Life Shayari
Maut Shayari in Hindi | मौत पर शायरी हिंदी
दोस्तों ,आज हम लाये हैं।Maut Shayari in Hindi इंसान इस धरती पर आया है तो एक दिन यहाँ से चला जायेगा यह तो पहले से तह है । लेकिन जब किसी से प्यार हो जाये और वह इंसान आपको नही मिलता है तो हर किसी के दिमाग में यही चलता है की इस से अच्छा मुझे मौत ही आ जाये । ऐसे में हर कोई मौत पर शायरी Maut Shayari, दर्द भरी शायरी आदि इन्टरनेट पर सर्च करता है जो आपको इस पोस्ट में देखने को मिलेंगे यह शायरी आपका दर्द दुख ठीक तो नही कर सकती। लेकिन आपको काफी हद तक इनको पढकर तथा दोस्तों के साथ शेयर कर के थोडा दिल को तसल्ली होगी।

Maut Shayari in Hindi |मेरी मौत कैसी होगी
ना जाने मेरी मौत कैसी होगी,
पर ये तो तय है की तेरी बेवफाई से तो बेहतर होगी !
ऐ मौत आ कर हमको खामोश तो कर गयी तू
मगर सदियों दिलों के अंदर हम गूंजते रहेंगे !
तू बदनाम ना हो इसलिए जी रहा हूँ मैं,
वरना मरने का इरादा तो रोज होता है !
इक तुम हो जिसे प्यार भी याद नहीं,
इक में हूँ जिसे और कुछ याद नहीं,
ज़िन्दगी मौत के दो ही तो तराने हैं,
इक तुम्हें याद नहीं इक मुझे याद नहीं !
अपनी मौत भी क्या मौत होगी,
एक दिन यूँ ही मर जायेंगे तुम पर मरते मरते !
जिसमे जिंदगी लम्बी है वो उम्र मुझे नहीं चाहिए
तुम अगर साथ नहीं मेरे तो वो संसार मुझे नहीं चाहिए !
मौत से क्या डर मिनटों का खेल है,
आफत तो जिंदगी है जो बरसो चला करती है !
छीन ली मुझसे मेरी पहली जिंदगी,
अब मेरी मौत का फायदा उठाती है,
फूल चढाने के बहाने मेरी कब्र पे,
वो किसी और से मिलने आती है !
जीने की वजह तक नहीं पूछी सारी उम्र किसी ने,
और मौत के दिन सबने पूछा की कैसे मरा !

Maut Shayari in Hindi |इश्क के नाम पर दीवाने चले आते हैं
इश्क के नाम पर दीवाने चले आते हैं,
शमा के पीछे परवाने चले आते हैं,
तुम्हें याद ना आये तो चले आना मेरी मौत पर,
उस दिन तो बेगाने भी चले आते है !
दर्द गूंज रहा दिल में शहनाई की तरह,
जिस्म से मौत की ये सगाई तो नहीं !
इश्क कहता है मुझे इक बार कर के देख,
तुझे मौत से न मिलवा दिया तो मेरा नाम बदल देना !
आता है कौन कौन तेरे गम को बांटने,
तू अपनी मौत की अफवाह उड़ा के देख !

Maut Shayari in Hindi |मौत माँगते है तो जिंदगी खफा हो जाती है
मौत माँगते है तो जिंदगी खफा हो जाती है,
जहर लेते है तो वो भी दवा हो जाती है,
तु बता ऐ ज़िन्दगी तेरा क्या करू
जिसको भी चाहा वो बेवफा हो जाती है !
तुमसे मोहब्बत करना मेरी खता हो गई
मौत ही मेरी जिंदगी की सजा हो गई !
मेरी मौत होगी तो याद रखना,
बहुत चाहने वाले तुम्हे वहां मिलेंगे,
बागो में तो कई फूल होते हैं,
तेरे मूरत पे चढाने वाले कहाँ मिलेंगे !
मौत पर शायरी
मौत एक सच्चाई है उसमे कोई ऐब नहीं,
क्या लेके जाओगे यारों कफन में कोई जेब नही !
मौत आ जाये सुलगती जिंदगी से तो बेहतर हैं,
मातम नहीं होता !

Maut Shayari in Hindi| ए जिंदगी अब मेरा हिसाब
ए जिंदगी अब मेरा हिसाब,
मुनासिब कर दे मौत से,
मेरी मुलाकात करा दे !
कौन सा गुनाह किया तूने ए दिल ना,
जिंदगी जीने देती है और ना मौत आती है !
बहुत है शिकवा मुझसे कुछ लोगों को,
एक दिन हम सारे शिकवे दूर कर जायेंगे,
तड़प ज़िन्दगी से बंधी है मौत से नहीं,
एक दिन हम इस तड़प से आजाद हो जायेंगे !
तेरी ही जुस्तजू में जी लिया इक जिंदगी मैंने,
गले मुझको लगाकर खत्म साँसों का सफर कर दे !
यूँ तो हादसों में गुजरी है हमारी ज़िन्दगी,
हादसा ये भी कम नहीं कि हमें मौत न मिली !

Maut Shayari in Hindi |मौत को यूं ही बदनाम करते हैं लोग
तमाम उम्र जो हमसे बेरुखी की सबने,
कफन में हम भी अजीजो से मुँह छुपा के चले !
तमाम गिले-शिकवे भुला कर सोया करो यारो,
सुना है मौत किसी को कोई मोहलत नहीं देती !
मौत को यूं ही बदनाम करते हैं लोग,
तकलीफ तो साली जिंदगी देती है !
तेरी ही जुस्तजू में जी लिया इक ज़िंदगी मैंने,
गले मुझको लगाकर खत्म साँसों का सफर कर दे !
तेरे इश्क और यादों से दूर जा रही हूँ
मै अब मौत से मिलने जा रही हूँ !

Maut Shayari in Hindi| मेरी मौत को भी कोई बहाना चाहिए
मेरी जिन्दगी तो गुजरी तेरे हिज्र के सहारे,
मेरी मौत को भी कोई बहाना चाहिए !
मौत ने भी आज मुझे ये कह कर छोड़ा है,
अकेली है तू अकेली ही रहेगी !
मेरी मौत के बाद वो ही रोते रहे सबके सामने,
जिन्होंने मेरी मौत की दुआ मांगी थी !
मिल जाएँगे कुछ हमारी भी तारीफ करने वाले,
कोई हमारी मौत की अफवाह तो उड़ाओ यारों !
न उढाओ ठोकरों में मेरी खाके-कब्र जालिम,
ये ही एक रह गयी है मेरे प्यार की निशानी !
जब जान प्यारी थी तब दुश्मन हजार थे,
अब मरने का शौक है तो कातिल नहीं मिलते !

Maut Shayari in Hindi |जो मौत को खरीद पाए
तुझसे पहले तुझसे भी रईस बहुत आए
मगर कोई इतना रईस ना हो सका,
जो मौत को खरीद पाए !
दो गज जमीन सही मेरी मिल्कियत तो है,
ऐ मौत तूने मुझको जमींदार कर दिया !
मरते हैं आरज़ू में मरने की,
मौत आती है पर नहीं आती !
ज़िंदगी इक हादसा है और कैसा हादसा,
मौत से भी ख़त्म जिस का सिलसिला होता नहीं !
एक दिन हम भी कफन ओढ़ जायेंगे,
सब रिश्ते इस जमीन से तोड़ जायेंगे,
जितना जी चाहे सता लो मुझे,
एक दिन रोते हुए सबको छोड़ जायेंगे !
“छोड़ दिया मुझको आज मेरी मौत ने ये कह कर,
हो जाओ जब जिन्दा तो खबर कर देना !

Maut Shayari in Hindi |ठहरे ये सांसे तो शायद आराम मिल जाए
“आसमान के परे मुकाम मिल जाए,
खुदा को मेरा ये पैगाम मिल जाए,
थक गयी है धड़कनें अब तो चलते चलते,
ठहरे ये सांसे तो शायद आराम मिल जाए !
तमन्ना यही है बस एक बार आये,
चाहे मौत आये चाहे यार आये !
वफा सीखनी है तो मौत से सीखो,
जो एक बार अपना बना ले तो,
फिर किसी का होने नहीं देती !
चूम कर कफन में लपटे मेरे चेहरे को !
उसने तड़प के कहा !
नए कपड़े क्या पहन लिए !
तो हमें देखते भी नहीं !
मेरे चहरे से कफन को हटा कर !
जरा दीदार तो कर लो !
ऐ बेवफा बंद हो गई है वो आंखे !
जिन्हे तुम रुलाया करते थे !
” इश्क कहता है मुझे एक बार कर के तो देख !
तुझे मौत से नहीं मिलाया तो मेरा नाम बदल देना !

Maut Shayari in Hindi |ना हीं मौत आती हैं
पता नहीं कौन सा जहर मिलाया था,
मोहब्बत में तुमने,
न जिंदगी अच्छी लगती हैं,
ना हीं मौत आती हैं।
कितना दर्द है दिल में दिखाया नहीं जाता,
किसी की बर्बादी का किस्सा सुनाया नहीं जाता,
एक बार जी भर के देख लो इस चहरे को,
क्यूंकि बार बार कफन उठाया नहीं जाता !
“इक तुम हो जिसे प्यार भी याद नहीं,
इक में हूँ जिसे और कुछ याद नहीं,
जिन्दगी मौत के दो ही तो तराने हैं,
इक तुम्हें याद नहीं इक मुझे याद नही !

Maut Shayari in Hindi| ये जो मेरी मौत पर रो रहे है
एक मुर्दे ने क्या खूब कहा है,
ये जो मेरी मौत पर रो रहे है,
अभी उठ जाऊं तो जीने नहीं देंगे।
मोहब्बत के नाम पे दीवाने चले आते हैं,
शमा के पीछे परवाने भी चले आते हैं,
तुम्हें याद न आये तो चले आना मेरी मौत पर,
उस दिन तो बेगाने भी चले आते हैं ।
न जाने किस गुनाह की सजा दे दी,
उसे लिखकर किसी ओर के नसीब में,
मेरे खुदा ने ही मुझे मौत दे दी !
वादे तो हजारों किये थे उसने मुझसे,
काश एक वादा ही उसने निभाया होता,
मौत का किसको पता कि कब आएगी,
पर काश उसने जिन्दा न जलाया होता !

Maut Shayari in Hindi |कहाँ मौत आती है
“जहर पीने से कहाँ मौत आती है,
मर्जी खुदा की भी चाहिए मौत के लिए !
यूँ तो हादसों में गुजरी है हमारी जिंदगी,
हादसा यह भी कम नही की,
हमें मौत न मिली ।
वो साथ थे तो मौत का खौफ था मुझे,
अब मैं तन्हा हुँ तो मौत क्यों नहीं आती मुझे !
मौत की चिंता नहीं सताती मुझे,
मेरे सपनों का अधूरापन सताता है,
आज भी दिल में जल रही है
आग मेरा जूनून बताता है ।

Maut Shayari in Hindi| मोहब्बत और मौत
मोहब्बत और मौत दोनों बिन बुलाए मेहमान होते है,
कब आजाए कोई नहीं जानता लेकिन,
दोनो का एक ही काम है एक को दिल चाहिए,
दुसरी को धड़कन !!
तकदीर बदलने की हिम्मत किसमें होती है !
सुना है मौत हाथों की रेखा में लिखी होती है !
कितना और दर्द देगा बस इतना बता दे,
ऐसा कर ऐ खुदा मेरी हस्ती मिटा दे,
ये घुट घुट कर जीने से तोह मौत बेहतर है,
में कभी न जागूँ मुझे ऐसे नींद सुला दे !
जब जान प्यारी थी तब दुश्मन हजार थे,
अब मरने का शौक है तो कातिल नहीं मिलते ।

Maut Shayari in Hindi |भावुक
वो ढूंढ रहे थे हमें शायद उन्हें हमारी तलाश थी,
पर जहाँ वो खड़े थे वही दफन हमारी लाश थी !
मौत की वादियों से मैं कभी,
खुद को बचा तो न पाऊँगी,
पर जब तक चली साँसे,
कसम तेरी ये मोहब्बत निभाऊंगी !
आशिक मरते नहीं सिर्फ दफनाए जाते हैं,
कब्र खोद कर देखो इंतजार में पाए जाते हैं ।
एक दिन जब हुआ इश्क का एहसास उन्हें,
वो हमारे पास आ कर सारा दिन रोते रहे,
और हम भी इतने खुदगरज निकले यारों कि,
आँखे बंद कर के कफन में सोते रहे !
साँसों के सिलसिले को न दो जिंदगी का नाम,
जीने के बावजूद भी मर जाते हैं कुछ लोग !
कम से कम मौत से ऐसी मुझे उम्मीद नहीं,
ज़िंदगी तू ने तो धोके पे दिया है धोका !!
ये जमीं जब खून से तर हो गई है,
जिन्दगी कहते हैं बेहतर हो गई है,
हाथ पर मत खींच बेमतलब लकीरें,
मौत हर पल अब मुकद्दर हो गई है !
मौत से बचने का सबसे शानदार तरीका है,
दूसरे के दिलों मे जिंदा रहना सीख लो !

Maut Shayari in Hindi for Boyfriend
मेरी जिंदगी तो गुजरी तेरे हिज्र के सहारे,
मेरी मौत को भी कोई बहाना चाहिए !
मौत जिस्म की रिवायत है,
रूह को बस लिबास बदलना है !
किसी को दिल से चाहना बुरा तो नहीं किसी,
को दिल में बसना बुरा तो नहीं गुनाह गोगा,
ज़माने की नजर में तो क्या हुआ ज़माने,
वाले भी इंसान है कोई भगवान तो नहीं !
सुलगती जिंदगी से मौत आ जाये तो बेहतर है,
हमसे दिल के अरमानों का अब मातम नहीं होता !
अगर रुक जाये मेरी धड़कन तो मौतन समझना,
कई बार हुआ है ऐसा तुझे याद करते करते !!
जिन्दगी से तो खैर शिकवा था,
मुद्दतों मौत ने भी तरसाया !
मोहब्बत और मौत दोनों बिन बुलाए मेहमान होते है,
कब आजाए कोई नहीं जानता लेकिन दोनों का,
एक ही काम है एक को दिल चाहिए दुसरी को धड़कन !
मैं मर भी जाऊं तो क्या कमी होगी,
बस चार दिन आंखो में नमी होगी !
जहर पिने से कब मौत आती है,
मर्जी खुदा की भी चाहिए मरने के लिए !
कहाँ ढूंढोगे मुझको मेरा पता लेते जाओ,
एक कब्र नई होगी उस पर जलता दिया होगा !

Maut Shayari in Hindi 2 Line
कमाल है न जाने ये कैसा उनका प्यार का वादा है,
चंद लम्हे की जिंदगी और नखरे मौत से भी ज्यादा हैं.
तू बदनाम ना हो इसलिए जी रहा हूँ मैं,
वरना मरने का इरादा तो रोज होता है.
मौत ख़ामोशी है चुप रहने से चुप लग जाएगी,
ज़िंदगी आवाज़ है बातें करो बातें करो.
वो कर नहीं रहे थे मेरी बात का यकीन,
फिर यूँ हुआ के मर के दिखाना पड़ा मुझे.
मौत से शिकायत नहीं,
अपनों से हे,
क्युकी जरा सी आंख बंद क्या हुई,
वो कब्र खोदने लगे.
उडा ले जाएँगी चंद सासे हे वो,
इससे ज्यादा मौत मेरा क्या ले जाएँगी.
अब नाराजगी खत्म कर दे,
मौत से कह दो,
वो बदल गया हे जिसके लिए,
हम जिन्दा थे.
वादे तो हजारों किये थे उसने मुझसे,
काश एक वादा ही उसने निभाया होता,
मौत का किसको पता कि कब आएगी,
पर काश उसने ज़िन्दा जलाया न होता.!!

Maut Shayari in Hindi |नजरों से दूर हो जायेंगे हम
किसी दिन तेरी नजरों से दूर हो जायेंगे हम,
दूर फिजाओं में कहीं खो जायेंगे हम,
मेरी यादों से लिपट कर रोने लगोगे,
जब ज़मीन को ओढ़ कर सो जायेंगे हम..
हमारी मौत भी एक जश्न होगा,
प्यारा सा कोई नगमा गाया जायेगा,
हंसते हुए अलविदा कहेंगे हम,
रोता हुआ जमाना हमें विदा करेगा…
मौत की खबर आये तो ये न समझना ,
की हम दगाबाज थे,
किस्मत में गम इतने दिए बस जरा,
से परीशान थे.
मिनटों का खेल हे मौत से क्या डरे ,
आफत तो जिंदगी हे जो बरसो ,
चला करती हे.
जरा दीदार तो कर लो ,
मेरे चहेरे से कफ़न हटा कर ,
बंद हो गई हे वो आंखे ये बेवफा ,
जिन्हे तुम रुलाया करते थे.
तुम समझते हो की मुझे जीने,
की तलब हे,
मगर मेतो जिन्दा इस आस में हु,
की मरना कब हे.
चंद साँसे बची हैं आखिरी बार दीदार दे दो,
झूठा ही सही एक बार मगर तुम प्यार दे दो,
जिंदगी तो वीरान थी मौत भी गुमनाम ना हो,
मुझे गले लगा लो फिर मौत मुझे हजार दे दो.

Maut Shayari in Hindi |पहले ज़िन्दगी छीन ली मुझ से
पहले ज़िन्दगी छीन ली मुझ से,
अब मेरी मौत का फायदा उठाती हैं,
मेरी क़बर पर फूल चढ़ाने के बहाने,
वो किसी और से मिलाने आती है.
कितना और दर्द देगा बस इतना बता दे,
ऐसा कर ऐ खुदा मेरी हस्ती मिटा दे,
यूं घुट घुट के जीने से तो मौत बेहतर है,
मैं कभी न जागूं मुझे ऐसी नींद सुला दे.
मंज़िल तो तेरी यही थी बस ज़िन्दगी,
गुजर गयी तेरी यहाँ आते आते क्या.
मिला तुझे इन् दुनिया वालो से अपनों,
ने ही जला दिए तुझे जाते जाते.
आँखों में पानी रखो होंठो पे चिंगारी रखो,
ज़िंदा रहना है तोह तरकीबें बहुत सारी रखो,
एक ही नदी के हैं यह दो किनारे दोस्तों,
दोस्ताना ज़िन्दगी मौत से यारी रखो.
उसकी यादों ने मुझे पागल बना रखा है,
कहीं मर ना जाऊं कफ़न सिला रखा है,
मेरा दिल निकाल लेना दफ़नाने से पहले,
वो ना दब जाए जिसे दिल मे बसा रखा है.

Maut Shayari in Hindi Maut Ki Dua
मौत मांगते है तो ज़िन्दगी खफा हो जाती है,
जहर लेते है तो वो भी दवा हो जाती है,
तु बता ऐ ज़िन्दगी तेरा क्या करू,
जिसको भी चाहा वो बेवफा हो जाती है.
ना चाँद अपना था और ना तू अपना था,
काश दिल भी मान लेता की सब सपना था,
कोई नही आएगा मेरी ज़िदंगी मे तुम्हारे सिवा,
एक मौत ही है जिसका मैं वादा नही करता.
क्या कहूँ तुझे… ख्वाब कहूँ तो टूट जायेगा,
दिल कहूँ, तो बिखर जायेगा,
आ तेरा नाम ज़िन्दगी रख दूँ,
मौत से पहले तो तेरा साथ छूट न पायेगा.
भरी महफ़िल में कल सरेआम लगाया था,
जी हैं शराब से नफरत करने वाले ने जाम लगाया था,
और एक बार नहीं बार – बार लगाया था,
लगता है किसी पत्थर दिल ने उसे बहुत रुलाया था.
सुना है कोई और भी चाहने लगा है,
तुम्हें अगर हमसे ज्यादा चाहे तो,
उसी के हो जाना हमेशा के लिए.

Maut Shayari in Hindi |बढ़ जाती है मेरी मौत की तारीख
बढ़ जाती है मेरी मौत की तारीख खुद ब खुद आगे,
जब भी कोई तेरी सलामती की खबर ले आता है.
जो बदल गया वो प्यार कैसा जो चोर गया,
वो साथ केसा लोग कहते है तुझे फिर से,
प्यार हो जायेगा लेकिन जो फिर से,
हो जाये वो प्यार कैसा.
किसी को दिल से चाहना बुरा तो नहीं किसी,
को दिल में बसना बुरा तो नहीं गुनाह गोगा,
ज़माने की नज़र में तो क्या हुआ ज़माने,
वाले भी इंसान है कोई भगवान तो नहीं.
न उड़ाओ यूं ठोकरों से मेरी खाके-कब्र ज़ालिम,
यही एक रह गई है मेरे प्यार की निशानी.
अगर तुझे चाहने से मौत आये,
तू मौत कुबूल है मुझे,
तुझे चाहना फितरत है मेरी,
तेरे बिना बीती हर शाम,
लगती फ़िज़ूल है मुझे.
ओढ़ कर मिट्टी की चादर बेनिशान हो जायेंगे,
एक दिन आएगा हम भी दास्ताँ हो जायेंगे.

Maut Shayari in Hindi For Girlfriend
जन्नत किसी कहते है पता नहीं,
एक तुम्हारा मिल जाना ही काफी था,
मौत किसी कहते है पता नहीं,
एक तुमसे बिछड़ जाना ही काफी था.
अगर रुक जाये मेरी धड़कन तो मौत न समझना,
कई बार ऐसा हुआ है उसे याद करते करते.
कितना दर्द है दिल में दिखाया नहीं जाता,
किसी की बर्बादी का किस्सा सुनाया नहीं जाता,
एक बार जी भर के देख लो इस चहेरे को,
क्योंकि बार-बार कफ़न मुहं से उठाया नहीं जाता.
वादे तो हजारों किये थे उसने मुझसे,
काश एक वादा ही उसने निभाया होता,
मौत का किसको पता कि कब आएगी,
पर काश उसने ज़िन्दा जलाया न होता.
जिसकी याद में सारे जहाँ को भूल गए,
सुना है आजकल वो हमारा नाम तक भूल गए,
कसम खाई थी जिसने साथ निभाने की यारो,
आज वो हमारी लाश पर आना भूल गए.
जिसकी याद में सारे जहाँ को भूल गए,
सुना है आजकल वो हमारा नाम तक भूल गए,
कसम खाई थी जिसने साथ निभाने की यारो,
आज वो हमारी लाश पर आना भूल गए.
मौत को जीना सीखा देंगे,
इतना शिद्धत से ज़िन्दगी काटी है,
आंसू बहा करते है रोज़ फिर भी,
सब में खुशिया बाटी है.

Maut Shayari in Hindi On Maut and Zindagi
मौत तू तो जवाब दे,
लोगों की भीड़ में अकेला हूँ,
कम से कम तू तो मेरा हाथ थाम ले.
मेरी मौत उस दिन ही हो गई थी,
जिस दिन तुमने मुझको धोखा दिया,
अब तो बस खाक होना बाकी हैं.
ना मिलने कि खुशी,
ना खोने का गम,
ज़िन्दगी ने हमें यूं संवारा,
अब मौत से डरते नहीं हम.
उन दो पंक्तियों में,
मैंने अपनी पूरी कहानी लिख दी,
मौत बड़ी पास से गुजरी,
जिन्द़गी ने होंठों पर झूठी मुस्कुराहट रख दी.
ऐ मौत….!
क्या सुनाऊं अपने सब्र की कहानी,
तू उम्र भर रही, मेरी कब्र की रवानी.
कुछ रियायतें अता कर दो,
मेरे अपने हो गैर नहीं,
सजा टूट कर जीने की है,
मौत की नहीं.

Maut Shayari in Hindi |दर्द भरी
मोहब्बत और मौत दोनों बिन बुलाये मेहमान होते हैं,
कब आ जाए कोई नहीं जानता लेकिन दोनों का,
एक ही काम हैं एक को दिल चाहिए दूसरी को धड़कन.
मोहब्बत में उसके साथ नाम जोड़ कर उसके,
घर बारात ले जाने का हमने अरमान देख लिया,
उसके हांथो में मेहँदी रची देख किसी और के,
नाम की अपनी ही मौत का पैगाम देख लिया.
प्यार में सब कुछ भुलाए बैठे हैं,
चिराग यादों के जलाये बैठे है,
हम तो मरेंगे उनकी ही बाहों में,
ये मौत से शर्त लगाये बैठे हैं
अब मौत से कह दो कि नाराजगी खत्म करले,
वो बदल गया है जिसके लिए हम ज़िन्दा थे.
मौत से इस कदर डरते है हम,
मौत आसान करने के लिए,
रोज़ मरते है हम.

कितने भी पैर जमा ले दुनिया में,
मौत इक दिन उखाड़ ले जाएगी.
कैसा लगा आपको ये पोस्ट Maut Shayari in Hindi उम्मीद करते हैं आपको पसंद आया होगा आपने अपने दिल का दर्द बयाँ किया होगा इस पोस्ट के जरिये अगर आपको पसंद आया तो शेयर जरुर करें धन्यवाद ।