More Shayari
Bewafa Shayari in Hindi | बेवफा शायरी हिंदी में

दोस्तों आज हम इस पोस्ट में Bewafa Shayari in Hindi पढ़ने वाले हैं, जब किसी प्रेमी को उसकी प्रेमिका या प्रेमी द्वारा धोखा फरेब या छल कपट किया जाये तो Bewafa Shayari पढ़ने का मन करता है, यहाँ आपको New और Updated बेवफा शायरी पढ़ने को मिलेंगी.
हमने ये बेवफा शायरी खास आपके लिए लिखी हैं, आप Images के साथ bewafa shayari hindi पढ़ने का आनंद उठाने जा रहे हैं, तो चलिये साथ मिलकर ये Best Bewafa shayari पढ़ते हैं और इन्हें शेयर करना न भूले.

Best Bewafa Shayari in Hindi
हर बात पर सबूत मांगता था,
एक दिन रिहा कर दिया हमने…!!
थोडा अभी वक्त लगेगा मुझे तुमसा होने में,
बेवफ़ाई अभी सीख रहा हूँ मैं तुमसे…!!
आज कल उन्हे फुर्सत तक नहीं मिलती,
मुझे याद करने की…!!
तेरा ख्याल दिल से मिटाया नहीं अभी,
बेवफा मैंने तुझको भुलाया नहीं अभी…!!
अपने तजुर्बे की आज़माइश की ज़िद थी,
वर्ना हमको था मालूम कि तुम बेवफा हो जाओगे…!!
क्यों महसूस नहीं होती उसे मेरी तकलीफ,
जो कहती थी अच्छे से जानती हूं तुम्हे…!!
क्या पता था कि महोब्बत हो जायेगी,
हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा…!!
तुम कुछ गलत थे पर कुछ सही भी,
इसीलिए तुम हो भी और नहीं भी…!!

Dard Bhari Bewafa Shayari in Hindi
हर भूल तेरी माफ़ की तेरी हर खता को भुला दिया,
गम है कि मेरे प्यार का तूने बेवफाई सिला दिया…!!
जब आपको बिना गलती के सजा मिले,
तो उसे Bewafai कहा जाता है…!!
सीख कर गया है वो मोहब्बत मुझसे,
जिस से भी करेगा बेमिसाल करेगा…!!
हमसे न करिये बातें यूँ बेरुखी से सनम,
होने लगे हो कुछ-कुछ बेवफा से तुम…!!
हम इश्क में वफा करते करते बेहाल हो गए,
और वो बेवफाई करके भी खुशहाल हो गए…!!
किसी से इतनी उम्मीद न करें कि,
आशा के साथ-साथ आप भी टूट जाएं…!!
तुम साथ थी तो जन्नत थी मेरी ज़िन्दगी,
अब तो हर साँस ज़िंदा रहने की वजह पूछती है…!!

Bewafa Shayari in Hindi बेवफा शायरी इन हिंदी
कुछ न मिला तो तेरा ही नाम लिखूंगा,
ओ बेवफा मैं तुझी पर सारे इल्जाम लिखूंगा…!!
जहाँ से जी ना लगे तुम वहीं बिछड़ जाना,
मगर खुदा के लिए बेवफाई ना करना…!!
तेरी बेवफाई का गम तो नहीं,
मगर तू बेवफा है दुःख ये भी कम नहीं…!!
तुम क्या जानो बेवफाई की हद ये दोस्त,
वो हमसे इश्क सीखता रहा किसी और के लिए…!!
उसने दोस्ती का ऐसा सिला दिया,
अपने मतलब के लिए उसने,
मेरी दोस्ती को भुला दिया…!!
अरे बेपनाह मोहब्बत की थी हमने तुझसे ओ बेवफा,
तुझे दुःख दूं ये न होगा कभी खुद मर जाऊं यहीं ठीक है…!!
वो बेवफा हर बात पे देता है परिंदों की मिसाल,
साफ साफ नहीं कहता मेरा शहर छोड़ दो…!!
है वो बेवफा तो क्या हुआ मत कहो बुरा उसको,
जो हुआ सो हुआ, खुश रखे खुदा उसको
वो कहता है कि मजबूरियां हैं बहुत,
साफ लफ़्ज़ों में खुद को बेवफा नहीं कहता…!!

Bewafa Shayari in Hindi Whatsapp
इक उम्र तक मैं जिसकी जरुरत बना रहा,
फिर यूँ हुआ कि उस की जरुरत बदल गई…!!
मौसम भी इशारा करके बदलता है,
लेकिन तुम अचानक से बदले हो हमें यकीन नहीं आता…!!
काश कोई अपना संभाल ले मुझको,
बहुत कम बचा हूँ बिल्कुल दिसम्बर की तरह…!!
उसने जी भर के मुझको चाहा था,
फ़िर हुआ यूँ के उसका जी भर गया…!!
तेरी तो फितरत थी सबसे मोहब्बत करने की,
हम बेवजह खुद को खुशनसीब समझने लगे…!!
तुम बदले तो मजबूरियाँ थी,
हम बदले तो बेवफ़ा हो गए…!!
याद रहेगा हमेशा यह दर्दे बेवफाई हमको भी,
कि क्या खूब तरसे थे जिंदगी में एक शख्स की खातिर…!!!!

Bewafa Shayari in Hindi Urdu
वह रोयी तो होगी खाली कागज देखकर,
पूछा था उसने अब कैसे गुजर रही है जिंदगी…!!
तूने ही लगा दिया इलज़ाम-ए-बेवफाई,
अदालत भी तेरी थी गवाह भी तू ही थी…
तेरे हुस्न पे तारीफों भरी किताब लिख देता,
काश तेरी वफ़ा तेरे हुस्न के बराबर होती…!!…!!!!
बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे-धीरे,
एक शहर अब इनका भी होना चाहिए…!!
मोहब्बत में ऐसा क्यों होता है,
बेवफाई में वो रोते हैं और वफ़ा में हम रोए हैं…!!
कोई मिला ही नहीं जिसको वफा देते,
हर एक ने दिल तोड़ा किस-किस को सजा देते…!!

Bewafa Shayari in Hindi Sad
अभी पास है तो ठोकर मारकर Bewafa बना देते हो,
जब दूर हो जाएंगे, तो प्यार जताओगे…!!
कितनी भी Care कर लो,
Bewafai करने वाले बेवफा बन ही जाए हैं…!!
कोमल, दयालु लगते थे जो हसीन लोग,
वास्ता पड़ा तो कठोर और पत्थर के निकले…!!
अब मैंने खुद का धयान रखना शुरू कर दिया है,
क्योंकि धयान रखने वाले अब बदल चुके है…!!
हम गम, तन्हाई और जुदाई से मरते रहे,
और वो बेवफा बनके चुप बैठे रहे…!!
मेरी आँखों से बहने वाले न थमने वाले ये आँसूं,
बार बार तुमसे तुम्हारी बेवफाई का कारण पूछ रहे हैं…!!

Bewafa Shayari in Hindi Sms
अब दोस्तो के दिलो में,
दोस्ती के फूल नहीं खिलते,
दिल में नफ़रत लिए हँस कर मिलते हैं…!!
मुझसे मेरी वफ़ा का सबूत मांग रहा है,
खुद बेवफ़ा हो के मुझसे वफ़ा मांग रहा है…!!
इन्तहा हो गयी इंतज़ार की,
आयी ना कुछ खबर मेरे यार की,
ये हमें है यकीन बेवफा वो नहीं,
फिर वजह क्या हुई इंतज़ार की…!!
हमको दिल से भी निकाला गया, फिर शहर से भी,
हमको पत्थर से भी मारा गया, और जहर से भी…!!
तुम नहीं मिले तो क्या हुआ,
सबक तो मिल गया…!!
मेरे फन को तराशा है सभी के नेक इरादों ने,
किसी की बेवफाई ने किसी के झूठे वादों ने…!!
अपने जुल्म और सितम का हिसाब क्या दोगे,
जब खुद बेवफा हो उसका जवाब क्या दोगे…!!
अगर तुम अब भी मेरी हो जाओ तो मैं,
दुनिया की हर किताब से बेवफा लफ्ज मिटा दूंगा…!!

Bewafa Shayari in Hindi Photo
ये मोहब्बत करने वाले भी बहुत अजीब हैं,
वफा करो तो रुलाते हैं और बेवफाई करो तो रोते हैं…!!
दूरी और बेरुखी का जब उनसे जवाब माँगा गया,
तो हमें बेवफा बना के हमसे रिश्ता तोड़ने का जवाब दिया…!!
तेरा ख्याल दिल से मिटाया नहीं अभी,
बेवफा मैंने तुझको भुलाया नहीं अभी…!!
तूने ही लगा दिया इलज़ाम-ए-बेवफाई,
अदालत भी तेरी थी गवाह भी तू ही थी…!!
मुझे शिकवा नहीं कुछ बेवफ़ाई का तेरी हरगिज़,
गिला तो तब हो अगर तूने किसी से निभाई हो…!!

Bewafa Shayari in Hindi Ladki
तेरे हुस्न पे तारीफों भरी किताब लिख देता,
काश तेरी वफ़ा तेरे हुस्न के बराबर होती…!!
उन्हें यकीन है कि हम रो पड़ेंगे,
हम भी तो इंसान हैं, इल्ज़ाम नहीं करते…!!
तेरे बिना ज़िंदगी कुछ भी नहीं,
तू छोड़ दे इसे, हम बस ज़िंदगी गुज़ारेंगे…!!
क़दर भी तेरी क्या होगी हमें,
जब तूने खुद को ही नज़रअंदाज़ किया…!!
छोड़ दिया हमारा साथ तेरे इनकार के लिए,
अब तू खुश है तो ख़ुश रह, हम अब इंकार के लिए…!!
वादा किया था तुझसे ज़िंदगी भर का,
पर तूने धोखा दिया, अब इनकार क्या…!!
दिल में छुपा के रखा था तुझको,
तूने अपने दिल की सुनी, हमारी नहीं…!!
कुछ टूटने की खबर आंसू है,
हमारे जीवन का अखबार आँसू है,
घटनाएं सभी हल्की हैं,
फिर भी भारी आँसू निकल रहे हैं…!!

Bewafa Shayari in Hindi Image
मैं अपनी डायरी के पेज पर जो लिखा है,
उसकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में भी नहीं हूं…!!
जिंदगी का सबसे अच्छा खयाल हो तुम,
इश्क़ और इबादत दोनों में बेमिसाल हो तुम…!!
प्यार एक तरह की भावनात्मक सच्चाई,
है जिसे हर कोई स्वीकार नहीं कर सकता…!!
इस दुख भरी जिंदगी में कोई भी,
मेरे साथी के साथ दुख बांटने को राजी नहीं है…!!
प्यार कभी नहीं बदलता,
जो लोग इसके बजाय प्यार करते हैं…!!
जो आदमी कॉल लॉग में सबसे ऊपर हुआ करता था,
वह अब ब्लॉक लिस्ट में है…!!
दिल का दरिया था, बहते चला गया,
दर्द की लहरों में खुद को तू बहा गया…!!

Latust Bewafa Shayari in Hindi
जुदाई की रातों में जब तन्हाई आती है,
दिल में तेरी यादों की बरसात होती है…!!
तेरी यादों के चरचे हमारे दिल में हैं,
दिल के दरिया के पानी में तेरी बेवफाई बहती है…!!
दिल की बातों को कैसे तू समझे,
अब तो तू ही है वजह, हमारी हर बेवफाई की…!!
वफ़ादार थे हम तेरे लिए हर दम,
पर तेरे लिए वफ़ा मरने के बाद भी कम थी…!!
दर्द इतना है कि रूह तक जख्मी है,
तेरी बेवफ़ाई का असर अभी तक नमी है…!!
दिल में बसी है ख़ामोशियों की गहराई,
तूने तो बेवफ़ाई से रिश्ते तोड़ दिए…!!
जब से तेरी बेवफ़ाई की ख़बर मिली,
दिल में ज़हर की तरह तेरी याद समाई है…!!
ख़ामोश रहने का हक़ भी तो था मेरा,
तूने तो अपनी बेवफ़ाई की ज़िम्मेदारी ले ली है…!!
तेरी यादों की तलाश में उड़ते हैं हम,
तूने तो अपनी बेवफ़ाई का अद्भुत तजुर्बा दिखाया है…!!

Very Sad Bewafa Shayari In Hindi
दिल की दीवारों को तू तोड़ चुका है,
तेरी बेवफ़ाई ने मेरे अंदर का राज खोल दिया है…!!
इश्क़ करना तो था तेरे दिल की आदत,
पर तेरी बेवफ़ाई ने तोड़ दिया हमारी इमारत…!!
दर्द-ए-बेवफ़ाई की तेरे नाम से है जुड़ी,
तूने तो वफ़ादारी की शान छीन ली है…!!
तेरा ख्याल दिल से मिटाया नहीं अभी,
बेवफा मैंने तुझको भुलाया नहीं अभी…!!
मोहब्बत का नतीजा दुनिया में हमने बुरा देखा,
जिन्हे दावा था वफा का उन्हें भी हमने बेवफा देखा…!!
कोई मिला ही नहीं जिसको वफा देते,
हर एक ने दिल तोड़ा किस-किस को सजा देते…!!
बहुत दर्द देती है आज भी वो यादें,
जिन यादों में तुम नजर आते हो…!!
अब मत खोलना मेरी जिंदगी की पुरानी किताबों को,
जो थी वो मैं रही नहीं जो हूँ वो किसी को पता नहीं…!!
दिल भर ही गया है तो मना करने में डर कैसा,
मोहब्बत में बेवफाओ पर कोई मुकदमा थोड़े होता है…!!
तेरी बेवफाई का सौ बार शुक्रिया,
मेरी जान छूटी इश्क़-ऐ-बवाल से…!!
मुझे दफनाने से पहले मेरा दिल निकालकर उसे दे देना,
मैं नहीं चाहता कि वो खेलना छोड़ दे…!!
मजाक तो मैं बाद में बना,
पहले तो उसने मुझे अपना बनाया था…!!
किसी का रूठ जाना और अचानक बेवफा होना,
मोहब्बत में यही लम्हा क़यामत की निशानी है…!!
उसने महबूब ही तो बदला है फिर ताज्जुब कैसा,
दुआ कबूल ना हो तो लोग खुदा तक बदल लेते है…!!
आज धोखा मिला है इश्क में मेरा दिल टूट सा गया है,
ऐसा लग रहा है जैसे किसी का साथ छूट सा गया है…!!

Top Bewafa Shayari in Hindi
हर भूल तेरी माफ़ की तेरी हर खता को भुला दिया,
गम है कि मेरे प्यार का तूने बेवफाई सिला दिया…!!
उन्हें ज़िद है कि मैं हँसते हुए रुखसत करूं उनको,
मुझे डर है तुम्हारी आँख भर आई तो क्या होगा…!!
अब मत खोलना मेरी जिंदगी की पुरानी किताबों को,
जो थी वो मैं रही नहीं जो हूँ वो किसी को पता नहीं…!!
बहुत दर्द देती है आज भी वो यादें,
जिन यादों में तुम नजर आते हो…!!
वो मिली भी तो क्या मिली बन के बेवफा मिली,
इतने तो मेरे गुनाह ना थे जितनी मुझे सजा मिली…!!
बहुत अजीब हैं ये मोहब्बत करने वाले,
बेवफाई करो तो रोते हैं और वफा करो तो रुलाते हैं…!!

खुदा ने पूछा क्या सज़ा दूँ उस बेवफ़ा को,
दिल ने कहा मोहब्बत हो जाए उसे भी…!!
कभी फुर्सत मिले तो इतना जरुर बताना,
वो कौन सी मोहब्बत थी जो हम तुम्हें दे ना सकें…!!
मेरी आँखों से बहने वाला ये आवारा सा आसूँ,
पूछ रहा है पलकों से तेरी बेवफाई की वजह…!!
वफ़ा भी नही करता वो बेवफ़ा होने से भी डरता हैं,
मुझे पाना भी नही चाहता और मुझे खोने से भी डरता है…!!
बड़ी सादगी से वो बेवफाई करके निकल गए,
हम वफाएं करके भी बस तंहा यूं ही रह गए…!!
वफा के नाम पर बेवफाई दे जाते हैं,
कुछ लोग प्यार में सिर्फ बदनामी दे जाते हैं…!!

Top Bewafa Shayari In Hindi
प्यार निभाना इतना मुश्किल भी नहीं था,
कुछ तेरी वफाओं में कमी थी कुछ जमाना धोखा दे गया…!!
यूं भुला देना तेरे लिए आसान था,
मुझे समय चाहिए मुझे वक्त लगेगा…!!
इस इश्क में वफा करके भी हम बदनाम हो गए,
और वह प्यार में बेवफाई करके भी मशहूर हो गए…!!
तेरी बेवफाई का क्या शिकवा करूं,
मुझे तो मेरी वफाओं ने ही मार रखा है…!!
जिंदगी में कुछ दर्द ऐसे भी होते हैं,
जो हमें जीने का सलीका सिखा जाते हैं…!!
जिनके दिल में पहले से,
बेवफाई छुपी होती है,
वह अक्सर वफा के नाम से,
डरते रहते हैं…!!
ए बेवफ़ा, तेरा ख्याल यादों से मिटाया नहीं जाता,
तुझे इस दिल से भुलाया नहीं जाता…!!

Bewafa Shayari In Hindi Life
पता होता मेरे अलावा,
कोई और भी है तेरी जिंदगी में,
तो मैं तुझसे क्या,
तेरे साए से भी दूर रहता…!!
जिंदगी में कुछ इस तरह से,
रंग बदले हैं तूने कि,
गिरगिट अगर तुम्हें देख ले,
तो वह भी शरमा जाए…!!
बेवफाई करने वालों को
शर्म कहां होती है,
मजे से चेहरा उठाकर,
वह महफिलों में चले आते हैं…!!
जो फितरत में ही धोखा रखते हैं,
उन से कभी वफ़ा की उम्मीद मत रखना…!!
जो लोग वफ़ा में मर मिटने के वादें करते है,
बेवफाई करके भी बड़े शान से जी लेते हैं…!!
लोगों से सुना तो था कि तू बेवफा है,
लेकिन मेरी अंधी मोहब्बत ने
तुझ पर यकीन किया…!!
तेरी फितरत को गिरते,
इतना करीब से देखा है मैंने,
तू किरदार बदल रही थी अपना,
तेरा चेहरा गिरता देखा है मैंने…!!
मुझको बेवफा कहने वाले खुदा करे तुझे भी,
तुझसा ही वफादार मिले…!!

Bewafa Shayari In Hindi|दर्द भरी
किसी के छोड़कर चले जाने से,
कोई तंहा नहीं रह जाता,
मगर ये दिल एकबार बर्बाद हो जाता है,
तो वह दोबारा नहीं बस पाता…!!
तुम खुश रहो उनके साथ,
जो तुम्हें हमसे भी ज्यादा प्यार करते हैं…!!
आज पता नहीं क्यों ऐसा लग रहा है,
की इस दुनिया में मेरा कोई नहीं है…!!
अगर कभी फुर्सत मिले तो,
हमें इतना तो बताते जाना कि,
आखिर ऐसी कौन सी खुशी थी,
जो मैं तुम्हें ना दे सका…!!
किसी को अगर दिल से,
अपना माना हो और वह हमें,
अपना ना समझे तो आखें ही नहीं,
दिल भी रो देता है…!!
लोग कहते हैं कि रात गई बात गई,
यहां तो ना रात जाती है ना बात जाती है…!!

Bewafa Shayari In Hindi
तुम्हारी तो दिवाली है,
लेकिन मेरी जिंदगी तो तुमने होली कर दी है…!!
छोड़ना तो तुम मुझे पहले ही चाहते थे,
बस तुम्हें एक बहाना चाहिए था…!!
यूं मुझे छोड़ कर जाने की,
कोई एक वजह तो बता देते,
मुझसे नाराज थे या फिर,
तुम्हारी जिंदगी में मेरे जैसे बहुत थे…!!
तुम नहीं मिले तो क्या हुआ,
मैं जिंदगी भर तुम्हें ही चाहता रहूंगा,
यह जरूरी तो नहीं है की तुम,
मुझे ना चाहो तो मैं भी तुम्हें छोड़ दूं…!!
अब मैं तुम्हें कैसे समझाऊं,
की तुम्हारे बिना मैं मर तो सकता हूं,
लेकिन जी नहीं सकता…!!
अगर तुम्हें भी प्यार होता,
तो तुम मेरे पास जरूर आते,
माना की मैं प्यार में पागल हूं,
लेकिन भिखारी नहीं हूं…!!
किसी के आगे अपने लिए,
समय निकालने की भीख मत मांगो,
क्योंकि जो तुम्हारे होंगे,
वह तुम्हें बिना मांगे ही समय देंगे…!!

Bewafa Shayari In Hindi|दिल तोड़ने वाली
मैं तेरे बाद कोई तेरे जैसा ढूँढता हूँ,
जो बेवफ़ाई करे और बेवफ़ा न लगे…!!
जहाँ से जी न लगे तुम वहीं बिछड़ जाना,
मगर ख़ुदा के लिए बेवफ़ाई न करना…!!
इक अजब हाल है कि,
अब उस को याद करना भी बेवफ़ाई है…!!
वो बेवफ़ा है तो क्या मत कहो बुरा उसको,
कि जो हुआ सो हुआ ख़ुश रखे ख़ुदा उसको…!!
सर झुकाओगे तो पत्थर देवता हो जाएगा,
इतना मत चाहो उसे वो बेवफ़ा हो जाएगा…!!
फिर उसी बेवफ़ा पे मरते हैं,
फिर वही ज़िंदगी हमारी है…!!
दिल भी तोड़ा तो सलीक़े से न तोड़ा तुम ने,
बेवफ़ाई के भी आदाब हुआ करते हैं…!!

Bewafa Shayari In Hindi
आँखों की नींद दोनों तरह से हराम है,
उस बेवफ़ा को याद करें या भुलाएँ हम…!!
वो बेवफ़ा है तो क्या मत कहो बुरा उसको,
कि जो हुआ सो हुआ ख़ुश रखे ख़ुदा उसको…!!
नहीं लगेगा उसे देख कर मगर ख़ुश है,
मैं ख़ुश नहीं हूँ मगर देख कर लगेगा नहीं…!!
वो तुझे भूलें हैं तो तुझपे भी लाज़िम है ‘मीर’,
ख़ाक डाल, आग लगा, नाम न ले, याद न कर…!!
कौन कहता है लड़के बेदर्द होते हैं,
बस वो रोते नहीं क्योंकि वह मर्द होते हैं…!!
एटीटूड दिखाने वालों को हम मुंह नहीं लगाते,
शराफत दिखाने वाले हमारे दिलों में राज करते हैं…!!
तूने छोड़ दिया उसका ज्यादा गम नहीं,
पर तूने मेरे जिस्म और जज्बातो से खेला,
इसका दुःख कोई कम नहीं…!!
बेवफाई का ताज तुम्हे मुबारक हो बड़े
इत्मीनान से खेले हो मेरे इस मासूम दिल से…!!
किसी का साथ छोड़ने से पहले,
एक बार जरूर सोचना कि उसके साथ,
अब तक क्यों थे…!!

Bewafa Shayari In Hindi|टूटे दिल की शायरी
वो कहता है अब मैं खूबसूरत नहीं रही,
जिसे मेरी सादगी से भी कभी इश्क हुआ था…!!
मत कीजिए मुझ पर यकीन,
अब मुझे भी भरोसा नहीं रहा खुद पर…!!
यूं तो मैं गहरी समुंदर हूं गमों का,
मगर मुस्कुराने की आदत है मेरी…!!
सबको समझते समझते मैं खुद समझ गया,
कोई नहीं मिलेगा मुझे समझने वाला…!!
जितने आंसू मैंने बहा दिए तेरे लिए,
इतने तो तेरे अपने भी नहीं बहाएंगे तेरे लिए…!!
नादान दिल अक्सर सुनता था जिसकी बातो को,
अब वो बेवफा शख्स बहुत याद आता रातो को…!!
मान जाना यार चार दिन की जिंदगी है,
और तू तीन दिन से नाराज…!!
जाने क्यों लोग झूठा प्यार किया करते हैं,
वफा का नाम लेकर बेवफाई पर मरते हैं…!!

दिल से चाहने वालों को,
भूलाना अगर आसान होता,
तो ए दिल तेरा हम पर,
बहुत बड़ा एहसान होता…!!
हर सितम सहकर कितने ग़म छिपाये हमने,
तेरी खातिर हर दिन आँसू बहाये हमने,
तू छोड़ गया जहाँ हमें राहों में अकेला,
बस तेरे दिए ज़ख्म हर एक से छिपाए हमने !!
हमें न मोहब्बत मिली न प्यार मिला,
हमको जो भी मिला बेवफा यार मिला,
अपनी तो बन गई तमाशा ज़िन्दगी,
हर कोई मकसद का तलबगार मिला !!
कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी,
कभी याद आकर उनकी जुदाई मार गयी,
बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने,
आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी !!
प्यार में बेवाफाई मिले तो गम न करना,
अपनी आँखे किसी के लिए नम न करना,
वो चाहे लाख नफरते करें तुमसे,
पर तुम अपना प्यार कभी उसके लिए कम न करना !!
महफ़िल ना सही तन्हाई तो मिलती है,
मिलें ना सही जुदाई तो मिलती है,
प्यार में कुछ नहीं मिलता,
वफ़ा न सही बेवफाई तो मिलती हैं !!
आशा करते है। कि हमारे द्वारा बनाये गए शेरो-शायरियों का यह कलेक्शन Bewafa Shayari In Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा और इस पोस्ट Bewafa Shayari In Hindi के और भी लुफ्त लेने के लिए आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे.
