More Shayari
Best150+Breakup Shayari in Hindi |ब्रेकअप शायरी हिंदी में
दोस्तो आज हम आपके लिए Breakup Shayari in Hindi लेकर आए है, ये सच है के जिंदगी किसी ना किसी उलझन में पड़ी रहती है इसका मतलब ये तो नही के हम जीना छोड़ दें, ये Breakup Shayari in Hindi आपको आपका प्यार तो वापस नही लौटा सकती मगर आपके दिल को सुकून जरूर देगी.
अकसर Breakup Shayari की जरूरत उस समय पड़ती है जब किसी से किसी का प्यार अलग हो जाए (बिछड़ जाए) ये स्थिति बहुत दर्द दायक होती है इंसान पल पल उसको याद करता है और ये सिलसिला बहुत लंबे समय तक जीवन में शामिल रहता है, चलिए समय ना गवाते हुए ब्रेकअप शायरी का आनंद साथ मिलकर उठाते है.

Breakup Shayari in Hindi बेस्ट ब्रेकअप शायरी हिंदी में
पूरे दिन वेट करो, के रात में बात होगी,
और रात में उसका Phone Busy आने लगता है…!
कितना भी Busy रख लू खुद को,
उसकी थोड़ी सी याद मुझे पूरा तड़पा देती है…!
सुनो एक बात कहनी थी तुमसे
अब पहले जैसा कुछ नही हो सकता क्या…!
तेरे सारे फैसले मंजूर है ऊपर वाले,
मुझे आखिर में वही शख़्स चाहिए…!
सब कहते है मुझसे की खुश हो तुम,
मेरा दिखावा भी बड़ा कमाल का है…!
बहुत सुधर गया हू मैं,
जबसे अच्छे लोगो से दूरी बनाए है…!
वहम था की सारा बाग अपना है, तूफान के बाद पता चला,
के सूखे पत्तों पर भी हक हवा का है…!
किसी की फीलिंग से इतना भी मत खेलो मेरी जान,
के उसका जिंदगी से मन भर जाए…!
थक के बैठ जाऊ तो गले लगा लेना जिंदगी,
किसी और से उम्मीद अब नही रही…!

True Love Breakup Shayari in Hindi सच्चे प्यार ब्रेकअप शायरी
कोई किस्मत वाला ले जाएगा तुम्हे,
हम तो बस प्यार करते रह जाएंगे…!
इस जन्म में ना सही,
अगले जन्म में फिर कोशिश करूंगा तुझे पाने की…!
सवाल उठा रहे है की हम खामोश क्यों है,
थोड़ा सब्र रखो जवाब सबको मिलेगा…!
अब मुझे भी जरूरत पड़ने लगी है चस्मो की,
लोगो के धोखे अब ठीक से नजर नही आते…!
किसी को क्या बताएं कितने मजबूर है हम,
जिसे चाहा था दिल से उसी से दूर है हम…!
हम फालतू लोग है साहब,
मर भी जाए तो किसी को दुख नहीं होगा…!
जो मेरे बिना खुश है,
तो फिर मैं उसे क्यों याद करू…!
कहने के लिए तो मैं खुश हु,
लेकिन तेरे बिना मन कहीं नहीं लगता…!
तुमने हर बार मुझे ही गलत ठहराया,
चलो गलत है हम कम से कम ये तो बताया…!

Very Sad Breakup Shayari in Hindi
जो टूट कर भी मुस्कुरा दे,
हम वो बेशरम इंसान है…!
हम तो वहां भी ब्लॉक हुए है,
जो ये कहते थे तेरे बिना जिंदगी में कुछ नही है…!
याद रखना मेरी जान,
याद आऊंगा मगर वापस नहीं…!
तुम्हारा सफर खत्म हो गया साहेब,
तुम्हारी रानी किसी और की दिवानी हो गई…!
मौत तो ऐसे ही बदनाम है,
तकलीफ तो साली जिंदगी देती है…!
मरना ही पड़ेगा मेरी जान,
तेरी याद हद से ज्यादा दर्द देती है…!

हर किसी को दर्द दिखाया नही जाता,
मजबूरी है दोस्त मुस्कुराना पड़ता है…!
जो सबका साथ देता है,
अक्सर वही सबसे अकेला रह जाता है…
किस्मत ने साथ नहीं दिया साहब,
वरना प्यार तो हमने भी जबरजस्त किया था…!
इस जन्म में लौट कर आ जाओ,
अगले जन्म में प्यार करने के बारे में सोचूंगा भी नही…
प्यार हमसे करते हो,
और बात दूसरो की मानते हो…!
जब उसे खुद की सच्चाई का पता चलेगा,
तो अपने आप से भी नफरत हो जायेगी…!
मैने दूर नही किया किस को,
जिसका दिल भरता गया वो मुझे छोड़ता गया…!

2 Line Breakup Shayari in Hindi
जिनसे हम आशा करते है,
वही हमारी जिंदगी में तमाशा करते है…!
गुनाहो का तो पता नही,
पर जिंदगी सजा लाजवाब दे रही है…!
निभाने वाले ही नही मिलते,
चाहने वाले तो हर मोड़ पर खड़े है…!
तुम तो छोड़ कर चले गए,
मगर मेरा दिल कहता है मेरा भी समय आएगा,
बस ऊपर वाले पर भरोशा है…!
कभी कभी वहा जाने का मन करता है,
जहां से कोई वापस नहीं आता…!
कुछ नया पाने की चाहत में,
वो भी खो दिया जो मेरा अपना था…!
आजकल जिंदगी ऐसी चल रही है के,
खुश रह नही सकते और दुखी दिख नही सकते…!
अच्छाई की अब बात मत करना,
आजकल अच्छा होना ही सबसे बुरा है…!

True Love Breakup Shayari In Hindi
खयाल रखते हैं जो सबकी खुशी का हर वक़्त,
तन्हा रह जाते है जिंदगी में अक्सर ऐसे लोग…!!
आँसू वो खामोश दुआएँ है,
जो सिर्फ रब्ब ही सुन सकता है…!!
बस वही समझ सकता है मेरी तन्हाई का आलम,
जिसने जिंदगी में किसी को पाने से पहले खोया है…!!
जितनी आसानी से लोग नैना जोड़ लेते हैं,
उतनी आसानी से दिल का रिश्ता तोड़ देते हैं…!!
अब जो मेरे न हो सको तो कुछ ऐसा कर देना,
मैं जैसा पहले था मुझे फिर से वैसा कर देना…!!
जल्दी टूटने वाले नहीं थे हम,
बस कोई अपना बना कर तोड़ गया…!!

Sad Breakup Shayari In Hindi
किसी को फूलों में ना बसाओ,
फूलों में सिर्फ सपने बसते है,
अगर बसाना है तो दिल में बसाओ,
क्यूंकि दिल में सिर्फ अपने बसते है…!!
हम तेरा हाल पूंछते भी कैसे सुना है,
मोहब्बत करने वाले बोलते कम रोतें ज्यादा हैं…!!
दिन हुआ है, तो रात भी होगी,
मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी.
वो प्यार है ही इतना प्यारा,
ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी…!!
हम गए उनकी गली में,
तो वो फूल बरसाने लगे,
जब देखा उनकी मम्मी ने तो,
साथ में गुलाब भी आने लगे…!!
हर पल यही सोचता रहा,
के कहा कमी रह गयी थी मेरी चाहत में,
उसने इतनी शिदत्त से मेरा दिल तोड़ा,
के आज तक नहीं संभल पाए…!!

Heart Touching Breakup Shayari In Hindi
चेहरे पर हँसी छा जाती है,
आँखों में सुरूर आ जाता है,
जब तुम मुझे अपना कहते हो,
अपने आप पर ग़ुरूर आ जाता है…!!
तुम्हे याद तो नहीं करता मैं,
बस याद आ जाती है तुम्हारी…!!
जब कोई अपना दूसरो के करीब होने लगता है,
तब दूरियों का एहसास भी ज़्यादा होने लगता है…!!
इश्क में मुनाफा कम नुकसान ज्यादा होगा,
काश यह जान लेते तेरे बाद मेरा क्या होगा…!!
अगर तुम्हें वक्त मिले तो अपनी यादों को समझा दो,
एक कर्जदार कि तरह हमें दिन रात तंग करती हैं…!!

2 Line Breakup Shayari In Hindi
न जाने क्यों फर्क नही पड़ता अब उसको,
एक पल का भी सब्र नही था पहले जिसको…!!
जितना चाहे दिल को चीखने चिल्लाने दो
जो तुम्हारी ना सुने उसे जाने…!!
उसे अभी पाया भी नहीं था ठीक से,
कि भूलाने के दिन आ गए…!!
उम्र भर का गम हमने खुद ही कमाया है
उस बेवफा शख्स को दिल से लगाया है…!!
छोड़ गया है जो महबूब उसे कैसे मनाऊं,
इस दिल की बेचैनी को उसे कैसे दिखाऊं…!!
आज हम दर्द बन गए हैं उनके लिए,
जिनके लिए कभी सुकून हुआ करते थे…!!
छोड़कर जाने वाले तेरी खता नहीं,
इश्क क्या चीज है शायद तुझे पता नहीं…!!
कुछ इस तरह से वो मुझसे दूर हो गई,
जान कहकर मेरी जान ही ले गई…!!
जो नजर से गुजर जाया करते हैं वो,
सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं…!!
कुसूर ना तेरा था कसूर ना मेरा था,
कुसूर तो हमारी तकदीर का था,
जिसने हमें मिलवाया मगर
मिलाया नहीं…!!
मेरे गीत सुने दुनिया वालों ने,
मगर मेरा दर्द कोई ना जान सका,
एक तेरा सहारा था दिल को पर,
तू भी मुझे ना पहचान सका…!!

Breakup Shayri In Hindi
तेरे साथ बिताए लम्हों का ख्वाब था हमें,
वो ख्वाब तोड़ दिया अब बाकी सब धुंदला सा लगता है…!!
जो नहीं है मेरी जिंदगी में मेरे साथ अभी,
पूरी जिंदगी साथ रहेंगे उसने कहा था मुझे कभी…!!
कोई नहीं है इस जहां में समझने वाला मुझे,
एक आस थी तुझसे वह भी टूट गई…!!
जिन्हें खुशी मिलती है हमसे दूर रहकर,
उनके लिए दुआ है हम उन्हें कभी ना मिले…!!

दर्द तो उन्हीं से मिलता है जो अपने होते हैं,
वरना गैर तो हर गलती पर माफी मांग लेते हैं…!!
अदा है ख्वाब है तकसीम है तमाशा है,
मेरी इन आँखों में एक शख्स बेतहाशा है…!!
मुझ में लगता है कि मुझ से ज्यादा है वो,
खुद से बढ़ कर मुझे रहती है जरुरत उसकी…!!
सुना है उसकी मोहब्बत दुआएं देती है,
जो दिल पे चोट खाए मगर गिला ना करे…!!
जिनकी मोहब्बत की खातिर हम खुद को गवा बैठे,
जनाब उन्हे आज भी मेरे इश्क पर शक है…!!
इन दर्द भरी रातो में भी हसीन सपने है तेरे,
दिल के आईने में रंगीन रिश्ते है मेरे…!!

Love Breakup Shayari In Hindi
बड़ी अजीब होती है ये,
मोहब्बत की यादें जनाब,
कभी खुशी देती है तो,
कभी गम की तन्हाई देती है…!!
जो रिश्ते मतलब की कसोटी पर बनते है,
वो रिश्ते वक्त बदलने पर टूट जाते है…!!
जो रिश्ते मतलब की कसोटी पर बनते है,
वो रिश्ते वक्त बदलने पर टूट जाते है…!!
तेरी यादों को इस दिल से दफा ना कर सके,
कुछ इस कदर कब्जा किया उस बेवफा ने…!!
अब लौट कर मत आना मर गया वो,
शख्स जो तुम पर जान छिड़कता था…!!
अजीब सी बेताबी इस दिल पर छाई है,
जब से तू मुझे छोड़ कर गयी है…!!

Heart Touching Breakup Shayari In Hindi
जनाब आंखों में मेरे आंसू आ गए थे,
जब दिल तोड़ने वाली मुझसे दूर जा रही थी..!!
तेरी यादो को उन्ही रास्तो पर छोड़ आया हूं,
चाह कर भी तुझसे रिश्ता तोड़ आया हूं…!!
तेरे छोड़ जाने का मुझे कोई गम नही,
जा बेवफा तेरे जाने से हम मरेंगे तो नही…!!
तेरे ख्वाबों की दुनिया से हम जुदा हो गए,
बेवफाई की क़िस्मत से हम रुबारू हो गए…!!
तेरी यादों के सहारे थे हम जी रहे,
अब तेरे बिना ज़िंदगी अधूरी सी लगती है…!!
तेरे ज़ख्मों को छूकर अब हम भी रो दिये,
मोहब्बत के रस्ते से हम आख़िरी मोड़ पे रुक गए…!!
तू था तो सुकून था जिंदगी को,
तू नहीं तो जिंदगी से बेजार हुआ हूं…!!

Breakup Shayari In Hindi
अगर बिछड़ने से मुस्कुराहट लौट आये तुम्हारी,
तो तुम्हे हक है की मुझसे दूरियां बना लो…!!
पता तो मुझे भी था कि लोग बदल जाते हैं,
पर मैंने तुम्हें उन लोगों में कभी गिना ही नहीं था…!!
मोहब्बत कितनी भी सच्ची करलो,
लोगों को सच्ची मोहब्बत वाले नहीं,
अच्छे फेस वाले ही पसंद आते हैं…!!
कितने शौक से छोड़ दिया तुमने बात करना,
जैसे सदियों से तेरे ऊपर कोई बोझ थे हम…!!
मेरी वफा मुकम्मल नही हुई तो क्या हुआ,
तेरी बेवफाई तो मुकम्मल हो गई…!!
ये बात तो सच है,
जब किसी की जिंदगी में,
नए लोग आ जाते हैं तो पुराने लोगों की,
वैलयू कम हो जाती है…!!
अगर बिछड़ने से मुस्कुराहट लौट आये तुम्हारी,
तो तुम्हे हक है की मुझसे दूरियां बना लो…!!

Breakup Shayari In Hindi For Boyfriend
सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें…!!
कहते है प्यार में लोग जान तक दे देते है,
पर जो किसी को टाइम नहीं दे सकता,
वो जान क्या देगा…!!
सामने मंजिल तो रास्ते ना मोड़ना,
जो मन मे हो वो ख़्वाब ना तोड़ना,
हर कदम पर मिलेगी सफ़लता,
बस आसमान छूने के लिए जमीन ना छोड़ना…!!
हाथो की लकीरे देख कर ही रो देता है अब तो ये दिल,
इसमें सब कुछ तो है पर एक तेरा नाम ही नही…!!
तुम ना मिले तो कुछ भी नहीं है ज़िन्दगी,
तुम्हारे बिना ये दुनिया अधूरी है…!!
पता हैं तुझसे रूठकर तो मैं,
खुद से भी खुश नहीं रह पाता हूँ…!!
जल्दी टूटने वाले नहीं थे हम,
बस कोई अपना बना कर तोड़ गया…!!
उसे सपने दिखाने की आदत थी और हम बुनते रहे,
उसे झूठ बोलने की आदत थी और हम सुनते रहे…!!
रिश्ते भी आजकल दिलों के नहीं,
जरूरत के रह गए हैं…!!
क्या हुआ जो तूने हमें दिल से निकाल दिया,
हमने भी तेरी चिट्ठियों के जहाज बना कर पानी में चला दिए…!!

Breakup Shayari In Hindi For Girlfriend
जिस दिल से मैं प्यार की आस कर रहा था,
उस दिल में तो इंसानियत भी नहीं थी…!!
टूट जाते हैं गरीबी में वो रिश्ते,
को गरीब होते हैं,
हज़ारों बन जाते हैं ऐसे रिश्ते,
जब पैसे करीब होते हैं…!!
गम ये नहीं के हम जुदा हो गए,
गम ये है के प्यार मेरा बदनाम हो गया…!!
लोग इंसान देख कर प्यार करते हैं,
और मैंने प्यार करके एक इंसान को देख लिया…!!
प्यार तो उन्हें मिलता है,
जो दिखावा करते हैं,
दिल से प्यार करने वालों को,
ठोकरें मिलती हैं…!!
तुझे भी हमारा गुज़रा वक़्त सताता है या नहीं,
कसम खा के बता हमारा ख्याल आता है या नहीं…!!
कुछ गलती तो मेरी भी थी,
जो दिल तेरे साथ लगा बैठे,
हर तेरे हुकुम को सजदा करके,
तुझे दिल अपने में बसा बैठे…!!

Breakup Shayari In Hindi(Whatsapp)
जल्द महसूस होगा तुम्हे
कि मेरा होना क्या था
और मेरा ना होना क्या है
अनजाने में ही सही
एक नेक काम करते रहे
उनको करते रहे आबाद
खुद को बर्बाद करते रहे
जब बेवफा न था महबूब मेरा
मुझे इश्क से नशा था
जब से दिखाई बेवफाई उसने
कसम से नशे से इश्क हो गया
वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही,
मोहब्बत में प्रेमी कभी झुकता नही,
किसी की खुशियों के खातिर चुप है,
पर तू ये न समझना की मुझे दुःखता नही।

हर पल साथ देने का वादा करते हैं तुझसे,
क्यों अपनापन इतना ज्यादा है तुझसे,
कभी ये मत सोचना भूल जायेंगे तुझे हम,
हर पल साथ निभाने का वादा है तुझसे।
किसी को फूलों में ना बसाओ,
फूलों में सिर्फ सपने बसते है,
अगर बसाना है तो दिल में बसाओ,
क्यूंकि दिल में सिर्फ अपने बसते है।
जिंदगी में वो लोग बहुत खुशनसीब होते है,
जिन्हें प्यार के बदले प्यार मिलता है,
पर मैं तो दुनिया में सबसे ज्यादा बदनसीब हूँ,
जिसे प्यार करके भी कभी न प्यार मिला और न ही यार।
यारो जो कभी हमारी आंखों में
एक आंसू भी नही देखा करता था,
अफसोस आज वही हमारी
बहते आंसुओं की बजह है।

Breakup Shayari in Hindi
जब वो लड़की मुझे पहली
बार देख कर मुस्कुराई थी,
हम तो तभी समझ गये थे ये
लड़की हमे उम्र भर रुलायेगी।
हम तेरा हाल पूंछते भी कैसे सुना है,
मोहब्बत करने वाले बोलते कम रोतें ज्यादा हैं।
सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।
अगर बिछड़ने से मुस्कुराहट लौट आये तुम्हारी,
तो तुम्हे हक है की मुझसे दूरियां बना लो।
दिन हुआ है, तो रात भी होगी,
मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी.
वो प्यार है ही इतना प्यारा,
ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी।

Breakup Shayari in Hindi|ब्रेकअप शायरी हिंदी
वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई,
न जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई,
अब हमे तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ,
कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई।
तरसते थे वो हमसे मिलने को कभी;
आज वो मेरी परछाई से कतराते हैं;
हम भी वहीँ हैं, दिल भी वहीँ हैं;
जाने कैसे यूँ लोग बदल जाते हैं।
हज़ारो बातें मिल कर एक राज़ बनता है,
सात सुरों के मिलने से साज़ बनता है,
आशिक़ के मरने पर कफ़न भी नहीं मिलता,
और हसीनाओ के मरने पर ताज़ बनता है।
हम गए उनकी गली में,
तो वो फूल बरसाने लगे,
जब देखा उनकी मम्मी ने तो,
साथ में गुलाब भी आने लगे।

Breakup Shayari in Hindi
दिल का तमाशा देखा नहीं जाता,
टुटा हुआ सितारा देखा नहीं जाता,
अपनी हीसे की सारी ख़ुशी आपको दे दूँ,
मुझसे आपका ये उदास चेहरा देखा नहीं जाता।
मोहब्बत भी बड़ी अजीब चीज़ है,
कही कोई अपने प्यार से बोहत खुश है,
तो कही कोई अपने प्यार को कोस्ता है,
विश्वास करो यारो प्यार बड़ी दिलचस्प चीज़ है।
हर पल यही सोचता रहा,
के कहा कमी रह गयी थी मेरी चाहत में,
उसने इतनी शिदत्त से मेरा दिल तोड़ा,
के आज तक नहीं संभल पाए।
तोडना होता तो रिश्ता हम ना बनाते,
उम्मीद ना होती तो हम सपने नहीं सजाते,
इतबार है हमें आपके प्यार पे,
भरोसा ना होता तो प्यार के लिए हाथ आगे ना बढ़ाते।

Latest Breakup Shayari in Hindi
कहते है प्यार में लोग जान तक दे देते है,
पर जो किसी को टाइम नहीं दे सकता,
वो जान क्या देगा।
सपनो में आने वाली तेरा शुक्रिया,
दिल को धड़काने वाली तेरा शुक्रिया,
कौन करता है आज जहाँ में किसी से इतनी महोबत,
हमें अपनी ज़िंदगी में शामिल करने वाली तेरा शुक्रिया।
दिल के समुन्दर में एक गहराई है,
उसी गहराई से तुम्हारी याद आई है,
जिस दिन हम भूल जाये आपको,
समझ लेना हमारी मौत आई है।
जख़्म इतना गहरा हैं इज़हार क्या करें,
हम ख़ुद निशां बन गये ओरो का क्या करें,
मर गए हम मगर खुली रही आँखे हमरी,
क्योंकि हमारी आँखों को उनका इंतेज़ार हैं।
काश एक दिन ऐसा भी आए;
वक़्त का पल पल थम जाए;
सामने बस तुम ही रहो;
और उमर गुज़र जाए।
जख़्म इतना गहरा हैं इज़हार क्या करें,
हम ख़ुद निशां बन गये ओरो का क्या करें,
मर गए हम मगर खुली रही आँखे हमरी,
क्योंकि हमारी आँखों को उनका इंतेज़ार हैं।

Breakup Shayari in Hindi
काश एक दिन ऐसा भी आए;
वक़्त का पल पल थम जाए;
सामने बस तुम ही रहो;
और उमर गुज़र जाए।
वो बात क्या करें जिसकी कोई खबर ना हो,
वो दुआ क्या करें जिसका कोई असर ना हो,
कैसे कह दे कि लग जाय हमारी उमर आपको,
क्या पता अगले पल हमारी उमर ना हो।
दुख का समा मुझे घेर लेता है,
जब तेरी याद में ये पल भर के लिए होता है,
ना जाने कब वो दिन आएगा,
जब हर पल इस ज़िन्दगी का तेरे साथ गुजर जाएगा।
मोहब्बत मुकद्दर है कोई ख़्वाब नही,
ये वो अदा है जिसमें हर कोई कामयाब नही,
जिन्हें मिलती मंज़िल उंगलियों पे वो खुश है,
मगर जो पागल हुए उनका कोई हिसाब नही।
जान से ज्यादा प्यार उन्हें किया करते थे;
याद उन्हें दिन रात किया करते थे;
अब उन राहों से गुज़रा नहीं जाता;
जहाँ बैठकर उनका इंतजार किया करते थे।
Breakup Shayari in Hindi
हम आशा करते हैं कि आपको यह लेख Best150+Breakup Shayari in Hindi पसंद आया होगा। अगर आप किसी विषय पर हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमें आपके सवालों के जवाब देने में खुशी होगी। आप हमें अपने सवाल कमेंट बॉक्स में लिख सकती हैं।
