Classic Shayari
Birthday Shayari in Hindi
हम इस पोस्ट में आपके लिए ढेर सारे Birthday Shayari लाये हैं जो आपको बहुत पसंद आने वाले हैं। और आप उन्हें अपने Whatsapp status, Instagram, Facebook पर भी लगा सकते है। अगर आप चाहे तो उन्हें अपने प्यारे दोस्तों को और अपने जानने वालों को भी भेज सकते हैं| यदि आपको यह पोस्ट पसंद आती है तो शेयर जरूर करें

Birthday Shayari शुभकामनाएँ
हर ख़ुशी पर हक हो आपका,
खुशियों भरा सफ़र हो आपका,
गम कभी करवट न बदले आपकी तरफ,
सदा मुस्कुराता रहे चेहरा आपका.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ
सितारों से आगे भी कोई जहाँ होगा
जहाँ के सारे नजरो की कसम
आपसे प्यार वहां भी कोई और ना होगा..!!
HAPPY BIRTHDAY
ना मैसेज से ना जुबान से
ना गिफ्ट से ना पैगाम से
आपको जन्मदिन मुबारक हो
सीधे दिल और जान से !
जन्मदिन की बधाई !
ख़ुशी से हमेसा बीते तुम्हारा ये हर दिन
हर सुहानी रात हो,
जिस तरफ कदम आपके पड़े,
वहा फूलो की बरसात हो.
।। जन्मदिन मुबारक हो आपको ।।

Birthday Shayari For Friend |खुशियाँ
ये दिन ये महीना ये तारीख जब जब आई,
हमने प्यार से जन्म-दिन की महफ़िल सजाई,
हर शम्मा पर नाम लिख दिया दोस्ती का,
इसकी रोशनी में चाँद जैसी तेरी सूरत समायी.
जन्मदिन की शुभकामनायें
हम दुआ करते है आपके जन्मदिन पे,
ना तूटे कभी दोस्ती तुम्हारी,
सारी जिंदगी देंगे खुशियाँ हम आपको
और वो खुशियाँ होगी प्यारी प्यारी..!!
HAPPY BIRTHDAY
ना मैसेज से ना जुबान से
ना गिफ्ट से ना पैगाम से
आपको जन्मदिन मुबारक हो
सीधे दिल और जान से !
जन्मदिन की बधाई !
खुशी से हमेशा बीते तुम्हारा हर दिन
हर सुहानी रात हो,
जिस तरफ कदम आपके पड़े,
वहा फूलो की बरसात हो.
जन्मदिन मुबारक हो आपको

Birthday Shayari |जन्मदिन की शुभकामनाएं.
है दुआ कि खुशियां बेशुमार मिले आपको
ख़ुदा की रहमत का भण्डार मिले आपको
लबों पर बनी रहे मुस्कान आपके सदा
इस जन्मदिन पर जहां का सारा प्यार मिले आपको !
दोस्त ! लाखों में मिलता है
तुझ जैसा दोस्त और करोड़ो में
एक मिलते है
हेप्पी बर्थडे डियर
आपका जन्म दिन हैं “ख़ास”
क्यूँकि आप होते हैं सबके दिल के “पास” और
आज पूरी हो आपकी हर “आस”
जन्मदिन की शुभकामनाएं.
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबु दे आपको,
मैं तो कुछ दे नहीं सकता,
देने वाला लंबी उम्र दे आपको.
जन्मदिन की शुभकामनाएं.

Birthday Shayari |जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक.
जन्मदिन की शुभकामनाएं.
ये दिन ये महीना ये तारीख जब जब आई
हमने प्यार से जन्म-दिन की महफ़िल सजाई
हर शम्मा पर नाम लिख दिया दोस्ती का
इसकी रोशनी में चांद जैसी तेरी सूरत समाई.
जन्मदिन की शुभकामनाएं !
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
तारों ने गगन से सलाम भेजा है,
खुशियों से भरी रहे जिंदगी आपकी,
हमने तह दिल से ये पैगाम भेजा है.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये.
जन्मदिन के ये खास लम्हे मुबारक,
आखो में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है, आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियो की हसी सौगात मुबारक हो..!!
“HAPPY BIRTHDAY”

Birthday Shayari For Whatsapp
दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहां भी रहो तुम,
समुद्र की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाए
फूलो ने कहा खुशबू से,
खुशबूने कहा बादल से,
बादल ने कहा लहरों से,
लहरों ने कहा सूरज से,
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाए
हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे,
हर गम से आप अनजान रहे,
जिसके साथ महक उठे आपकी जिन्दगी,
हमेशा आपके साथ वो इंसान रहे।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाए
मैं लिख दूं तुम्हारी उम्र चांद सितारों से,
मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से,
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊं मैं,
के सारी महफिल सज जाए हसीं नजारों से !!
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाए

Birthday Shayari |दुआएं
भगवान बुरी नजर से बचाए आप को,
चांद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा जिन्दगी इतना हंसाए आप को।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाए
दुआएं खुशिया मिले आपको खुदा से,
रहमत और प्यार मिले आपको,
आपके होठों पर बनी रहे हमेशा मुस्कान,
इतनी खुशियां मिले आपको।
जन्म दिन बहुत बहुत मुबारक हो
प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको,
खुशियों से भरे पल मिले आपको।
कभी किसी गम का सामना ना करना पड़े।
ऐसा आने वाला कल मिले आपको।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाए
हर दिन से प्यारा लगता है हमें यह खास दिन,
जिसे बिताना नहीं चाहते हम आप बिन !
वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको,
फिर भी कहते हैं मुबारक हो आपको यह जन्मदिन।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाए

Birthday Shayari Message
आप वो शमा हो जिसने हमेशा
अँधेरे में मेरी राह को रोशन किया है;
और बिना शर्त जीवन के हर
पल में मेरा साथ निभाया है!!
Happy birthday to my dear
फलक से चाँद-तारों को मंगवाया है,
आपकी शानो-शौकत में सजवाया है,
अजीज है वह शख्स मेरे लिए,
जिसका आज जन्मदिन आया है।
जन्मदिन की शुभकामनाएं
जीवन के रास्ते हमेशा गुलजार रहे
चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे
देता है दिल यह आपको दुआ कि
ज़िन्दगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
मुबारक हो तुमको यह जन्मदिन तुम्हारा;
जो मांगोतुम रब से वो मिल जाये तुम्हें सारा;
दुखो की कभी काली रात ना आये;
खुशियों से भर जाये घर काआँगन सारा!!
HAPPY BIRTHDAY

Funny Birthday Shayari
ना तो तुम आसमान से टपकाए गए हो,
ना तो तुम ऊपर से गिराए गए हो,
कहाँ मिलते हैं तुम जैसे एंटीक पीस
तुम तो स्पेशल ऑर्डर देकर बनवाये गए हो !
Happiest Birthday Mittar
आज तुम्हारे जन्मदिन पर
मैं यही करता हूँ Wish
चींटी से लेकर हाथी तक
सब करें तुम्हे Kiss
Happiest Birthday
आपको जन्मदिन का Ram Ram
खूब खाओ केले खूब खाओ आम
हो जाओ ऐसे शक्तिशाली
जैसे पवन पुत्र Hanuman
Happy Birthday Buddy
जन्मदिन की तैयारी करो
इतनी शान-बान से
तुम केक काटने में मग्न रहना
और हम Kiss ले ले तुम्हारी जान से
Happy Birthday to You
पता नहीं ऊपर वाले ने आपको किस मूड में बनाया था,
लगता है उसे भी पागलपन का दौहरा आया था !
Happy Birthday to You

Birthday Shayari|जन्मदिन मुबारक
सदा दूर रहो तुम गमों की परछाईं से
हो ना वास्ता कभी तुम्हारा तन्हाई से
हर ख्वाब, हर अरमान पूरा हो तुम्हारा
यही दुआ है दिल की गहराई से
Happy Birthday Dear
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है,
उपर वाला हज़ार खुशिया दे आपको।
Happy Birthday Dear Friend!
आज सिर्फ तुम्हारा ही खास दिन नहीं है,
यह मेरा भी है क्योंकि,आज के ही दिन
मेरा सबसेअच्छा दोस्त
इस दुनिया में आया था।
जन्मदिन मुबारक !
खुशी खुशी बीते हर दिन,
सुहानी हर बात हो,
कदम पड़े जिस तरफ भी,
आपके वहाँ फूलों भरी बरसात हो !
Happy Birthday !

Birthday Shayari Brother
फूलो सा महके जीवन तुम्हारा,
हर खुशियां चूमे कदम तुम्हारा,
बस यूँ ही बना रहे साथ हमारा !
Happy Birthday Brother
भाई मेरा सहारा हो तुम,
हर मंजिल का किनारा हो तुम,
कोई सफर नहीं जिंदगी का जिसमें तुम न हो,
जो भी हो भाई बस तुम ही हो।
जन्मदिन मुबारक हो भाई
दुनिया के सबसे अच्छे भाई को जन्मदिन की बधाई
आपका दिन उतना ही शानदार हो जितने आप हैं !
Happy Birthday Brother
दोस्त भी तुम, भाई भी तुम,
मेरे जीवन का सहारा हो तुम,
खुशियों से भर दी झोली तुमने मेरी,
दुआ है रब से हर जन्म तुम ही भाई हो मेरे।
Happy Birthday Brother

Birthday Shayari For Wife
तेरे होने से जिंदगी मेरी शायराना है,
हर पल गाता यही दिल तराना है,
और तोहफा क्या दूं इस जन्मदिन पर तुझे,
क्योंकि खुदा का दिया तू सबसे बड़ा नजराना है।
तेरे लिए क्या मांगू दुआ,
हर चीज मुझे दिल खोल मिली,
बस दूर न होना तू मुझसे,
तू चीज मुझे अनमोल मिली।
हैप्पी बर्थडे जान।
गजब-सी चमक है हंसी में तुम्हारी,
चमकता है चेहरा सोने-सा तुम्हारा,
चमकती हो हीरे-सी मेरी जिंदगी में, …।
मुबारक हो तुमको जन्मदिन तुम्हारा
कितनी आसान-सी हो गई है जिंदगी,
जब से तुम मेरे साथ आई हो,
मुसीबतों ने बना ली है अब दूरी मुझसे,
जबसे ऐ-हमनवा तुम मेरे पास आई हो…।
हैप्पी बर्थडे मेरी जान

Birthday Shayari For Best Friend
आज ही के दिन
एक चाँद उतर केआया था
ऊपर वाले ने बड़ी फुर्सत से
मेरे यार को बनाया था
जन्मदिन मुबारक हो
आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चांद की धरती पर मुकाम हो आपका…
हम तो रहते है छोटी-सी दुनिया में,
पर ईश्वर करें सारा जहान हो आपका…
जन्मदिन की बहोत बहोत शुभकामनायें
ये दुआ है आपके जन्मदिन पे हमारी,
ना तूटे कभी दोस्ती हमारी,
सारी जिंदगी देंगे खुशियाँ आपको…
और वो खुशियाँ होगी प्यारी प्यारी…
Happy Birthday to you my Best Friend…
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज..
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक!
Happy Birthday
दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें,
अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये,
चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो,
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं।

Birthday Shayari For Sister
फूलों का तारों का सबका कहना है,
एक हजारों में मेरी बहना है…
सारी उमर हमें संग रहना है…
जन्मदिन की बधाई हो बहना…
आज दिन बहुत खास हैं,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है,
तेरे सुकून के खातिर ओ बहना,
तेरा Brother हमेशा तेरे साथ हैं.
हैप्पी बर्थडे बहना
चाँद से प्यारी चांदनी; चांदनी से भी प्यारी रात;
रात से प्यारी जिंदगी; और जिंदगी से भी प्यारी मेरी बहना…
Happy Birthday Sister…
आसमान पर सितारे हैं जितने उतनी जिन्दगी हो तेरी,
किसी की नजर ना लगे दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी.
Happy Birthday Sister.
खुबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है,
जिसपे बस खुशियों का पहरा है,
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को,
क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना हैं।
Happy Birthday My Cute Sister.
खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को।
Happy Birthday My Dear Sister
बहनों जैसी दोस्त भी किसी किसी के पास होती है,
और मैं खुशनसीब हूँ की तुम जैसी बहन है मेरी।
Happy Birthday My Dear Sister
तुम मुस्कुराती रहो जिन्दगी सारी,
ऐसी दिल से दुआ है हमारी,
जिन्दगी सदा महकती रहे तुम्हारी,
रहे हर सुबह और हर शाम तुम्हारी।
Happy Birthday My Dear Sister
जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें,
चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे,
देता है दिल यह दुआ आपको,
ज़िन्दगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे।
Happy birthday dear sister

Birthday Shayari For GirlFriend
तुम खास हो इस दिल की बस,
में और कुछ ना चाहूं।
हर रोज जन्मदिन आए आपका,
हर रोज में खुशियां मनाऊँ।
जन्मदिन की शुभकामनायें !
फूलों भरी वादियों में बसेरा हो आपका,
तारों भरे आंगन में सवेरा हो आपका,
दिल से सिर्फ एक ही दुआ है,
हमेशा खुशियों से भरा चेहरा हो आपका।
जन्मदिन की शुभकामनायें !
गम से कोई ना हो वास्ता,
खुशियों भरी Life बन जाए।
₹51/- का प्रसाद चढ़ा दू,
अगर आप हमारी Wife बन जाए।
Happy Birthday My Cutu
दिन आज का खास है,
बाकी सब बकवास है।
आज तुम आए इस दुनिया में,
हर पल आज यह खास है।
Happy Birthday
मेरी जिंदगी रंगीन तुमसे है,
मेरी जिंदगी हसीन तुमसे हैं।
जन्मदिन मुबारक हो आपको,
मेरी खुशी का हर Seen तुमसे हैं।
I Love You
रूठ जाओ तो बच्चे लगते हो,
बातों में तुम सच्चे लगते हो।
यह दिल कहीं भी लगता नहीं,
इसे बस तुम अच्छे लगते हो।
I Love You

Birthday Shayari For Love
चांद को टुकडे की क्या जरूरत,
प्यार को मुखड़े की क्या जरूरत।
यह दिल तो धड़के आपके लिए,
वरना इसकी क्या जरूरत।
Happy Birthday My Cutu
जन्मदिन के अवसर पर गिफ्ट तुम्हें में क्या दूं।
दिल तुम्हारे गिरवी है अब जान भी मैं लिख दूं।
किसी को चांद चाहिए ।
किसी को सितारा चाहिए।
इस दिल में सिर्फ तुम हो,
और मुझे सिर्फ यही चाहिए।
I Love You
चांद तुम हो तो सितारा बनकर रह लेंगे,
नींद तुम हो तो ख्वाब बनकर रह लेंगे।
नजर ना लगे इस क्यूट से चेहरे को,
इस पर हम काला टीका बनकर रह लेंगे।
Happy Birthday To You
हर ख्वाब आपका हकीकत बन जाए।
हर खुशी आपको बिन मांगे मिल जाए।
जन्मदिन मुबारक हो आपको,
यह साल भी आपका खुशियों से भर जाए।
Happy Birthday To You
हर दिन आपके लिए खास आए।
हर रोज हम आपके पास आए।
हम खो जाए आप में और,
आप हमें ढूंढने के लिए कंपास लाए।
Happy Birthday To You

Best Birthday Shayari |रहमत और प्यार
जहान की सारी खुशियां आपको मिले
खुदा से रहमत और प्यार आपको मिले
होठों पर हमेशा मुस्कान रहे आपके
दुनिया की हर शोहरत आपको मिले
जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं आपको
दोस्त मेरा तू सबसे न्यारा
मुबारक हो तुम्हें जन्मदिन तुम्हारा
किसी की नजर ना लगे तुम्हें
कभी उदास ना हो आपका प्यारा चेहरा
-जन्मदिन की ढेरों बधाइयां-
जहान की सारी खुशियां आपको मिले
खुदा से रहमत और प्यार आपको मिले
होठों पर हमेशा मुस्कान रहे आपके
दुनिया की हर शोहरत आपको मिले
-जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं आपको-
दोस्त मेरा तू सबसे न्यारा
मुबारक हो तुम्हें जन्मदिन तुम्हारा
किसी की नजर ना लगे तुम्हें
कभी उदास ना हो आपका प्यारा चेहरा
-जन्मदिन की ढेरों बधाइयां-

Birthday Shayari|पैगाम
फूलों ने अमृत का जाम आपको भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम आपको भेजा है,
मुबारक हो आपको नया जन्मदिन,
तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है।
।। HAPPY BIRTHDAY BEAUTIFUL ।।
दोस्त ! लाखों में मिलता है
तुझ जैसा दोस्त और करोड़ो में
एक मिलते है
हेप्पी बर्थडे डियर
ख़ुशी से हमेसा बीते तुम्हारा ये हर दिन
हर सुहानी रात हो,
जिस तरफ कदम आपके पड़े,
वहा फूलो की बरसात हो.
।। जन्मदिन मुबारक हो आपको ।।
खिलते हुए फूल खुशबू दे आपको,
हम जो देंगे वो भी कम होगा,
देनेवाला जिंदगी की हर खुशी दे आपको…!!
जन्मदिन मुबारक हो

Birthday Shayari |मेरे दोस्त,
ना गिला करता हूँ, ना शिकवा करता हूँ,
तु सलामात रहे हमेशा ये मेरे दोस्त,
बस यही दुआ करता हूँ…!!
HAPPY BIRTHDAY TO YOU
फूलो सा महकता रहे जीवन तुम्हारा
खुशिया चूमे कदम हमेशा तुम्हरे
बहुत ही सारा प्यार और आशीर्वाद हमारा..!!
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
तुम्हारी मुस्कान कभी कम ना हो
हो चेहरे पर खुसी
पर ज़िन्दगी मैं गम ना हो
HAPPY BIRTHDAY
हम दुआ करते है आपके जन्मदिन पे,
ना तूटे कभी दोस्ती तुम्हारी,
सारी जिंदगी देंगे खुशियाँ हम आपको
और वो खुशियाँ होगी प्यारी प्यारी..!!
HAPPY BIRTHDAY
तू हैं मेरा दोस्त सबसे पुराना ,
मुबारक हो तुझे तेरा जन्मदिन ,
नज़र न लगे कभी किसी की और का ,
उदास कभी ना हो हसीन मुखड़ा तुम्हारा..!!
|| जन्म दिन मुबारक हो ||

5Line Birthday Shayari
मेरे प्यारे दोस्त लाखो में मिलता हैं,
तुझ जैसा दोस्त और…
करोड़ो में मिलता है,
मुझ जैसे दोस्त..!!
HAPPY BIRTHDAY
“तमन्नाओं से भरी हो आपकी
जिंदगी ख़्वाशिए से भरी..
हर पल….
दामन भी छोटा लगे इतनी,
खुशिया दे आपको ये,
नया वाला कल..!!
HAPPY BIRTHDAY
दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान से
चाहते हैं पूरे ईमान से
सब हसरते पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराये दिलो जान से..!!
HAPPY BIRTHDAY
“दिल से निकली ये दुआ हमारी,
जिंदगी में मिले आपको खुशिया सारी,
गम न खुदा कभी आपको,
चाहे थोड़ी खुशिया कम हो जाये हमारी..!
।। जन्मदिन की शुभकामनाएं ।।

Birthday Shayari |प्यार और आशीर्वाद
फूलों सा महकता रहे
हमेशा जीवन तुम्हारा
खुशियां चूमे कदम तुम्हारे
बहुत सारा और प्यार और
आशीर्वाद हमारा..!!
जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं
बार बार यह दिन आए,
बार बार यह दिल गाये,
तू जिये हजारो साल,
यही है मेरी आरजू..!!
!! जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं !!
“उस दिन खुदा ने भी जस्न मनाया
होगा, जिस दिन आपको अपने,
हाथो से बनाया होगा,
उसने भी बहाए होगा आँसू
जिस दिन आपको यहाँ भेज कर,
खुद को अकेला पाया होगा..!!
!! HAPPY BIRTHDAY !!
जन्म दिन के ये खास लमहे मुबारक,
आंखों में बसे नये ख्वाब मुबारक
जिंदगी जो लेकर आई है
आप के लिऐ आज…तमाम खुशियों
सौगात मुबारक..!!
जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं

Birthday Shayari |मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन
“सूरज की रोशनी लेकर आया,
और चिड़िया ने गाना गाया..
फूलो ने हस – हस कर बोला..
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया.!!
“तुम्हारी इस अदा का क्या जवाब दु
अपने दोस्त का क्या उपहार दूँ,
कोई अच्छा सा फूल होता तो मंगवाता..
माली से,
जो खुद गुलाब है आपको क्या गुलाब दु ।।
!! जन्मदिन मुबारक हो दोस्त…!!
हो पूरी दिल ख़्वाईसे आपकी,
मिले खुशियो का जहा सारा,
आप दुआओ में मागे एक तारा,
और खुदा बरसा दे आसमान सारा..!!
|| जन्मदिन मुबारक ||
“जीवन के रास्ते हमेशा गुलजार रहे,
चेहरे पर आपको सदा ही मुस्कान रहे,
देता है दिल यह आपको..
जिंदगी में हर दिन खुशियो की बहार रहे..!!
HAPPY BIRTHDAY
“तुम्हारे साथ बिताया हुआ हर पल मेरे लिए किसी जश्न की तरह होता है।
तुम्हारे जन्मदिन पर मैं सिर्फ यही कहूंगा कि तुम मेरे लिए बहुत अहम हो।
तुम्हें जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयों के साथ दुआ करता
हूं कि ये बर्थडे तुम्हारे लिए यादगार बने
हैप्पी बर्थडे

Birthday Shayari| हैप्पी बर्थडे टू यू
“ना आसमान से टपकाए गए हो
ना ऊपर से गिराए गए हो,
आजकल कहां मिलते हैं आप जैसे,
आप तो ऑर्डर देकर बनवाए गए हो..!!
!! हैप्पी बर्थडे टू यू !!
“प्यार से भरी जिंदगी मुले आपको,
खुशिया से भरे पल मिले आपको,
कभी किसी गम का सामना ना करना पड़े,
ऐसा आने वाला कल मिले आपको..!!
!! जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक !!
“दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
सुमंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा..!!
!! जन्मदिन मुबारक !!
दुआएं खुशिया मिले आपको
खुदा से रहमत और प्यार मिले आपको
आपके होठो पर बनी रहे हमेशा
मुस्कान इतनी खुशियां मिले आपको
!! जन्मदिन की बधाई !!

Birthday Shayari |हैप्पी बर्थडे
मैं लिख दू तुम्हारी चांद सितारे से,
मैं मनाऊं जन्मदिन तुम्हारा फुल बहारो से,
ऐसी खूब सूरत दुनिया लेकर आउ मैं,
की सारी महफ़िल सज जाए हसीन नजरो से..!!
HAPPY BIRTHDAY
ऐसी क्या दुआ दू आपको
जो आपके लवो पर, खुशी के फूल खिला दे,
बस यह दुआ है मेरी
सितारों की रोशनी से
खुदा आपकी तकदीर बना दे..!!
HAPPY BIRTHDAY
“उगता सूरज हर दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल मेहक दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं,
देने वाला हर खुशियां दे आपको..!!
आपको जन्मदिन
की हार्दिक शुभकामनाएं ।।
तुम्हें आगे बढ़ता देख मुझे कितनी ख़ुशी होती है ,
इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है।
दुआ है कि तुम्हें दुनिया की हर नेमत मिलें।
जन्मदिन का हार्दिक शुभकामनाएं
जिस तरह नमक के बिना खाने का जायका बिगड़ जाता है,
जैसे बिन चीनी के चाय से मिठास गायब हो जाती है,
जिस तरह पानी के बिना सूप नहीं बन सकता और
जिस तरह संगीत के बिना पार्टी किसी मातम के जैसी लगती है,
उसी तरह मेरी जिंदगी में तुम हो।
आई लव यू, हैप्पी बर्थ डे
…….. Happy Birthday……..
दोस्तों , तो कैसा लगा आपको हमारा यह पोस्ट पढ़कर Birthday Shayari In Hindi पोस्ट अगर आप सभी लोगों पसंद आया हो तो अपने Friends लोगो को शेयर जरुर करें । (धन्यवाद)
