More Shayari
Best 100+Maa Shayari in Hindi| माँ के लिए १०० से अधिक शायरी
मां की ममता असीम होती है और उसी ममता के प्रति प्रेम भाव से सुसज्जित होकर हमने best100+maa shayari in hindi लिखी है हमारी सभी best100+ maa shayari in hindi में मां को समर्पित है जिनमे प्यार स्नेह सम्मान और ममता को व्यक्त किया गया है.
यह प्रेरणादायक मां शायरी गीत के रूप में भी प्रस्तुत की जा सकती है best100+maa shayari in hindi के जरिए हम अपने आदर्शों अनुभवों और संबंधों को व्यक्त करते हुए मां की महत्वपूर्ण भूमिका को मान्यता देते हैं, यह शायरी एक सुंदर तरीका है मां के प्रति अपनी भावनाओं को साझा करने और उन्हें पूर्ण रूप से समर्पित करने का, तो चलिए मां के लिए लिखी गई शायरियो को पढ़ते है.

Maa Shayari in Hindi Collection
मेरी ख्वाहिश है की मैं फिर से फरिश्ता हो जाऊँ,
माँ से इस तरह लिपटूँ की बच्चा हो जाऊँ।
दुनिया मे सच्चा प्यार तो केवल माँ-बाप ही करते है,
बाकी सब तो प्यार का दिखावा करते है।
दुनिया मे सच्चा प्यार तो केवल माँ-बाप ही करते है,
बाकी सब तो प्यार का दिखावा करते है।
माँ हर लम्हे की सुरक्षा है,
माँ ही जीवन के सुख-दुख का सच्चा साथी है।
माँ से जीवन अच्छा है, माँ के बिन सब कच्चा है,
मै बड़ा कितना भी हूँ, पर माँ के लिए तो बच्चा हूँ।
घुटनों से रेंगते-रेंगते जब पैरों पर खड़ा हो गया,
माँ की ममता की छाँव में ना जाने कब बड़ा हो गया।
बुलंदियों के हर निशान को छुआ,
जब मां ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ।
इज्जत भी मिलेगी तुम्हे दौलत भी मिलेगी,
खिदमत करो मां बाप की जन्नत भी मिलेगी।
सारी रौनक देख ली दुनिया की,
मगर जो सकून तेरे पहलू में है माँ वो और कहीं नहीं है।

Maa Shayari in Hindi
बस माँ का हाथ ही काफी है,
खुशिया नहीं बाकी है।
माँ है, तो जीवन में जय जयकार होती है,
माँ बिन जीवन की कल्पना नहीं होती है।
मैंने मेरे जीवन में कभी जन्नत नहीं देखी
पर जन्नत के सम्मान माँ को देखी है।
माँ कई बार मेरे लिए सब से लड़ी है,
माँ ही जीवन को जोडकर रखने वाली कड़ी है।
माँ है, तो जीवन है, माँ है, तो प्यार है,
लेकिन माँ छोड़ दें, तो सभी बेकार है।
माँ के लिए प्रभु से मन्नत है,
मेरी माँ की गोदी मेरे लिए जन्नत है।
भगवान शिव से मैंने दुआ मांगी, भगवान ने मुझे माँ दी है,
जिसकी दुआ वक्त तो क्या नसीब भी बदल देती है।
इस जीवन में मुझे बहुत प्यार मिला,
क्योकि भगवान रूपी माँ का अवतार मिला।
किसी को सफलता तो किसी को प्रोपर्टी मिली,
पर मै खुश हूँ,क्योकि मुझे भगवान के रूप में माँ मिली।
माँ जीवन का सार है,
इसमे बसा संसार है,
माँ ही जीवन की ज्ञाता है,
यही हमारा विद्याता है।

Maa Shayari in Hindi
सीधा-साधा, भोला मै ही सबसे अच्छा हूँ
कितने भी बड़ा हो जाऊ माँ के लिए तो बच्चा हूँ।
मैंने मेरे जीवन में अनेक रिश्ते निभाये,
पर मुझे माँ जैसा कोई रिश्ता नहीं मिला।
मेरी एक कहानी है, जो
मेरी माँ की एक निशानी है।
एक नहीं सातो जीवन कुर्बान,
माँ मेरा सबसे बड़ा भगवान।
जन्नत माँ के पैरो में है स्पर्श कर सको तो कर लो,
मंदिरों में भटकने से क्या फायदा पूजा या भी कर लो।
कोई पूछता है, आज भी कही मोहब्बत रही है,
मैंने मुस्करा कर कहा मेरी माँ के जीवन में सजी है।
मेरी माँ वो हस्ती है,
जिसके चरणों में जन्नत बस्ती है।
जिसके सर पर माँ का छाया
किसी जीवन बर्बाद न हो पाया।
माँ टूटी हुई दीवार जोड़ देती है,
अपनों के लिए संसार छोड़ देती है।
माँ के लिए हम लिखते है, शान से,
माँ के जैसा कोई नहीं इस जहान में।

Maa Shayari in Hindi
जिसके पास माँ का प्यार होता है,
उसके लिए हर मौसम बहार होता है।
“माँ” शब्द बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि जब भी हमें मदद की आवश्यकता होती है या हम खुश या उदास महसूस करते हैं, हम हमेशा अपनी माँ के बारे में सोचते हैं। एक माँ एक सुपर हीरो की तरह होती है जो बदले में कुछ भी उम्मीद किए बिना हमेशा अपने बच्चों और परिवार की देखभाल करती है।
आपकी माँ पहली व्यक्ति हैं जो आपकी दोस्त बनीं और हमेशा सबसे अच्छी दोस्त रहेंगी।
आपकी “माँ” भगवान की तरह है जिसे आप अपनी आँखों से देख सकते हैं।
एक माँ ही है जो तुम्हे इतना प्यार करती है, वह अपने बच्चों से सबसे ज्यादा प्यार करती हैं। माँ एक ऐसा कर्ज है जिसे आप कभी नहीं चुका सकते। इस दुनिया में कोई भी आपकी मां की तरह देखभाल नहीं कर सकता है।
खुदा देखा, चाँद देखा,
न जाने मैने क्या क्या देखा,
पर इस दुनिया में,
माँ से खूबसूरत कुछ नही देखा।
मैंने मेरे जीवन में अनेक रिश्ते निभाये,
पर मुझे माँ जैसा कोई रिश्ता नहीं मिला।
मां की खुशी हमारी खुशी होती है
उनके बिना हमारी जिंदगी अधुरी होती है..!

Maa Shayari in Hindi
जब भगवान ने माँ बनाई,
उसने मुझे सबसे अच्छी वाली दी…
एक माँ का दिल एक गहरी खाई है,
जिसके तल पर आपको हमेशा माफी मिलेगी…
वक्त बदला लोग बदले जो नहीं बदला,
वो थी सिर्फ मेरी माँ…
Love you Maa
घर की माँ को खुश रखो,
मंदिर वाली माँ अपने आप खुश हो जाएगी…
माँ का होना भी,
किसी खजाने से कम नहीं है…
Love you Maa
जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,
मेरे रब के बाद मैं बस अपनी माँ को जानता हूँ…
भगवान हर जगह नहीं हो सकता,
इस लिए उसने माँ को बनाया…
कभी भी अपनी माँ का अपमान न करें,
वह आपके जीवन का एकमात्र व्यक्ति है,
जो आपको बिना शर्त प्यार करती है…
वह मजबूत है, वह मज़ाकिया है, वह दयालु है,
वह सुंदर है, वह मेरी हीरो है, वह मेरी माँ है…
जब भगवान ने माँ बनाई,
उसने मुझे सबसे अच्छे वाली दी…

Maa Shayari in Hindi
एक माँ वो है जो ख़ुशी से खुद का बलिदान करती है,
ताकि उसके बच्चे सुरक्षित और स्वस्थ रह सकें…
माँ हमारे जीवन की संरचना है,
हम माँ के बिना खड़े भी नहीं हो सकते…
हर माँ की जान,
उसके बच्चों में ही बसती है…
जिसे तुम अपनी जान कहते हो,
मेरे लिए वो मेरी माँ है…
मेरी दुनिया माँ पर ही शुरू होती है,
और माँ पर ही ख़त्म होती है…
जिस बच्चे की माँ होती है,
उसके लिए फिर पूरी दुनिया होती है…
मेरी ज़िंदगी भी माँ,
और ज़िंदगी देने वाली भी माँ…
माँ अपने बच्चे को इसलिए डांटती है,
कि उसके अलावा उसके बच्चे को और कोई ना डांटें…
मुश्किल राह भी मुझे आसान लगती है,
मैं घर से अपनी माँ की दुआ साथ ले के चलता हूँ…

Maa Shayari in Hindi
दुनिया में सबसे अच्छी दवा,
एक माँ का गले लगाना है…
नहीं समझ पता से देखने से क्या मिल जाता है,
वो हाथ पे माँ गुवाकर वरदाश्रम मिलने जाता है…
माँ की नौकरी दिन में 24 घंटे, सप्ताह में 7 दिन,
वर्ष में 365 दिन है। माँ अविश्वसनीय हैं…!!
लोग चले है जन्नत पाने की खातिर,
बेख़बरो को इब्तिदा कर दो की माँ घर पे ही है…
माँ है मोहब्बत का नाम, माँ को हज़ारों सलाम,
कर दे फ़िदा अपनी ज़िन्दगी आए जो बच्चों का नाम…
माताएँ अपने बच्चों का हाथ थोड़ी देर के लिए पकड़ती हैं,
लेकिन वे हमेशा के लिए उनका दिल थाम लेते हैं…!!
पता नहीं क्या जादू है माँ के पैरों में,
जितना झुकता हूँ, उतना ही ऊपर जाता हूँ…
सीधा साधा भोला भाला मै ही सबसे अच्छा हूँ,
कितना भी हो जाऊ बड़ा माँ मै आज भी तेरा बच्चा हूँ…
एक माँ को हमेशा दो बार सोचना पड़ता है,
एक बार खुद के लिए और एक बार अपने बच्चे के लिए…
दुनिया में सब कुछ बिकता है,
सिवाए माँ के प्यार के…

Maa Shayari in Hindi
माँ सबकी जगह ले सकती है,
पर कोई माँ की जगह नहीं ले सकता…
हर कामयाब शख्स के पीछे,
उसकी माँ की दुआ होती है…
वो माँ की दुआ ही है,
जो आपको हर मुसीबत से बचाती है…
एक माँ ही होती है,
जो प्यार के बदले प्यार भी नहीं माँगती…
एक तेरा ही प्यार सच्चा है माँ,
औरों की तो शर्तें ही बहुत है…
पूरी दुनिया के लिए तुम मेरी माँ हो,
लेकिन मेरे लिए तुम पूरी दुनिया हो…
लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस एक माँ है जो कभी खफा नहीं होती…
मौत के लिए बहुत रास्ते हैं,
पर जन्म लेने के लिए केवल माँ…
शब्द अलग अलग हैं पर अर्थ दोनों का एक है,
मां कहूं या भगवान बात तो एक ही है…
तेरे क़दमों में ये सारा जहान होगा एक दिन,
माँ के होठों पे मुसकुराहट लाने वाला संतान बनूँगा एक दिन…

Maa Shayari in Hindi
भूख तो एक रोटी से भी मिट जाती माँ,
अगर थाली की वो रोटी तेरे हाथ की होती माँ…
जब तक मेरे सर पर मां का हाथ है,
फर्क नहीं पड़ता कौन मेरे खिलाफ है…
चेहरे पर मुस्कुराहट है वजह तुम हो मां,
जिंदगी में खुशियों की आहट है तो वजह तुम हो मां…
सुख और सुकून की जहां बात हो,
वहां कोई और नहीं सिर्फ मां आप हो…
माँ तो वो है जो अगर खुश होकर सर पर हाथ रख दे,
तो दुश्मन तो क्या काल भी घबरा जाए…
ऐ अँधेरे देख मुँह तेरा काला हो गया,
माँ ने आँखें खोल दी, घर में उजाला हो गया…
माँ के ऊपर क्या शेर लिखूं,
माँ ने मुझे खुद शेर बनाया है
माँ से जीने का वजूद मिला,
अब माँ के लिये जीने की वजह बन गया…
अब तो धूप में भी छाया ढूंढ़ता हु माँ,
तुम्हारा आँचल बहुत याद आता है…

Maa Shayari in Hindi
जनन्त से खुबसुरत है वो,
हमारे सिमेन्ट से मकान को भी, स्वर्ग बना देती है…
कितना भी लिखो इसके लिए कम है,
सच ये है कि “माँ” तू है, तो हम है…
मेरी डूबती हुई नैया की पतवार है तू मां,
भाग दौड़ की ज़िंदगी में मेरा इतवार है तू मां…
माया जाल ही तो हैं ये मेरी माँ का,
जो एक पल भी भुलने नहीं देती खुद को…
माँ भी कितनी अनपढ़ है,
मांगता हूं एक रोटी माँ दो लाकर देती है… लव यू माँ
एक मां ही है साब जो बिन मांगे आशीर्वाद देती है,
वरना मैं मंदिरों में लोगों को लाइन लगाते देखा है…
मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा दोस्तों,
आँख खुली तो देखा मेरा सर माँ के गोद में था…
Love you Maa
माँ से बड़कर कोई नाम क्या होगा,
इस नाम का हमसे एहतराम क्या होगा,
जिसके पैरों के नीचे जन्नत है,
उसके सर का मकाम क्या होगा…
माँ से ऊँचा न कोई माँ से गहरा कोई नहीं,
वैसे तो मुझको सभी दोस्त प्यारे हैं,
पर माँ से प्यार कोई नहीं…
Love you Maa
कितना भी लिखो इसके लिये कम है,
सच है ये कि माँ तू है तो हम हैं…

Maa Shayari in Hindi
एक अच्छी माँ हर किसी के पास होती है लेकिन,
एक अच्छी औलाद हर माँ के पास नहीं होती…
सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है,
ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है…
देखा करो कभी अपनी माँ की आँखों में,
ये वो आईना है जिसमें बच्चे कभी बूढ़े नहीं होते…
कोई फर्क नहीं पड़ता आपकी उम्र कितनी है,
कभी कभी आपको सिर्फ माँ की ही जरूरत होती है…
बहुत बेचैन हो जाता है दिल मेरा,
जब पर्स में रखी माँ की तस्वीर को देख लेता हूँ
माँ वो पेड़ है जिसकी छाया,
जितनी दूर जाओ उतनी,
ज्यादा दूर तक जाती है !

Maa Shayari in Hindi
झूठ की सारी पोटलियो उसके सामने हार जाती है,
मेरे दर्द मुझसे पहले मेरी माँ जान जाती है !
सर पर जो हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जाये,
माँ तू एक बार मुस्कुरा दे तो जन्नत मिल जाये !
पूरी दुनिया जीत कर भी अगर माँ बाप का,
दिल ना जीता तो वो जीत हार के समान है !
माँ है तो फिर सब कुछ है इस जहाँ में,
कौन कहता है यहाँ जन्नत नहीं मिलती !
भीड़ में भी सीने से लगा के दूध पिला देती है,
बच्चा अगर भूखा हो तो माँ शर्म को भुला देती है !
माँ के हाथों खाना खाना अच्छा लगता है,
आज भी पापा का समझाना अच्छा लगता है !
हजारो गम है जिन्दगी में,
फिर माँ मुस्कराती है,
तो हर गम भूल जाता हूँ !
माँ तुम्हारे पास आता हूँ तो सांसें भीग जाती हैं,
मोहब्बत इतनी मिलती है की आंखें भीग जाती हैं !
मांगने पर जहाँ पूरी हर मन्नत होती है,
माँ के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है !

Maa Shayari in Hindi
भूल जाता हूँ परेशानियां जिंदगी की सारी,
माँ अपनी गोद में जब मेरा सर रख लेती है !
बलाएं आकर भी मेरी चौखट से लौट जाती है,
मेरी माँ की दुआएं भी कितना असर रखती है !
मुश्किल घड़ी में ना पैसा काम आया,
ना रिश्तेदार काम आये,
आँख बंद की तो सिर्फ मां याद आयी
माँ को याद कर लेता हूँ,
जब भी खुद को अकेला पाता हूँ,
सामने से ना सही,
यादों में ही माँ का प्यार पा लेता हूँ !

माँ की दुआ जीवन को जन्नत बना देगी,
खुद रोकर भी हमें हँसा देगी !
दुनिया में एक माँ ही ऐसी शख्स है,
जो अकेली सबके किरदार निभा सकती है,
लेकिन माँ का किरदार कोई और नहीं निभा सकता !
कोई दुआ असर नहीं करती,
जब तक वो हम पर नजर नहीं करती,
हम उसकी खबर रखे न रखे,
वो कभी हमें बेखबर नहीं करती !
जरा सी बात है पर हवा को कौन समझाए
कि मेरी माँ दिए से मेरे लिए काजल बनाती है !

Maa Shayari in Hindi
सब ने कहा अच्छे से जाना लेकिन मेरी माँ,
ने कहा बेटा जल्दी घर बापस आना !
मांग लू यह दुआ की फिर यही मंजिल मिले,
फिर वही गोद मिले फिर वही माँ मिले !
ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते हैं,
इस जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे माँ कहते हैं
अगर हम शब्द है तो वो पूरी भाषा है,
माँ की बस यही परिभाषा है !

लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस एक मां है जो मुझसे खफा नहीं होती !
मांग लूं ये मन्नत की फिर यही जहां मिले,
फिर वही गोद फिर वही माँ मिले !
मेरी आँखों से पढ़कर वो मुझे जान लेती है,
इक माँ ही तो हैं जो मुझसे पहले मुझे पहचान लेती है !
गिन लेती है दिन बगैर मेरे गुजारें हैं कितने
भला कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मे
धूप मैं बाप और चूल्हे पर माँ जलती है,
तब जाकर औलाद पलती है !

Maa Shayari in Hindi
लगकर गले सारे दर्द भूल जाती हूँ
मां के करीब ही मैं सच्चा सुख पाती हूँ !
रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए
चोट लगती है हमें और दर्द मां को होता है !
हर गली, हर शहर, हर देश-विदेश देखा,
लेकिन मां तेरे जैसा प्यार कहीं नहीं देखा !
यकीनन ईश्वर से कम नहीं है मां
जनाब लफ्ज़ कम पड़ जाएंगे
उनके एहसान लिखने को !
मैं कैसे हार जाऊं तकलीफों के आगे
मेरी मां ने बांधे हैं मुझे तरक्की के धागे.

माँ की मुस्कान जन्नत से कम नहीं
उसके बिना जीवन मुकम्मल नहीं..
मैंने तो धीरे से कहा था कि ठीक हूं मैं
यह सुनकर भी माँ ने कहा
फिक्र मत कर सब ठीक हो जाएगा..!!
मां की सादगी कितनी महान है
सब ने कहा अच्छे से जाना
सिर्फ मां ने कहा जल्दी आना..!
हजारों गम हो फिर भी मैं खुशी से
फूल जाता हूं जब हस्ती है
मेरी मां मैं हर गम भूल जाता हूं !
जब भी घर जाता हूं
तो वो मेरी नजर उतार दिया करती है
हां वो औरत मेरी मां ही है जो
मुझे इतना प्यार दिया करती है..!

Maa Shayari in Hindi
समुद्र में उतना पानी नहीं है
वायु में उतनी शक्ति नहीं है
जितनी मेरी मां के आंचल में ममता है..!
ममता की छांव में मेरा हर
घाव भर गया
मां के रूप में खुदा जो मिल गया !
माँ, वह दुनिया की सबसे बड़ी कहानी है
जिसमें कोई अंत नहीं होता.!!
माँ की ममता में ही सच्चा प्यार
छुपा होता है
जो कभी कम नहीं होता।
माँ तो सिर्फ माँ ही होती है जो हर
हाल में पहचान लेती है कि आंख
सोने से लाल हुई है या रोने से
अपनी हर औलाद में से
कमजोर औलाद पर ही
माँ का प्यार ज्यादा बरसता है

Maa Shayari in Hindi
दुनिया में एक माँ ही ऐसी शख्स है
जो अकेली सबके किरदार निभा सकती है
लेकिन माँ का किरदार कोई और नहीं निभा सकता
इस दुनिया में सब के कर्ज चुकाए जा सकते हैं
लेकिन माँ का कर्ज ऐसा होता है
जो किसी कीमत से नहीं चुकाया जा सकता
बच्चे की गलती पर
बच्चे को डांट कर
जो दिल ही दिल में
जलती रहती है
वो माँ ही तो होती है

हमारा ध्यान रखते रखते
जो खुद को भूल जाती है
दुनिया में वो एक ही शख्सियत है
जो माँ कहलाती है
उम्र का लंबा सफर
तय करने के बाद पता चला
की माँ जो कहती थीं
सही कहती थीं
बीमारी में भी
खुद की परवाह से बेपरवाह रहती है
एक माँ ही तो होती है
जो सब कुछ सह कर भी
बच्चों का ख्याल रखती है
हर औलाद के नसीब में
एक अच्छी माँ ही होती है
लेकिन
हर माँ के नसीब में
हर औलाद अच्छी नहीं होती

Maa Shayari in Hindi
भगवान से ऊंचा दर्जा
माँ का क्यों होता है?
क्योंकि भगवान तो
कर्मों के हिसाब से फल देते हैं
लेकिन माँ हमें अपना सब कुछ
हमारी करतुते देखे बिना दे देती है
एक औरत माँ बनने के लिए
अपना अस्तित्व दाव पर लगा देती है
लेकिन एक औलाद अपनी बीवी के लिए
उसी माँ को दाव पर लगा देता है
प्यार जिंदगी का एक पन्ना है
और माँ जिंदगी की एक पूरी किताब
अगर कभी जरूरत पड़े
तो पन्ना फाड़ देना
लेकिन किताब कभी मत खोना
दोस्तों आशा करते हैं की यह पोस्टMaa Shayari in Hindi आपको बहुत पसंद आयी होगी। दोस्तों अगर आपके पास माँ का आशीर्वाद है तो आपको कोई भी इंसान नीचा नहीं दिखा सकता। भगवान ने खुद कहा है की में जगह मौजूद नहीं रह सकता इसलिए उसने माँ बनाई है। जो इंसान अपने माँ की पूजा करता है उसे भगवान की पूजा करने की कोई जरुरत नहीं है। अगर आपको ये Maa Shayari in Hindi पसंद आयी है तो सोशल मीडिया पर और माँ का साथ इस पोस्ट को जरूर शेयर करना। !
