Connect with us

Motivational Shayari

200+Mohabbat shayari in Hindi

Published

on

आज हम आप के लिए लाये हैं। Mohabbat shayari इस दुनिया में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं होगा जिसे अपने जीवन में एक न एक बार तो मोहब्बत नहीं हुई होगी हमें कभी ना कभी किसी ना किसी से मोहब्बत हो ही जाती है मोहब्बत होना एक आम बात है। जब एक लड़का व एक लड़की पास आते है तो धीरे धीरे उन के बीच प्यार बड़ने लगता है उसे हम मोहब्बत कहते है। और इसी मोहब्बत को और भी बेहतर बनाने के लिए हम मोहब्बत शायरी स्टेटस को पढ़ना पसंद करते है। अपने प्रेमिका व प्रेमी के भेजने के लिए हम मोहब्बत शायरी खोजते है।

आप भी इस लेख तक आए हो तो मुझे लगता है की आप इस लेख तक Mohabbat shayari मोहब्बत शायरी स्टेट्स कोट्स पढ़ने आए हो। आज के इस लेख में आप सभी को बहुत ही अच्छी मोहब्बत की शायरी स्टेटस कोट्स दिए हैं। जिन्हें पढ़ते ही आप की मोहब्बत में चार चांद लग जायेंगे। यह mohabbat shayari मोहब्बत करने वालो के लिए ही है। आप को इस लेख में Mohbbat Shayari दी गई है। मोहब्बत कभी खत्म नहीं होती है यह हमेशा यादों के तौर पर जिंदा रहती हैं। मोहब्बत में दुःख भी होता है तो मोहब्बत में खुशियां भी होती है।

चाहत और मोहब्बत में अंतर होता है
चाहत में किसी को भी चाहा जा सकता है।
लेकिन मोहब्बत सिर्फ एक से ही होती है।

हर किसी से नफरत उन्हें बता कर की नहीं जाती
हर किसी से मोहब्बत उन से छिपा कर की नहीं जाती

मोहब्बत के हर रास्ते में दर्द ही दर्द मिलेगा…
मोहब्बत का दूसरा नाम ही दर्द की दुनिया है।

मोहब्बत करनी है फिर से करनी है,
दिल हजार बार टूटेगा फिर भी करनी है
एक बार नही सौ बार करनी है
हमे मोहब्बत करनी है।

कोई सबूत नहीं है मेरे पास तेरी मोहब्बत का
पर तुझे देखते ही दिल को सुकून मिलता है।

खुद को कब से संभाल के बैठे हैं

किसी के आने की आश लगाए बैठे है। 

मोहब्बत करते है उन से सच्ची

तभी तो आज तक उन के इंतजार में बैठे है। 

Mohabbat shayari in Hindi

Mohabbat shayari in Hindi

 

बिछड़ कर मुझसे तुम खुश रह पाओगे क्या
बिछड़ कर तुझ से में जिंदा रह पाऊंगा क्या।

नशा मोहब्बत का हो तो कमाल होता है
यह नशा पहली मोहब्बत का हो तो बवाल होता है।

जिस के साथ हमें मोहब्बत है.
वह हमे जान से भी ज्यादा प्यारी है।

यूं मोहब्बत की बाते खुले आम नही करते
नहीं तो मोहब्बत को लोगो की नजर लग जाती है।

सब कुछ बिकता है…
अगर पैसे हो तो मोहब्बत भी खरीद सकते है।

गुस्से में केवल शब्द बदलते हैं,
मोहब्बत न

करीब उनके रहो जो तुमसे दूर ना रह सके।
मोहब्बत भी उसी से करो जो तुम्हारे बिना न रह सके।

हम इश्क और मोहब्बत के फरिश्ते है !
जो भी जिन्दगी में आता है उस से ही बना लेते अच्छे रिश्ते है।

Mohabbat shayari in Hindi

Pyar Mohabbat shayari in Hindi

मोहब्बत कभी अधूरी नही होती
मोहब्बत करने वाले ही अधूरी मोहब्बत करते है।

जब किसी से कोई सच्ची मोहब्बत करता है
तो उस को ही उस का सब कुछ समझता है।

मोहब्बत एक सफर है सुहाना
यहां पहले कौन बदल जाएगा किस ने जाना।

तेरी मोहब्बत के दीवाने है हम
तेरे पास रहते हुए नहीं रहता हमे कोई गम।
क्योंकि हम दोनो की मोहब्बत नहीं है किसी से कम।

तू मोहब्बत है हमारी
तुम्ही से मोहब्बत है हमारी।

यादें जिसकी तड़पाने लगे
वह ख्वाबों में भी आने लगे
रातों की नींद चुराने लगे
समझ लो आप को उस से
बेपनाह मोहब्बत हो गई है।

Mohabbat shayari in Hindi

मुहब्बत से हारे हुए को
टूटा हुआ आशिक कहते है।

ये तो तुम्हारे महोब्बत का नतीजा है,
जीस ने हमे भी मोहब्बत सिखा दी।

खुदा जाने की कैसा रिश्ता है तुमसे,,
मुझे लगता है की जन्मों जन्मों का रिश्ता है तुम से।

मोहब्बत करने के शौक में
मैं अपनो को दुखी कर बैठा।

प्यार कहते हैं आशिकी कहते हैं…
इस मोहब्बत को नजाने क्या क्या कहते है।

Top Mohabbat shayari in Hindi

दो तरफा सच्ची मोहोब्बत मिलना,
ऐसा इस दुनिया में बहुत कम होता है।

साथ हूँ तेरे साथ सदा ही रहूँगा,
तू चाहे दर्द दे या दुःख तेरा फिर भी बन कर रहूंगा।

मोहब्बत मैं तेरी कुछ ऐसा कर जाऊंगा
मोहब्बत मैं तेरी हद से गुजर जाऊंगा।

कोई बता के करता है कोई छुपा कर करता है
यह मोहब्बत है जनाब इसे हर इंसान करता है।

Bewafa Mohabbat shayari in Hindi

बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का
यह 100 में से सिर्फ 1 की पूरी होती है।

हर चीज से पहले उसी का ख्याल आता है।
क्योंकि उस से सच्ची मोहब्बत की है हम ने
कुछ करने से पहले उस की मोहब्बत का ध्यान जाता है।

कितना बेबस है इंसान किस्मत के आगे,
हर सपना टूट जाता है हकीकत के आगे,
जिसने कभी हाथ न फेलाया हो,
वो भी हाथ फेलता है मोहब्बत के आगे..!!

Ek Tarfa Mohabbat shayari in Hindi

आंसू तेरे निकले तो आंखे मेरी हो
यह मोहब्बत तुझ से बस यूंही उम्र भर हो।

दिल तेरा धड़के तो धड़कन मेरी हो
तुझ से यह मोहब्बत इतनी गहरी हो।

दिल उसकी मोहब्बत में परेशान तो होगा,
पर दिल मान ही नहीं रहा मोहब्बत किया बिना
देखा जायेगा अब जो होगा।

होगी हज़ार शिक़ायत, हम को तुम से,
फिर भी मोहब्बत है हम को तुम से।

मौत से डरते वो हैं जो बुजदिल होते हैं,
हम तो मौत रूपी इश्क को गले लगा बैठे।

मोहब्बत यूँ ही किसी से हुआ नहीं करती,,,,
यह मोहब्बत है जनाब यह हर किसी से हुआ नही करती।

सारे जुर्म कबूल है मोहब्बत मैं
तू एक बार यह बोल दे
“मुझे भी बेपनाह मोहब्बत है आप से “

sad mohabbat shayari

हम इस धोखे में थे कि उन्हें हम से मोहब्बत है।
लेकिन उन्हें तो हमारे अलावा किसी और से मोहब्बत है।

सब्र रखते हैं बड़े ही सब्र से हम,

मोहब्बत को निभाते है बड़ी ही कद्र से। 

जानते हो मोहब्बत क्या है। 

एक लाइन में कहूं तो 

मोहब्बत दुखों का समुद्र है। 

इतनी मोहब्बत की है
मुझे खुद को भी मालूम नही
मेने उससे कितनी मोहब्बत की है।

मोहब्बत में नहीं है फ़र्क़ जीने और मरने का,
जब तक है जहां, जब तक है जिंदगी सच्ची मोहब्बत करने का।

Sachi Mohabbat Shayari in Hindi

और उलझता जा रहा हूं
मैं उस की मोहब्बत में फिसलता जा रहा हूं।

खुद से ज्यादा मोहब्बत है तुझसे..

सांसों में बसा लिया है तुम्हें

अब यह सांसे चलती है बस तुमसे। 

उनका शौक है मोहब्बत के अल्फाज़ पढ़ना,
मेरा शौक है मोहब्बत के अल्फाज लिखना।

ताउम्र चलती है कभी पूरी नहीं होती,
यह मोहब्बत है जनाब यह अधूरी ही रहती है।

तुम्हारे लिए तुमसे ही लड़ रहे थे,
न जानें तुम्हारी मोहब्बत के लिए क्या क्या कर रहे थे।

हम भी हारे है सब कुछ
यह खेल ही ऐसा है मोहब्बत का।

Adhuri Mohabbat Shayari in Hindi

क्या देख रहा है, किसका wait कर रहा है,
यह मोहब्बत है, इस में छोड़ के जाने वाले वापिस नहीं आते

फर्क उन मैं औऱ हम मैं एक ही हैँ ।
हम उन से मोहब्बत करते है वह किसी और से मोहब्बत करते है।

पता नहीं उसे कोनसा रिश्ता चाहिए था
लगता है उसे एक रात वाला सस्ता रिश्ता चाहिए था।

मिलके भी जो ना मिले,
उसे अधूरी मोहब्बत कहते है।

नफरत करोगे तो अधूरा किस्सा हूँ मैं,
अगर की आप ने मोहब्ब्त तो आप का ही हिस्सा हूं मैं।

तुम इसे महज एक हादसा समझते हो
हम उसे मोहब्बत समझते थे।

Mohabbat Shayari in Hindi

ये कैसी तेरी मोहब्बत जो रुला रुला कर
मेरी मौत बुला रही है।

मोहब्बत के बस में तो सब है
सब के बस में मोहब्बत नही है

जो मोहब्बत सच्चे दिल से की जाती है।
यकिन मानिऐ वो हमेशा निभाई जाती है..!

तुम्हे सोचता हु और लिखता हूं
तुम्हारे बारे में कुछ बुरा, तो बहुत सारा अच्छा लिखता हूं।

जिस जगह पहले के जख्मों के निशान है,
वही मेरी सच्ची मोहब्बत की पहचान है।

कहते हैं जो पा लिया वो मोहब्बत ही क्या,
जो मोहब्बत ना करे वह इंसान ही क्या।

मोहब्बत के खेल में कुछ कम नहीं है हम,
आप मोहब्बत के नायक हो तो, खलनायक से कम नही है हम।

Dard Mohabbat Shayari in Hindi

बार बार तुझे देखने की चाहत हुई
जब से तुझ से यह मोहब्बत हुई।

जवाब तो दे
मैं कितनी बार लुटा हूँ,
तुम्हारी मोहब्बत में हर बार टूटा हूं।

किसी को क्या बताए हम की कितने मजबूर है
हम ने मोहब्बत सच्ची की फिर भी हम उस से दूर है।

तुम्हें यकीन न हो हम पर तो बिछड़ कर देख लो,
हमें छोड़ कर किसी और से मोहब्बत कर के देख लो।

अगर निगाहे खूबसूरत हो तो अदा मार देती है।
अगर मोहब्बत में बिछड़ जाए तो यादें मार देती है।
मोहब्बत में मरना तो पक्का है।

लोग कहते है मोहब्बत में असर होता है
लेकिन यह नहीं कहते की यह असर किधर होता है।

हम तुम्हे अपना बना न सके
तुम हमे अपना बना न सके
यह कैसी मोहब्बत थी हमारी
जिस में हम कभी एक दूसरे से
सच कह ना सके।

वो कहते है मोहब्बत मुसीबत है
हम ने कहा यह मुसीबत ही तो हमे करनी हैं।

कुछ मेरे जैसे होते है जो बताने से डरते है।
वो मोहब्बत अकसर छुपा के करते हैं…

Bepanah Mohabbat Shayari

मोम बनकर हम यूं ही पिघलते रहेंगे!!
जब तक है हम तुम से मोहब्बत करते रहेंगे।

छुपा लो मूझे तुम अपनी साँसों मेँ “
जब भी सांस लोगी मेरी ही याद आयेगी।

अगर की जाए दोनों की तरफ से सच्चे दिल से मोहब्बत
तो यह खुशियों से झोली भर देती है।

यह मोहब्बत भी क्या चीज़ है यारो,
जिस की अधुरी रह जाए वह भी दुखी
जिस की पूरी हो जाए वह भी दुखी।

है मोहब्बत तो फिर असर भी होगा,
जितनी है इधर , उधर भी होगी..

आवाज तेरी मुझमें एक जान डाल देगी..
अभी में दुखी हो, मुझे आशा है की तू पास आकर
मुझे समाल लेगी।

Best Mohabbat Shayari in Hindi

अगर की जाए दोनों की तरफ से सच्चे दिल से मोहब्बत
तो यह खुशियों से झोली भर देती है।

यह मोहब्बत भी क्या चीज़ है यारो,
जिस की अधुरी रह जाए वह भी दुखी
जिस की पूरी हो जाए वह भी दुखी।

है मोहब्बत तो फिर असर भी होगा,
जितनी है इधर , उधर भी होगी..

रखनी थी तुमसे थोड़ी दूरी,
उस की मोहब्बत थी मेरे लिए अधूरी।

मोहब्बत करने वालो के लिए एक सजा है
वह कुछ दिन तो पास और फिर हो जाते जुदा है।

मोहब्बत को जो निभाते हैं
वह भी एक न एक दिन अन्दर से टूट ही जाते है।

तुम्हारी नफरत पर भी लुटा दी ज़िन्दगी हमने,
तुम नफरत करते चले गए, हम मोहब्बत समझते रहे।

रिश्ते तोड़ देने से मोहब्बत खत्म नहीं होती
किसी के दूर चले जाने से मोहब्बत खत्म नहीं होती
यह मोहब्बत है जनाब, यह अधूरी रह सकती है
लेकिन कभी खत्म नहीं होती।

तो क्या हुआ मोहब्बत पूरी ना हुई,
हम ने मोहब्बत की यह बहुत है।

एक किस्सा इश्क का बड़ा मशहूर सा होता है।
अधूरी मोहब्बत में हर बार वह किस्सा ही याद आता है।

हा माना की यह मोहब्बत बीमार कर देती
मोहब्बत नहीं करे तब भी जीने कहा देती है।

अधूरी मोहब्बत इंसान को बर्बाद कर देती है।
अगर यह मोहब्बत पुरी हो जाए तो इंसान को आबाद कर देती है।

क्यों बार बार पूछते हो मोहब्बत की मंजिल,
हे जनाब मोहब्बत की मंजिल नहीं होती
मोहब्बत तो अधूरी होती है।

मोहब्बत सबको मिल जाए जरूरी तो नहीं
सब को तुझ जैसी gf मिल जाए जरूरी तो नहीं।

मौहब्बत मे हार कर
अब दिल नही कहता की तू प्यार कर

बदल कर रख देती है चेहरे की रंगत
मोहब्बत है जनाब तबाह कर देती है जिंदगी की रंगत

मोहब्बत एक खूबसूरत एहसास हैं,
जिसे हर कोई महसूस करना चाहता है।

मोहब्बत मैं हमारे फासले आज भी बहुत है
वह हमारे पास आतों जाय,
पर उस के पिता जी का उस पर जोर बहुत है।

Mohabbat Bhari Shayari

आज हम आप के लिए लाये हैं। मोहब्बत हो जाए तो इतना ख्याल रखना,
दिल में जगह देने के सिवा कुछ न मांगना।
क्यूँकि मोहब्बत जीने का नाम होती है,
मरने का नहीं, तो जिंदगी बर्बाद नहीं होती।

मोहब्बत की राहों में अक्सर हम खो जाते हैं,
इश्क़ की जंग में कभी जीते, कभी हार जाते हैं।
पर क्या करें, जब इस दुनिया में इश्क़ ही एक ऐसा विष है,
जिसमें जीते-जी बस मरते ही रह जाते हैं।

अब तो समझ में आ गया है कि मोहब्बत क्या होती है,
एक लम्हे में दुनिया को भुला देने वाली जादुई खोज होती है।
जिसे पाने की चाहत में हम ने कुछ ना कुछ तो खो दिया होगा,
पर इसके बिना जीवन में कुछ भी पाना नहीं होता।

मोहब्बत में जीते हुए भी हम हार जाते हैं,
इश्क़ के इस जंग में हम बेबस होकर बेवफा हो जाते हैं।
पर हमें मालूम है कि ये सब मोहब्बत की मिठास है,
जो कि हमारी जिंदगी को एक साथ जीने वाली स्वीटनेस है।

दिल में मोहब्बत हो तो बयान करना मुश्किल होता है,
इसे छुपा कर रखना तो साँस लेने से भी मुश्किल होता है।
पर इसे छुपाने की कोशिश न करो,
क्यूँकि मोहब्बत का इस जहाँ में होना ही कुछ खास होता है।

Sachi Mohabbat Shayari in Hindi

ज़िंदगी ने दिखाया था जो सच,
वह सच नहीं था, वो तो ख़्वाब बन गया।
मोहब्बत भी थी एक अजीब सी,
जो शायद हमारी नहीं थी, वो तो सिर्फ अरमान बन गया।

जिस दिन तुमने हमें छोड़ा,
उस दिन से हमें हर पल जीना सीखना पड़ा।
तुम्हारी यादों में खोये रहते हैं हम,
जैसे कि जीना खुद मौत से भी बदतर हैं हम।

एक तेरी याद आई थी,
तो लगा जैसे हमारी तस्वीर टूट गई हो।
खुद को समेटते हुए भी जी नहीं पाते हम,
क्योंकि तुम्हारी यादों में हमारी ज़िन्दगी ही छूट गई हो।

तेरी याद में कितनी रातें गुजारी,
कितने आंसू बहाए और कितने सपने टूटे।
हमने तो दिल तेरा हमेशा नुस्खा माना,
पर देखते ही देखते खुद का दिल टूटा।

उनकी याद ने तोड़ दिया हमारा दिल,
अब उसे ठीक करना हमारे बस की बात नहीं।
वो तो बस एक ख़्वाब थे, जिन्हें हमने सच मान लिया था,
और अब उन्हीं ख़्वाबों की वजह से हम रोते रह गए।

Mohabbat Shayari in Hindi for Fb

तुम्हारी मोहब्बत से खुशबू आती है,
गुलशन में भी बेहतरीन फिज़ा आती है।
अब तो ये दिल मुझे पूछता है बार-बार,
तेरे साथ क्यों नहीं था मैंने इस संसार में पहले से बिछाया हुआ प्यार।

मोहब्बत का नाम नहीं बताया करते,
जब दिल में जख्म दे जाती है तो दर्द छुपाया करते।
तुम नज़र से देखो तो अहसास होगा,
मेरी मोहब्बत ने कितनी रातें जगाया करती होगा।

तुम्हारी मोहब्बत का असर है ऐसा,
जो जिंदगी को ही रंगीन बना देता है।
तुम सामने होते ही दिल में उठती हैं धड़कनें,
जैसे कुछ अलग सा जादू होता है।

जिंदगी तो कुछ लोगों को मिलती है,
पर मोहब्बत तो बहुत कम लोगों को मिलती है।
अगर तुम्हारी मोहब्बत मिल जाए मुझे,
तो मैं सारी दुनिया को भूल जाऊंगा।

मोहब्बत का दीवाना होना तो एक ख़ुशनसीबी है,
जो अपनी मोहब्बत का इज़हार कर पाता है।
पर अजीब होता है जब कोई तुमसे प्यार करता है,
और तुम उसे समझ नहीं पाते, ना ही इज़हार कर पाते।

Mohabbat Shayari in Hindi

मोहब्बत तो की थी हमने लेकिन,
यह सोच कर भुला दिया कि,
अभी घर की जिम्मेदारी बहुत है !

तेरी खूबसूरती के लिए मैं क्या कहूँ
भरी दोपहर में भी चमकता चाँद हो तुम !

सब कुछ खोकर भी सिर्फ,
तुझे पाने की चाहत करता हूँ मैं,
जरा सोच तुझसे कितनी मोहब्बत करता हूँ में !

मैं खुद हैरान हूँ तुमसे इतनी मोहब्बत क्यों है,
मुझे जब भी प्यार शब्द आता है,
चेहरा तुम्हारा ही याद आता है !

मोहब्बत भी अजीब चीज बनायीं खुदा तूने,
तेरे ही मंदिर में तेरे ही बंदे,
तेरे ही सामने रोते हैं,
तुझे नहीं किसी और को पाने के लिए !

सच्ची मोहब्बत की एक ही निशानी है
चाहे कितना भी लड़ लें झगड़ लें,
फिर भी एक दूसरे के बगैर रह ना पाए !

मोहब्बत की हवा जिस्म की दवा बन गयी,
दूरी आपकी मेरी चाहत की सजा बन गयी,
कैसे भूलूँ आपको एक पल के लिए,
आपकी याद हमारे जीने की वजह बन गयी !

Mohabbat Shayari in Hindi

दुनिया चाहे हमें मिलने का मौका दे या ना दे,
अगर हमारी मोहब्बत सच्ची है तो,
कुदरत भी हमारी मोहब्बत के सामने झुक जाएगी !

जिंदगी ने सवाल बदल डाले,
वक़्त ने हालात बदल डाले,
हम तो आज भी वही है जो कल थे,
बस लोगों ने अपने जज्बात बदल डाले !

होती नही मोहब्बत सुरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सुरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,
कदर जिनकी दिल मे होती है !

वो कहते है मुझे इश्क-ए-जुनून है,
मैं कहता हूँ मुझे इश्क-ए-इबादत है,
वो कहते है की मैं -इजहार नही करता,
मैं कहता हूँ मैं इश्क को सरे-आम नही करता !

बिन देखे तेरी तस्‍वीर बना सकते हैं,
बिन मिले तेरा हाल बना सकते है,
हमारे प्‍यार में इतना दम है की,
तेरे आसूं अपनी ऑख से गिरा सकते हैं !

Mohabbat Shayari

हर फूल की अजब गजब कहानी है,
चुप रहना भी प्यार की एक निशानी है,
जख़्म नही है फिर भी क्यू ये एहसास है,
लगता है दिल का एक टुकड़ा,
आज भी उसके पास है !

अपनी नज़दीकियों से दूर न कर मुझे,
मेरे पास जीने की वजह बहुत कम है !

तुम्हारा इश्क़ मेरे लिए हवा जैसा है,
जरा सा कम हो तो सांसे रुकने लगती है !

इस कदर ये इश्क़ ऐसी साजिशें रचता है,
कि मेरे चेहरे में उसका चेहरा दिखता है !

मोहब्बत के बिना जिंदगी,
एक ऐसे पेड़ की तरह है,
जिसमे कभी फल और फूल नहीं लगे !

ये बारिश की बूंदे मुझे भी खूबसूरत लगती है,
मन करता है संग तुम्हारे,
बारिश की बूंदों में भीगता जाऊं !

सच्ची मोहब्बत एक जेल के,
कैदी की तरह होती है,
जिसमें उम्र बीत भी जाए तो,
सजा पूरी नही होती !

हम चाहकर भी तुमसे,
नाराज़ नही रह सकते,
क्योंकि तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान में,
मेरी जान बस्ती है !

दिल में जगह बनाने के लिए,
दिल तक जाना होता है,
रिश्ते यू ही नहीं हो जाते खास,
इनको बेवजह निभाना होता है !

कैसा लगा आपको हमारा यह Mohabbat Shayari in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो हमें कमेंट में जरुर बताएं और अपने दोस्तों को साथ शेयर जरुर करें । (धन्यवाद)

 

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts