Classic Shayari
Best 100+Good Morning Shayari
आज हम लाये हैं। Good Morning Shayari हमें अपने दिन की शुरुवात सकारात्मक सोच से करना बहुत ज़रूरी है क्यूंकि सुबह का वक्त सबके लिए बहुत ही खास होता है इसमें ही हम ये तय करते है की हम दिन भर में क्या क्या काम करेंगे मतलब हम सब लोग इस वक्त एक दम फ्रेश फील करते है और अपना टारगेट सैट करते है और लोग इस बात को समझते हैं
इसलिए वो अपने दोस्तो के साथ कुछ ऐसी बाते शेयर करना चाहते हैं जिससे की उनके दोस्त मोटिवेट हो और उनका दिन अच्छा गुज़रे। अगर आपको भी सुबह सुबह Good Morning Shayari पड़ना पसंद है और आप भी अपने दोस्तो के साथ इन्हे शेयर करना चाहते है तो आप इस पोस्ट को पड़े और शेयर ज़रूर करें।

Best Good Morning Shayari in Hindi
सुबह की हलकी धूप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,
कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो यह जिन्दगी,
सुबह-सुबह अपनों की याद आ ही जाती है !
सूरज निकलने का वक्त हो गया,
फूल खिलने का वक्त हो गया,
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया !
Good Morning !
मुश्किलें आपको खत्म करने के लिए नहीं ,
आपको बनाने के लिए जिंदगी में आती हैं !
Good Morning
जितनी खूबसूरत ये गुलाबी सुबह है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं,
उससे भी जादा आने वाले कल में हो !

Good Morning Shayari For Fb
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आँख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है,
खुशियों के फूल हों आपके आँचल में,
ये मेरे होंठों पे पहली फरियाद होती है ।
सुबह-सुबह आपकी यादों का साथ हो,
मीठी-मीठी परिंदों की आवाज हो,
आपके चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट हो,
और हमारी जिन्दगी में सिर्फ आपका साथ हो !
जैसे सूरज ने निकलके अपना काम किया ,
मैंने भी Good Morning Wish करके,
अपना काम कर दिया !
नयी नयी सुबह नया नया सवेरा,
सुरज की किरणे हवाओं का बसेरा,
और मुस्कुराता हुआ आपका ये चहेरा,
मुबारक हो आपको ये हँसी भरा सवेरा !
सुबह को सताना अच्छा लगता है,
सोये हुए को जगाना अच्छा लगता है,
जब याद आती है किसी की तो,
उसे भी अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है !

Good Morning shayari in Hindi
लबों पर मुस्कान है आंखों में खुशी,
गम का कहीं काम न हो हर दिन लाये आपके लिए,
इतनी खुशी जिनके ढलने की कोई शाम न हो !
भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाता है,
और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाता है !
गुड मोर्निंग
हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे,
हर शाम तेरी गुनगुनाती रहें,
मेरी दुआ है, कि तू जिसे भी मिलें,
हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहे !
सुप्रभात आपका दिन मंगलमय हो ।
सुबह सुबह जिंदगी की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात हो तो खास होती है,
हंस के प्यार से अपनो को good morning बोलो,
खुशी अपने आप साथ होती है !
वो सुहानी शाम गुजर गई और महकती सुबह आ गई,
दिल जोरों से धड़का और तुम्हारी याद आ पर !
Good Morning

Good Morning Shayari in Hindi Whatsapp
ऐ सुबह तू जब भी आना,
शीयों की सौगात अपने संग लाना,
मिट जाए रात काली गम की,
रंग जीवन में सबके कोई ऐसा जमाना !
सुप्रभात !
न Vodka में मिला ना Red wine में मिला,
हम ढूंढ़ते रहे सुकून को इधर उधर,
वो तो हमें चाय की चुस्कियूँ में मिला !
Good Morning
तेरी हर सुबह इतनी सुहानी हो,
दुखो की सारी बातें पुरानी हो,
तेरे चेहरे पर इतनी हंसी हो,
तेरी हंसी की सारी दुनिया दीवानी हो।
हर सुबह की धूप कुछ याद दिलाती है,
हर फूल की खुशबू एक जादू जगाती है,
चाहूँ न चाहूँ कितना भी यार
सुबह आपकी याद आ ही जाती है !
Good Morning
रात की चाँदनी से मांगता हूँ सवेरा,
फूलों की चमक से मांगता हूँ रंग गहरा,
दौलत शोहरत से ताल्लुख नहीं है मेरा,
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा,
सुप्रभात

Good Morning Shayari in Hindi Khubsurat
सुबह की हर धुप कुछ याद दिलाती है !
हर महकती खुशबु एक जादू जगाती है !
कितनी भी व्यस्त क्यूँ ना हो ये जिंदगी !
सुबह सुबह अपनों की याद आ ही जाती है !
सुप्रभात
दो पल की जिंदगी के दो नियम,
निखरो फूलों की तरह,
बिखरो खुशबु की तरह !!
Good Morning
रात ने चादर समेट ली है,
सूरज ने किरणे बिखेर दी है,
चलो उठो और धन्यवाद् करो अपने भगवान को,
जिसने हमे ये प्यारी सी सुबह दी है !!
ईश्वर आपको हमेशा,
खुश रखे, स्वस्थ रखें, मस्त रखें,
और सभी दुखों से दूर रखें,
यही प्रार्थना है मेरी भगवान से !
आपकी कदमो की आहट से सूरज निकलता है,
आपके जागने से फूल खिलता है,
अब ज्यादा मत सोइये उठ जाइये,
क्योंकि आपके मुस्कुराने से ही ये दिन संभरता है !
सूरज ने दरबाजा खोला है,
और किरणों का आगाज किया है,
आप हो हमारे सबसे अच्छे दोस्त,
इसलिये मेरे दिल ने आपको याद किया है !
हर सुबह एक नये दिन की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात हो तो खास होती है,
हँस के प्यार से दोस्तों को सुप्रभात बोलो,
तो दिन भर खुशियाँ अपने साथ होती हैं !
जैसे सूरज से ही आसमान पूरा है,
वैसे ही तेरे बिना दोस्त,
मेरा याराना अधूरा है !
जिन्दगी की हर सुबह कुछ शर्त लेकर आती है,
और जिन्दगी की हर शाम कुछ तजुर्बे देकर जाती है !
हर सुबह हम बस उनको ही याद करते हैं,
जो इस दिल की धड़कन में हमेशा रहते हैं !

Amazing Good Morning Shayari in Hindi
जिन्दगी की हर सुबह कुछ शर्त लेकर आती है,
और जिन्दगी की हर शाम कुछ तजुर्बे देकर जाती है !
जिंदगी में रिश्तें,
कुछ ऐसे बनाओ कि उन्हें,
झूठ बोलने की जरुरत ना पड़े,
और तुम्हें सच जानने की !
मत पूछ की किस कदर,
आता है प्यार तुझ पर,
दिल करता है होंठो पे होंठ रखकर,
पी जाऊं सांसें तेरी !
Good morning !
एक ताजगी एक एहसास,
एक खूबसूरती एक आस,
एक आस्था एक विश्वास,
यही है एक अच्छे दिन की शुरुवात,
Good Morning

Good Morning Shayari in Hindi Suvichar
टूटे को बनाना सीखो और रूठे को मनाना सीखो,
जिसे ये सब आता है वो खुद में सफल होता है !
कल चाहे कितना भी बुरा था बीत गया,
आपको नई सुबह की शुभकामनाएं !
क्यों जमीन में बैठकर आसमान देखता है,
पंखों को खोल लोग उड़ान देखते हैं !
सुप्रभात आपका दिन शुभ हो !
हमेशा याद रखना बेहतर दिनों के लिए
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है !
सुप्रभात
फूल भले ही सुंदर हो लेकिन,
कुछ लोगों के दिल फूलों से भी सुंदर होते हैं,
जैसे कि आप ! सुप्रभात

Good Morning in Hindi with Image
सफल होकर हमें दुनिया जानती है,
और असफल होकर हम दुनिया को जान जाते हैं !
सुप्रभात !
अगर वक़्त बुरा है तो मेहनत करो,
और अगर अच्छा है तो किसी की मदद करो !!
जहां सूर्य की किरण हो,
वहीं प्रकाश होता है,
हां प्रेम की भाषा हो,
वहीं परिवार होता है !!
जिंदगी में सबसे बड़ा धनवान वो,
इंसान होता है जो दूसरों को अपनी,
मुस्कुराहट देकर उनका दिल जीत लेता है !!
न संघर्ष न तकलीफ फिर क्या मजा है जीने में,
तूफान भी रुक जाएगा जब लक्ष्य रहेगा सीने में !
Good Morning

Motivational Good Morning Shayari in Hindi
इंसान कहता है ईश्वर नजर क्यों नही आता,
पर सच्चाई है जब जीवन में कोई साथ नही देता,
तो सिर्फ वही साथ होता है !!
शुभ प्रभात !
यदि आप में शुरू करने के लिए साहस है !
तो आप में सफल होने का भी साहस है !
Good Morning
कोई भी रिश्ता बडी बडी बाते करने से नहीं,
बल्कि छोटी छोटी बातों को समझने से,
सच्चा और गहरा होता है !!
शुभ प्रभात !
जब तक तुम्हे अपने आप पर विश्वास नहीं हो,
तो तुम भगवान पर भी विश्वास नहीं कर सकते हो !
Good Morning Have A Great Day.
सुबह सुबह नये दिन की शुरुआत होती है,
किसी अपनो की बात खास होती है,
अपनो को दिल से याद करोगे तो खुशिया,
आपके साथ होती हैं ! सुप्रभात
एक अच्छे और एक बुरे दिन में बस एक ही अंतर है !
आपका नज़रिया Have a Great day

Good Morning Shayari in Hindi
जीवन में जब कुछ बड़ा मिल जाए तो,
छोटे को कभी मत भूलना क्योंकि जहां सुई का काम हो,
वहां तलवार काम नहीं करती !
Good Morning.
यदि आप में शुरू करने के लिए साहस है,
तो आप में सफल होने का भी साहस है !!
Good Morning
उन सभी इच्छाओं को जाने दो जो तुम्हरी प्रगति रोकते हैं,
और अपने उद्देश्य की तरफ बढ़ो !!
शुभ प्रभात
एक दूसरे के लिए जीने का नाम ही जिंदगी है,
इसलिए वक्त उन्हें दो जो तुम्हे दिल से अपना मानते हैं !
Have A Great Day.
आपकी हर सुबह आप पर ही निर्भर करती है,
की आप कितना अच्छा बनाना चाहते है !
Good Morning

Good Morning Shayari in Hindi For Love
वो चिट्ठी लेकर आया था सुबह-सुबह,
खुशियों का पैगाम देने आया था !
सुप्रभात !!
हर सुबह तुम्हारी यादों से ही मेरा चेहरा रोशन होता है !
सुप्रभात
टूटे को बनाना और रूठे को मनाना,
जिसे आता है वो खुद में सफल होता है !
Good Morning
इन फूलों की तरह आपके जीवन की,
महक कभी कम ना हो,
स्वस्थ रहें, मस्त रहें !
सुप्रभात !
वृक्ष के नीचे पानी डालने से,
सबसे ऊंचे पत्ते पर भी पानी पहुँच जाता है,
उसी प्रकार प्रेम पूर्वक किये गए कर्म,
परमात्मा तक पहुंच जाते हैं !!
अगर वक्त बुरा है तो मेहनत करो,
और अगर अच्छा है तो किसी की मदद करो !
Good Morning

Good Morning Shayari in Hindi Unique
ये सुबह जितनी खूबसूरत है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं,
उससे भी ज्यादा कल हों,
इस प्यार भरी सुबह की प्यार भरी गुड मॉर्निंग !
ऐ सुबह तुम जब भी आना,
सबके लिए खुशियाँ लाना,
हर चेहरे पर हँसी सजाना,
हर आँगन में फूल खिलाना !
पेड़ की शाखा पर बैठा पंछी,
कभी भी डाल हिलने से नहीं घबराता,
क्योंकि पंछी डाली पर नही,
अपने पंखों पर भरोसा करता है !
जो उम्मीद दूसरों से करते हो वो खुद से करो,
और जिन्दगी की नई शुरुआत करो,
आपका दिन शुभ हो !
कभी भी फिर से शुरुवात करने से,
मत घबराना,
क्योंकि इसबार शुरुवात शून्य से नहीं,
अनुभव से होगी !

Good Morning Shayari in Hindi for All
आइना कभी झूठ नहीं बोलता और,
परछाईं कभी साथ नहीं छोड़ती,
सुप्रभात आपका दिन शुभ हो !
हमारा किससे क्या रिश्ता है,
ये जानने से अच्छा,
उस रिश्ते में अपनापन कितना है ये महसूस किजिए !
सुप्रभात !
दिन बस ऐसे ही निकलते जा रहे हैं,
ये सोचकर की शायद आने वाला सवेरा अपना होगा !
Good Morning
हर फूल आपको एक नया अरमान दे,
सूरज की हर किरण आपको सलाम दे,
निकले कभी जो एक आँसू भी आपका,
तो खुदा आपको उससे दोगुनी मुस्कान दे।
गुड मॉर्निंग
सपनो के जहाँ से अब लौट आऔ,
हुई हे सुबह अब जाग जाओ,
चांद – तारों को अब कह कर अलविदा,
इस नए दिन की खुँशियों मे खो जाओ !
Good morning

Good Morning Shayari in Hindi Latest
फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा,
सितारों के आँगन में हो घर तेरा,
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को,
कि तुझसे भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा.
Good Morning
हर सुबह की धूप कुछ याद दिलाती है;
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है;
ज़िन्दगी कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो;
निगाहों पर सुबह सुबह अपनों की याद
आ ही जाती है।
Good Morning
सुबह की प्यारी रौनक तो देखो,
इन आखों मे बसी आपकी तस्वीर तो देखो,
हमने आपको प्यारा सा गुड मॉर्निंग किया है,
एक बार उठ कर मोबाइल तो देखो..!
Good Morning!
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आँख खुलते ही आपकी याद आती है,
खुशियों के फूल हो आपके आँचल में,
ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है।
गुड मॉर्निंग
सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको,
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको,
जहा गम की हवा छू कर भी न गुजरे,
खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको ।
गुड मॉर्निंग

Good Morning Shayari in Hindi for Girlfriend
सुबह सुबह की खूबसूरत किरणें कहने लगी मुझे,
जल्दी से बाहर तो देखो मौसम कितना प्यारा है;
मैंने भी कह दिया,
थोड़ी देर रुक जाओ,
पहले उसको मैसेज तो कर लूँ जो मुझे जान से प्यारा है।
Good Morning
हर बार जब मैं आपको गुड मॉर्निंग बोलता हूँ,
तो सिर्फ गुड मॉर्निंग नहीं बोलता हूँ,
इस में एक और सन्देश छुपा कर भेजता हूँ,
“सुबह उठ कर सबसे पहले आप को ही याद करता हूँ..!
Good Morning
आप ना होते तो हम खो गये होते,
हम अपनी जिंदगी से रूशवा हो गये होते,
ये तो आपको Good Morning कहने के लिये उठे है,
वरना हम तो अभी भी सो रहे होते..!
Good Morning

Good Morning Shayari in Hindi For Friend
फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा,
सितारों के आँगन में हो घर तेरा,
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को,
कि तुझसे भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा.
Good Morning
ताज़ी हवा में फूलों की महक हो,
पहली किरण में चिड़ियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलकें,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो ।
गुड मॉर्निंग
सूरज के बिना सुबह नहीं होती,
चाँद के बिना रात नहीं होती,
बादल के बिना बरसात नहीं होती,
और आपकी याद के बिना दोस्त,
दिन की शुरुआत नहीं होती।
शुभ प्रभात
आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखों की सारी बातें पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन,
कि खुशी भी आपकी दीवानी हो जाये। Good Morning
ये सुबह जितनी खूबसूरत है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी खुशियाँ आज आपके पास हैं,
उससे भी ज्यादा आने वाले कल में हों। गुड मॉर्निंग

Lovely Good Morning Shayari in Hindi
कोयल ने मस्त मस्त गाना सुनाया,
तो हमारे लबों पे यह पैगाम आया,
बहारों की महफ़िल परिंदो का बसेरा,
मुबारक हो आपको यह खूबसूरत सवेरा..
ताज़ी हवा में फूलो की महक हो,
पहली किरण में चिडियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो.
पलक झुकाकर सलाम करते हैं,
दिल की दुआ आपके नाम करते हैं,
कुबूल हो अगर तो मुस्कुरा देना,
हम यह प्यार सा दिन आपके नाम करते हैं।
सुप्रभात!
हर सुबह को आपको सताना हमे प्यारा लगता है,
सोये हुए को नींद से जगाना हमे अच्छा लगता है,
जब भी किसी की याद आती हैं तो …
उसको भी अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है
सवेरा होते ही दुनिया आबाद होती है,
पलके खुलते ही इस दिल में तुम्हारी याद होती है,
खुदा करे भर जाए तुम्हारा दामन ख़ुशियों से,
हमारे लबों पर बस यही फ़रियाद होती है।
जब वो पढ़े प्यार से मेरे इस पैगाम को
तो उनके चेहरे पे प्यारी सी मुस्कान देना !
Good Morning Dear !
ऐ सुबह तुम जब भी आना
सब के लिये खुशियां लाना
हर चेहरे पर हंसी सजाना
हर आंगन में फूल खिलाना !
गुड मॉर्निंग डियर !

अपने प्रियजनों के प्यार और आशीर्वाद से आपके दिन की शुरुआत हो, सुप्रभात!
साथियों हमारी good morning shayari आपको कैसी लगी। आप हमें जरूर बताएं आप इसे सोशल मीडिया साइट पर अपने दोस्तों परिजनों के साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम, टि्वटर पर शेयर कर सकते है। इसी तरह की बेहतरीन गुड मॉर्निंग शायरी, गुड मॉर्निंग स्टेटस एंड मोटिवेशन स्टेटस रिलेटेड और भी बेहतरीन पोस्टों को हम आगे लाते रहेंगे आप हमसे जुड़े रहे।
