस पोस्ट में अनेक प्रकार के नफरत शायरी हैं जिनको आप अपने दोस्तों तथा सोशल मिडिया पर शेयर कर सकते हैं ।
Nafrat Shayari in Hindi : जब कोई इंसान किसी का दिल तोड़ देता है या फिर एक दुसरे से झूट बोलता है कई वजह हो सकती हैं नफरत करने की जैसे couple शुरू-शुरू में एक दुसरे से बहुत प्यार करते हैं लेकिन धीरे-धीरे एक दुसरे से लड़ाई झगड़ा होने लगता है फिर वह एक दुसरे से नफरत करने लगते हैं प्यार नफरत में बदल जाता है ।

Nafrat Shayari in Hindi|नफरत की शायरी हिंदी में
जरूरत है मुझे नये नफरत करने वालों की
पुराने तो अब मुझे चाहने लगे है !!
मोहब्बत सच्ची हो तो कभी नफरत नहीं होती है,
अगर नफरत होती है तो मोहब्बत सच्ची नहीं होती है !
हमें बरबाद करना है तो हमसे प्यार करो
नफरत करोगे तो खुद बरबाद हो जाओगे
तेरी नफरत को मैने प्यार समझ कर अपनाया है,
प्यार से ही नफरत खत्म होता है,
तूने ही तो समझाया है !!
कत्ल तो लाजिम है इस बेवफा शहर में,
जिसे देखो दिल में नफरत लिये फिरता है !!
नफरत की आग जो तुमने,
इस दिल में लगाई है,
तुमसे ही नही मोहब्बत,
से भी हमें शिकायत हुई है !
मैं काबिले नफरत हूँ तो छोड़ दे मुझको,
तू मुझसे यूँ दिखावे की मोहब्बत न किया कर !!
तेरी बेवफाई में ना नफरत हुई,
और ना ही इश्क खत्म हुआ !!
मैं काबिले नफरत हूँ तो छोड़ दे मुझको,
तू मुझसे यूँ दिखावे की मोहब्बत न किया कर !!
तेरी बेवफाई में ना नफरत हुई,
और ना ही इश्क खत्म हुआ !!

Nafrat Shayari in Hindi Status
खुदा सलामत रखना उन्हें,
जो हमसे नफरत करते हैं,
प्यार न सही नफरत ही सही कुछ तो है,
जो वो सिर्फ हमसे करते हैं !
मुझसे नफरत करने वाले भी,
कमाल का हुनर रखते हैं,
मुझे देखना तक नहीं चाहते,
लेकिन नजर मुझपर ही रखते हैं !!
ना मेरा प्यार कम हुआ न उनकी नफरत,
अपना अपना फर्ज था दोनों अदा कर गये !
उसने मुझ से नफरत मरते दम तक,
करने की कसम खा ली है,
और मैंने भी उसे प्यार मरते दम तक,
करने की कसम खा ली है !!
वो नफरतें पाले रहे हम प्यार निभाते रहे,
लो ये जिंदगी भी कट गयी खाली हाथ सी !
उसने मुझ से नफरत मरते दम तक,
करने की कसम खा ली है,
और मैंने भी उसे प्यार मरते दम तक,
करने की कसम खा ली है !!
वो नफरतें पाले रहे हम प्यार निभाते रहे,
लो ये जिंदगी भी कट गयी खाली हाथ सी !

Nafrat Shayari in Hindi for Girlfriend
तुम उसे नफरत से क्या डराओगे,
जिसे मोहब्बत से ज्यादा नफरत ही मिली हो !
कभी उसने भी हमे चाहत का पैगाम लिखा था,
सब कुछ उसने अपना हमारे नाम लिखा था,
सुना है आज उसे हमारे जिक्र से भी नफरत है,
जिसने कभी अपने दिल पर हमारा नाम लिखा था !
दिल है की मानता नहीं,
नफरत करने की बजाय प्यार,
करने की वजह ढूंढ़ता रहता है !
नफरत के बाजार में जिने का अलग ही मजा हैं,
लोग रुलाना नहीं छोड़ते और हम हँसना नहीं छोड़ते !

तेरे हर एक अक्स से नफरत होने लगी,
कुछ इस कदर हमे खुद से मोहब्बत होने लगी !
नहीं हो तुम हिस्सा अब मेरी हसरत के
तुम काबिल हो तो सिर्फ नफरत के !
जमाना वो भी था जब तुम खास थे,
जमाना ये भी है के तेरा जिक्र तक नहीं !
मोहब्बत करो तो हद से ज्यादा,
और नफरत करो तो उससे भी ज्यादा !

Nafrat Shayari in Hindi for Boyfriend
जो हमारी नफरत के भी लायक नहीं थे,
हम उन्ही से बेशुमार प्यार कर बैठे !
नफरतों का सिलसिला जारी है,
लगता है दूर जाने की त्यारी है,
दिल तो पहले दे चुके हैं हम,
लगता है अब जान देने की बारी है !
तेरी नफरत में वो दम कहाँ,
जो मेरी चाहत को कम करे !!
लेकर के मेरा नाम वो मुझे कोसता है,
नफरत ही सही पर वो मुझे सोचता तो है !
मैं काबिले नफरत हूँ तो छोड़ दे मुझे,
तू मुझसे यूँ दिखावे की मोहब्बत ना किया कर !
हाँ मुझे रस्म ए मोहब्बत का सलीका ही नहीं,
जा किसी और का होने की इजाजत है तुझे !
वो वक्त गुजर गया जब मुझे तेरी आरजू थी,
अब तू खुदा भी बन जाए,
तो मैं सजदा न करूँ !!
मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है,
कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है,
बिक जाता है हर रिश्ता दुनियां में,
सिर्फ दोस्ती का यहा नाँट पर सेल है !!
इतनी नफरत है उसे मेरी मोहब्बत से,
उसने अपने हाथ जला लिए,
मेरी तकदीर मिटाने के लिए !!

Nafrat Shayari in Hindi mohabbat
जब नफरत करते करते थक जाओ,
तो प्यार को भी एक मौका दे देना।
हमने तो नफरतों से ही सुर्खियाँ बटोर ली जनाब,
सोचो अगर महोब्बत कर लेते तो क्या होता।
हम को तहज़ीब सिखाती है मुहब्बत करना,
और दुनिया हमें नफ़रत पे लगा देती है।
ना मोहब्बतें सँभाली गई ना नफ़रतें पाली गई,
है बड़ा अफ़सोस उस जिंदगी का जो तेरे पीछे ख़ाली गई।
भरोसा कोई एक तोड़ता है और
नफ़रत सबसे होने लगती है।
वो तो मोहब्बत करने से फुर्सत नही मिली हमे,
वरना हम कर के बताते नफरत किसे कहते हैं।
इसी हथियार से फतेह करूंगा अपने किरदार से फतेह करूंगा,
तुम लड़ो जंग मुझसे नफरत की मैं तुम्हें प्यार से फतेह करूंगा।
प्यार का तो पता नहीं मगर
नफरत बहुत लोग करते हैं मुझसे।

Nafrat Shayari in Hindi
नफरत भी हम औकात देख कर करते हैं,
मोहब्बत की तो बात ही कुछ और है।
नफ़रतों के शहर में चालाकियों के डेरे हैं,
यहां वो लोग रहते हैं जो तेरे मुँह पर तेरे है मेरे मुँह पर मेरे हैं।
मैं खुश हूं कि उसकी नफ़रत का अकेला वारिस हू,
मोहब्बत तो उनको बहुत से लोगों से है।
नफरत ही नहीं दुनिया में दर्द का सबब,
मोहब्बत भी बड़ी तकलीफ़ देती है।
बीच रस्ते में मुझे छोड़ कर जाने वाले,
मुझको नफ़रत है तेरे शहर की हर गाड़ी से।
रिश्तें कभी भी कुदरती मौत नहीं मरते इनको हमेशा,
इंसान कत्ल करता है नफ़रत से नज़र अंदाजी से गलत फहमी से।

Khud se Nafrat Shayari in Hindi
भरोसा कोई एक तोड़ता है,
नफ़रत सबसे होने लगती है।
उसको नफरत थी बेवफाओ से,
कैसे खुद से निभा रही होंगी।
कोई पूछे आप से अगर मेरी कहानी,
तो कहना नफ़रत के लायक़ भी नही था।
हमारा ज़िक्र छोड़ो हम ऐसे लोग हैं कि जिन्हे,
नफरत कुछ नहीं करती मोहब्बत मार देती है।
मोहब्बत का तो पता नहीं,
नफरत बहुत लोग करते है मुझसे।
नफ़रत का दोर चल रहा है जनाब
मौहबत कि उम्मीद ना करें।
मतलबी जमाना है नफरतों का कहर है,
ये दुनिया दिखाती शहद है पिलाती जहर है।

Nafrat Shayari in Hindi|Nafrat Bhari
नफरत कमाना भी इस दुनिया में आसान नहीं,
लोगों की आंखों में खटकने के लिए भी कुछ खूबियां होनी चाहिए।
नफरतों के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रखी है जनाब ने,
तभी आजकल कुछ जायदा बदले बदले लग रहे जनाब।
मुझे अच्छे लगते है वो लोग जो मुझसे नफ़रत करते है
क्योंकि,
अब हर कोई प्यार से देखेगा तो नज़र नहीं लग जाएगी मुझे।
बहुत मुश्किल से निकाला हैं ख़ुद को उन लोगों की ज़िंदगी से,
जो हमारे लिए प्यार और उनके लिए हम नफ़रत के पात्र थे।
तरस रहे हैं वो हमारी मुहब्बत के लिए,
जिनसे नफरत भी अब हमे गवारा नहीं।
उडा दो हवा मैं सारी रंजिशें यारो,
दो पल की जिंदगी है कब तक नफरत करोगे।
अब मैं नफरत करूं तुझसे,
तू उस लायक भी नहीं है।

Pyar se Nafrat Shayari in Hindi
हमको नहीं कुबूल तीसरा कोई,
आप नफ़रत भी करे तो हमसे करे।
मोहब्बत है तुझसे आज भी दीदार किए थे तुझसे,
यू नही होगी नफरत तेरे एक नजर अंदाज कर दीए जाने से।
हम तो उनको भी दुआ देते हैं,
जिनको हमारे नाम से भी नफरत है।
कुछ इस अदा से निभाना है किरदार मिरा मुझको,
जिन्हें मोहब्बत न हो मुझसे, वो नफरत भी न कर सकें।
तेरी नफरत बता रही है ,
मेरी मोहब्बत गजब की थी।
हम भी क्या लोग हैं नफरत के शजर बो बो कर,
आसमानों से मोहब्बत की झड़ी मांगते हैं।
जितना हो सके मुझे देखो नफ़रत की नज़र से,
नज़र तो आखिर नज़र है मोहब्बत पर रुकेगी।

Nafrat Shayari in Hindi 2 Line
हमारे क़िरदार की भी अलग पहचान है जनाब,
हम वो हैं जिन्हें नफ़रत करने वाले भी गौर से देखते हैं।
दिलों में गर पली बेजा कोई हसरत़ नहीं होती,
हम इंसानों को इंसानों से यूं नफ़रत नहीं होती।
अपने गुज़रे हुए अयाम से नफ़रत है मुझे,
अपनी बेकार तमन्नाओं पर शर्मिंदा हूँ मैं।
तुमसे अब कुछ रिश्ता ऐसा है,
ना नफरत है, ना इश्क़ पहले जैसा है।
नफरतों में ही दर्द हो ये जरूरी तो नहीं,
कुछ मोहब्बतें भी कमाल कर जाती हैं।
प्यार ही करना सीखना है नफरत की कोई जगा नहीं,
तू ही है इस दिल में किसी और के लिए नहीं समझेंगे।
उसने तो बस इतना कहा तेरी जुल्फों का फैन हूँ,
और मैनें भी नफ़रत की हद पार कर दी।

Nafrat Shayari in Hindi|नफरत शायरी
मुझसे नफ़रत करनी है तो होश से करना,
ज़रा भी चुके तो तो मोहब्बत हो जाएगी
नफरत हो जाएगी तुझे खुद से,
अगर में तेरे ही अंदाज़ में बात करूँ।
मैं क़ाबिल-ए-नफ़रत हूँ तो छोड़ दो मुझको,
यूं मुझसे दिखावे की मोहब्बत ना किया करो।
मैं खुश हूँ क्योंकि उसके नफ़रत का अकेला वारिस हूँ,
मैं वरना मोहब्बत तो उसे कई लोगों से है।
नफरत, जख्म गिले और सिकवे,
अब इन सबने उसको भुला दिया।
कुछ वक्त के लिए मेरी नज़र उधार ले तू,
फिर देख मुझे कितनी नफ़रत है तुझसे।

Nafrat Shayari in Hindi Whatsapp
मैं कभी प्यार में नफ़रत तो,
कभी नफ़रत में प्यार ढूंढता हूं।
मैं वो हूं जो कभी अपनों में भी ग़ैर,
तो कभी गैरों में भी अपनों को ढूंढता हूं।
बेवफा लोगो को हमसे बहतर कौन जानेगा,
हम तो वो दिवाने है जिन्हे किसी की नफरत से भी प्यार था
नहीं कोई अहल-ए- जिगर ऐसा जो खरीद पाए मिजाज़ मेरा,
मोहब्बत और नफरत दोनों में बेमिसाल हूं मैं।
यह तो नसीब का खेल है,कोई नफरत कर के भी प्यार पाता है और कोई बेशुमार प्यार कर भी धोखा पाता है।
एक नफरत ही है जिसे दुनिया चंद लम्हों में जान लेती है,
वरना चाहत का यकीन दिलाने में तो ज़िन्दगी बीत जाती है।

Nafrat Shayari in Hindi|प्यार से नफरत
नफ़रत सारे ज़माने की मेरे लिए के मोहब्बत मिले तो तू ले जाना,
सफ़र तेरे हिस्से का मैं करता हूं जो मंज़िल मिले तो तू ले जाना।
तेरी नफरत में वो दम कहाँ,
जो मेरी चाहत को कम कर दे।
हक़ से दो तो तुम्हारी नफरत भी कबूल हमें,
खैरात में तो हम तुम्हारी मोहब्बत भी न लें।

Latest Nafrat Shayari in Hindi
नफरत करना सबके बस की बात नहीं जनाब,
जिन्दगी भर तो छोड़ो, नफरत करनी तो पल भर भी, आसान नहीं..!!
दिल है की मानता नहीं,
नफरत करने की बजाय प्यार करने की वजह ढूंढ़ता रहता है..!!
मोहब्बत करने से फ़ुरसत नहीं मिली दोस्तों,
वरना हम करके बताते नफरत किसको कहते हैं.. !!
एक पल तो घायल दिल कहता है की नफरत कर,
दूसरे ही पल कमजोर दिल कहता है की प्यार कर.. !!
नफरत करनी हर किसी को नहीं आती,
ये तो बस प्यार में जख्मी लोगों का काम है.. !!
जो हमारी नफरत के भी लायक नहीं थे,
हम उन्ही से बेशुमार प्यार कर बैठे..!!
फिर कहीं से नफरत के सिक्के मिलेंगे,
ये हथेली आज फिर खुजला रही है..!!
कैसे करें नफरत उससे हम जिससे हमने मरते दम तक,
मोहब्बत करने का वादा किया है..!!

Nafrat Shayari in Hindi Sms
एक रिश्ते को जोड़ने के लिए कईं रिश्तों को दूर कर बैठा,
उसकी मोहब्बत पाने के लिए खुद से ही नफरत कर, बैठा..!!
उसकी नफरत का जहर इतना चढ़ गया है ,
की अब किसी की भी मोहब्बत का स्वाद नहीं चढ़ता..!!
उनकी इतनी नफरत ने ही हमें उनका दीवाना बना रखा है,
अगर उन्होंने मोहब्बत हमसे कर ली तो हमारा क्या हाल होगा..!!
नफरत की आग फैलाने में तो चंद पल ही लगते हैं,
मगर मोहब्बत का फूल खिलाने के लिए पूरी जिन्दगी, बीत जाती है ..!!
मोहब्बत के बदले नफरत मिले तो कोई गम नहीं,
क्योंकि मोहब्बत को पाने के लिए यहाँ लोग भी कम नहीं..!!
नफरत मत करना मुझसे, बुरा लगेगा,
बस एक बार प्यार से कह देना, अब तेरी जरूरत नहीं..!!

ना मेरा प्यार कम हुआ, ना उनकी नफरत,
अपना अपना फर्ज था, दोनों अदा कर गये..!!
मुझे नफ़रत सी हो गयी है अपनी जिन्दगी से
और तू ज्यादा खुश ना हो, क्योंकि तू ही मेरी जिन्दगी है..!!
मैं काबिले नफरत हूँ, तो छोड़ दे मुझको,
तू मुझसे यूँ दिखावे की मोहब्बत न किया कर..!!
जरूरत है मुझे नये नफरत करने वालों की,
पुराने तो अब मुझे चाहने लगे है ..!!
मोहब्बत सच्ची हो तो कभी नफरत नहीं होती है,
अगर नफरत होती है तो मोहब्बत सच्ची नहीं होती है..!!
हमें बरबाद करना है तो हमसे प्यार करो,
नफरत करोगे तो खुद बरबाद हो जाओगे..!!
तेरी नफरत को मैने प्यार समझ कर अपनाया है,
प्यार से ही नफरत खत्म होता है,
तूने ही तो समझाया है..!!
नफरत की आग जो तुमने,
इस दिल में लगाई है,
तुमसे ही नही मोहब्बत,
से भी हमें शिकायत हुई है..!!

Nafrat Shayari in Hindi Fb
तेरी बेवफाई में ना नफरत हुई,
और ना ही इश्क खत्म हुआ..!!
कोई तो हाल-ए-दिल अपना भी समझेगा,
हर शख्स को नफरत हो जरूरी तो नहीं..!!
खुदा सलामत रखना उन्हें,
जो हमसे नफरत करते हैं,
प्यार न सही नफरत ही सही कुछ तो है,
जो वो सिर्फ हमसे करते हैं..!!
मुझसे नफरत करने वाले भी,
कमाल का हुनर रखते हैं,
मुझे देखना तक नहीं चाहते,
लेकिन नजर मुझपर ही रखते हैं..!!
तुम उसे नफरत से क्या डराओगे,
जिसे मोहब्बत से ज्यादा नफरत ही मिली हो..!!
नफरत के बाजार में जिने का अलग ही मजा हैं,
लोग रुलाना नहीं छोड़ते और हम हँसना नहीं छोड़ते..!!
नहीं हो तुम हिस्सा अब मेरी हसरत के,
तुम काबिल हो तो सिर्फ नफरत के..!!
तेरी नफरत में वो दम कहाँ,
जो मेरी चाहत को कम करे..!!

Best Nafrat Shayari in Hindi
लेकर के मेरा नाम वो मुझे कोसता है,
नफरत ही सही पर वो मुझे सोचता तो है..!!
कभी उसने भी हमें चाहत का पैगाम लिखा था
सब कुछ उसने अपना हमारे नाम लिखा था
सुना है आज उनको हमारे जिक्र से भी नफ़रत है
जिसने कभी अपने दिल पर हमारा नाम लिखा था
चला जाऊँगा मैं धुंध के बादल की तरह,
देखते रह जाओगे मुझे पागल की तरह,
जब करते हो मुझसे इतनी नफरत तो क्यों,
सजाते हो आँखो में मुझे काजल की तरह।
मुझ से नफरत की अजब राह निकाली उसने,
हसता हुआ मेरा दिल कर दिया खाली उसने,
मेरे घर की रिवायत से वो खूब था वाकिफ,
जुदाई मांग ली बन के सवाली उसने।
दिल पर न मेरे यूँ वार कीजिये,
छोड़ो ये नफरत थोड़ा प्यार कीजिये,
तड़पते हैं जिस कदर तेरे प्यार में हम,
कभी खुद को भी उस कदर बेकरार कीजिये।
कोई तो वजह होगी,
बेवजह कोई नफरत नहीं करता,
हम तो उनके दिल की समझते है
वो हमें समझने की कोशिश नही करता.

Nafrat Shayari in Hindi|नफरत शायरी
ऐ दोस्तों, नफरतों को पाल कर
उसमे चिंगारी मत लगाओ,
खुदा ने तुमको क्या नहीं दिया,
कुछ अपना भी दिमाग लगाओ.
तेरी नफरत ने ये क्या सिला दिया मुझे,
ज़हर गम-ए-जुदाई का पीला दिया मुझे।
झूठी नफ़रत को जताना छोड़ दे,
भिगो के ख़त मेरे जलाना छोड़ दे.
दिल पर न मेरे यूँ वार कीजिये,
छोड़ो ये नफ़रत थोड़ा प्यार कीजिये,
तड़पते है जिस कदर तेरे प्यार में हम
कभी खुद को भी उस कदर बेकरार कीजिये।
नफरत हो दिल में,
तो मिलने का मजा नहीं आता हैं,
वो आज भी मिलता है
पर दिल कहीं और छोड़ आता है.
दिल में नफरतें पले तो क्या कीजिए,
वो बीमार होता है उसे सिर्फ़ प्यार दीजिये।

Nafrat Shayari in Hindi
नफरत कर इंसान खुद को जलाता है,
दिखावे की हंसी चेहरे पर दिखाता है.
मोहब्बत सच्ची हो तो कभी नफरत नहीं होती है.
अगर नफरत होती है तो मोहब्बत सच्ची नहीं होती है.
खुदा सलामत रखना उन्हें,
जो हमसे नफरत करते हैं,
प्यार न सही नफरत ही सही,
कुछ तो है जो वो सिर्फ हमसे करते हैं।
ईमानदारी को छोड़ते ही हम,
नफरत को कबूल कर बैठे,
जैसे ही छोड़ा साथ मोहब्बत ने
हम शराफत भूल बैठे।
हकीकत इंसान का इंसान को पता हो जाए,
तो हर इंसान को हर इंसान से नफरत हो जाए.
एक नफरत ही है
जिसे दुनिया चंद लम्हों में जान लेती हैं,
वरना चाहत का यकीन दिलाने में
पूरी जिदंगी बीत जाती है.
तेरे नफरत को मैंने
प्यार समझकर अपनाया हैं,
प्यार से ही नफरत खत्म होता है,
तूने ही तो समझाया है.

Behad Nafrat Status in Hindi
किसी के दिल को नफरत से भर दे,
ऐ खुदा किसी को ऐसी मोहब्बत न दे.
पेश आने लगे है नफरत से,
भर गया उनका दिल मोहब्बत से.
कोई गुस्सा हो तुम्हारी भलाई के लिए,
समझ लेना उसके दिल में प्यार बहुत है तुम्हारे लिए.
नफरत हो तो यकीन नहीं दिलाना पड़ता है,
मोहब्बत में ही सबूत की जरूरत पड़ती है.
इश्क़ या खुदा को दिल में बसा लो,
दिल से नफरत हमेशा के लिए खत्म हो जायेगी।

Zindagi Se Nafrat Shayari in Hindi
जिंदगी से नफरत किसे होती है,
मरने की चाहत किसे होती है,
प्यार भी एक इत्तेफ़ाक़ होता है
वरना आँसुओ से मोहब्बत किसे होती है.
नफरत से होने लगी है… इस सफर से अब,
जिंदगी कहीं तो पंहुचा दे खत्म होने से पहले।
मिलना बिछङना सब किस्मत का खेल है…
कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है…
बिक जाता है हर रिश्ता दुनिया में…
सिर्फ दोस्ती ही यहॉ नॉट फार सेल है
नफरत के बाजार में जीने का अलग ही मजा है,
लोग रूलाना नहीं छोड़ते और हम हँसना नहीं छोड़ते।.
नहीं हो अब तुम हिस्सा मेरी किसी हसरत के,
तुम काबिल हो तो सिर्फ नफरत के.
मोहब्बत करो तो हद से ज्यादा,
और नफरत करो तो उससे भी ज्यादा।
कुछ लोग हमारी नफरत के काबिल भी नहीं होते,
और हम उन पर अपनी मोहब्बत जाया कर देते हैं.
तरक्की के दौर में नफरत लिए फ़िरते रहे,
जब अहंकार टूट तो दर-दर भटकते रहे.
बैठ कर सोचते हैं अब,
कि क्या खोया क्या पाया।
उनकी नफरत ने तोड़े बहुत,
मेरी वफ़ा के घर।
नफरत चांद की सितारों से हो तो,
वो अपनी चांदनी रोशनी कम कर देता है।
हम चांद तो नहीं पर,
अपनी सांसे हम भी कम कर सकते हैं।
कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Nafrat Shayari in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो शेयर जरुर करें और अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरुर दें । (धन्यवाद)
