Classic Shayari
Best 150+Sister shayari in Hindi|बहन पर बेहतरीन शायरी

Sister shayari in Hindi:फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है।’ बहनों के लिए यह गाना एक दम सटीक बैठता है और बैठे भी क्यों न, घर में बहन की मौजूदगी से हर कोना खिल उठता है। एक तरफ बहन भाई की हर लड़ाई में हिस्सेदार होती है, तो दूसरी तरफ वो पापा की परी भी कहलाती है। भाई-बहन का साथ जीवन का वह अनमोल पल होता है, जो लौट कर कभी नहीं आता और साथ में रह जाती हैं, तो बस यादें।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस लेख में हम लेकर आए हैं Sister shayari in Hindi जो भाई-बहन के बीच प्यार और नटखट रिश्ते को दर्शाती हैं। इन Sister shayari in Hindi को आप बहनों के भेजकर अपना प्यार जता सकते हैं।नीचे क्रमवार पढ़िए Sister shayari in Hindi इनमें से जो भी आपको पसंद आए, उसे आप अपनी बहन को भेज सकते हैं। अब पढ़ें –

Cute Sister shayari in Hindi
कभी लड़ती है, तो कभी झगड़ती है,
बिना कहे हर बात को मेरी समझती है।
एक बहन से अच्छा दोस्त कोई नहीं हो सकता,
और उस दोस्त से सच्चा कोई नहीं हो सकता।
तेरा मिलना किसी दुआ से कम नहीं,
चाहे आए कितनी भी दूरी,
बहन के लिए मेरा प्यार हुआ कम नहीं।
हम तुम से दूर कहां जाएंगे, यकिन है हमें,
हर जन्म बहना के रूप में तुम्हें ही पाएंगे।
हर जरूरत में बहन तेरा साथ मिला,
गैर मौजूदगी में भी तेरा एहसास मिला,
जब-जब भी मैंने खुद को उलझा पाया,
बहना हर बार तूने ही मुझे सुलझाया।
सबसे प्यारी मेरी बहना,
नदियों की तरह बहती रहना,
जब भी तुझे लगे मेरी जरूरत,
बेझिझक तू मुझसे कहना।

Latest Sister shayari in Hindi
मांगी थी मैंने भगवान से दुआ एक खास,
बहन देकर उसने कराया प्यारा एहसास।
यही दुआ है रब से मेरी,
हंसती रहे बहन तू मेरी।
मां के जैसा अगर कोई प्यार कर सकता है,
तो वह इस दुनिया में बहन ही हो सकती है।
मेरी बहना मेरे पास है,
आज का दिन बेहद खास है,
तेरे भाई को ये एहसास है,
ये रिश्ता कितना पाक है।
एक दिन छोड़ना ही पड़ता है हर बहन को अपने भाई का घर,
हो भले कितनी भी पास, चली ही जाती है अपने असल घर।
चाहे आ जाएं कैसे भी हालात,
भाई को मिलता बहन का साथ,
ऐसा होता है इन दोनों का प्यार,
जिससे बनता है प्यारा परिवार।
हो अंधेरा, तो जीवन में तेरे उजाला छा जाए,
भगवान करे तेरी झोली खुशियों से भर जाए,
हर वक्त करता हूं अरदास कि खुश रहे तू,
खुदा करे मेरी उम्र भी तुझे ही लग जाए।

Pyari Sister shayari in Hindi
भीड़ हो चाहे तन्हाई हो,
कभी न छोड़े जो साथ,
बहन तुम वो परछाई हो।
मेरी दुश्मन भी तू, मेरी दोस्त भी तू,
मेरे साथ भी तू, मेरा एहसास भी तू,
चाहे हो जाए कितनी भी दूर मुझसे,
बहना रहेगी हमेशा दिल के पास तू।
बड़े ही अदब से यह प्यारा एहसास मिला,
किस्मत में रब ने बहन तेरा साथ लिखा।
मुझे समझती है, मुझे परखती है,
क्योंकि वह बड़ी है,
चाहे रहूं गलत या सही,
हर हालात में बहना मेरे साथ खड़ी है।
मेरी दुआ में हो जाए इतना असर,
खुशियों से भरा रहे बहन का घर।
सबकी किस्मत में हो बहन ये जरूरी नहीं,
जरूर रब की भी रही होगी कोई मजबूरी।
आज भी याद है वो गुजरा जमाना,
प्यारी आवाज़ में भाई कहकर बुलाना।
हर जख्म पर जो हमेशा मलहम लगाए,
बहन ही है वो जो सदा साथ निभाए।
मेरी बहन के चेहरे पर चांद-सा नूर हो,
खुदा करे हर ग़म हमेशा उससे दूर हो।
जिंदगी में बहन के होने का तो यही एहसास है,
रहे कितनी भी दूर वो लगे ऐसा जैसे आस-पास है।

Whatsapp Sister shayari in Hindi
फूलों की खुशबू की तरह होती हैं बहनें,
जहां भी जाती हैं खुशियां बिखेर देती हैं।
तोड़े से भी न टूटे ऐसा रिश्ता है हमारा,
कभी न छोड़ेंगे हम बहन साथ तुम्हारा।
हर बहनों को चाहिए भाइयों का प्यार,
हर त्योहार पर मांगे ये उपहार,
दुआ है यही रब से हर बार,
मिलती रहें उन्हे खुशियां अपार।
अगर फूल हूं मैं, तो महक है तू,
बादल हूं मैं, तो खुशबू है तू,
जिससे परिवार में आए खुशियां,
बहन वो खास चमक है तू।
जिस पर है सबकुछ कुर्बान,
वो है मेरी बहन, मेरी जान।
बहन-बहन का रिश्ता हमारा,
सबसे प्यारा, सबसे निराला।
फूलों का तारों का सबका कहना है,
एक हजारों में मेरी बहना है।

Sister shayari in Hindi Sms
मैंने कहा खुदा से, देना सबसे मंहगा तोहफा,
उसने दी बहन, कहा – संभालो इस अनमोल रत्न को।
जब भी तू रूठे, तो मनाना अच्छा लगता है,
बहना तेरा हर झूठ और बहाना सच्चा लगता है।
हर परेशानी में बहन तेरा साथ होता है,
लड़ना – झगड़ना और फिर मनाना,
यह बस तेरे ही साथ अच्छा लगता है,
इसलिए यह रिश्ता सबसे खास होता है।
सुन बहना तेरे साथ है ऐसा रिश्ता,
चाहे हो कितनी भी हमारी लड़ाई,
तेरा साथ कभी छूट नहीं सकता।

चंचल और शैतान है तू,
मम्मी-पापा की जान है तू,
घर में है सबसे छोटी,
लेकिन बहना मेरी पहचान है तू।
तेरे आने से ही खुशियां आबाद हैं,
बहना मेरी भगवान का तू आशीर्वाद है।
हर उस भाई की हिम्मत तब टूट जाती है,
जब उसकी बहन की विदाई करीब आती है।
तेरे चेहरे की वो खिलखिलाहट,
वो पायल की झनकती आहट,
आंगन में वो गूंजती मुस्कराहट,
जैसे कहीं खो गई हो,
बहना तुम मुझसे दूर क्यों हो गई हो?
राखी से सजी रहे भाई की कलाई,
इसलिए तो खुदा ने बहन बनाई।
हर रिश्तों में सबसे न्यारा,
भाई-बहन का रिश्ता हमारा,
अंधेरे में हो जाए जैसे उजाला,
ऐसा प्यारा रिश्ता है हमारा।
अगर मैं रूठूं तो वो मना लेती है,
\
बहन ही है जो हर रिश्ता निभा लेती है।

Sister shayari in Hindi(Quotes)
घर में आई छोटी बहना,
खिल उठा घर का कोना-कोना।
मेरे सिर का तू ताज है,
बहना तुझ पर मुझे नाज है।
बहन ही होती है ऐसी जो, कभी साथ नहीं छोड़ती,
जब भी पड़े उसकी जरूरत तो, हमेशा पास है होती।
वो नटखट है और सबसे न्यारी है,
मेरी बहना मुझे सबसे प्यारी है।
दुनिया की हर खुशी मैं अपनी बहन को दिला पाऊं,
हे ईश्वर,दे इतनी शक्ति कि भाई का फर्ज निभा पाऊं।
बहन तेरा हर नखरा उठाऊं, खुशियों से तेरी जिंदगी सजाऊं,
जहां भी जाए खुश रहे तू, आगे चलकर तेरे लिए राह बनाऊंं।
भाइयों की हर खूबियों को जानती हैं बहनें,
उनकी हर कमियों को पहचानती हैं बहनें,
तभी तो उन्हे सबसे ज्यादा मानती हैं बहनें।

बहन की एक मुस्कान से खिल जाता है घर और अंगना,
बनी रहे तेरे होठों की हंसी, यही तो है तेरे भाई का सपना।
वो लम्हा होता है खास,
जब बहन तू होती है पास,
तेरे लिए सब कुछ है खास,
है वादा, रहूंगा हमेशा पास।
बड़े ही अदब और प्रेम से लिखा है,
बहना तेरा और मेरा रिश्ता,
दूर होकर भी तू दिल में रहती है,
तेरी यादे खुशियों की लहर सी बहती है।

Sister Shayari in Hindi(New)
आज धरती सुनहरी हो गई,
आसमान नीला हो गया,
आज बहना जो तू मेरे घर में आ गई,
मेरा घर खुशियों से आबाद हो गया।
आज पापा लाए है मिठाई बहुत सारी,
जी मचला कि खा जाऊं सारी,
पर बहना तेरे बिना,
मीठी नहीं लगी कोई मिठाई।
बचपन की वो बातें,
खट्टी मीठी सी शरारतें,
बहुत याद आती है बहना,
अगले जन्म भी तू ही बनना मेरी बहना।
अगर मैं होता हूं उदास तो तेरा चेहरा याद कर लेता हूं,
लेकिन तू इतनी दूर चली गई है,
अब तू कैसे रहती होगी मेरे बिना,
लिख भेजना भाई के नाम खत बहना।
रिश्तो की गहराई को जो समझती है,
दो परिवारों में जो खुशियां बिखेरती है,
वो बहन नसीब वालों को ही मिलती है।
सुबह की पहली किरण जैसी हो तुम,
रोज सुबह आकर भाई-भाई कहकर उठाती हो तुम,
मेरी प्यारी बहना मेरे जीवन में खुशी नहीं,
खुशियों की सौगात हो तुम।
जो बांध कर कलाई पर धागा,
मौत को रोक देती है,
वो बहन बड़े नसीबो से मिलती है।

Sister shayari in Hindi|प्यारी बहना
बहना साथ है जो तेरा तो दुनिया जीत लूंगा,
वरना दो कदम भी चलना मुश्किल होगा।
मेरा तेरा रिश्ता बड़ा चुलबुला है,
कभी खट्टा तो कभी मिट्ठा है,
बस यही खास बात है जो,
भाई-बहन को जिन्दगी भर साथ रखती है।
तुझे सताना अच्छा लगता है,
तेरे नए-नए नाम रखना अच्छा लगता है,
तेरे साथ वो पुराने पल जीने का मन करता है,
भाई-बहन का यही रिश्ता अच्छा लगता है।
तुझसे लाख तकरार होती है पर,
बहना दिल में बस तेरे लिए प्यार होता है।
उसने सारी कुदरत को बुलाया होगा,
फिर उसमें ममता का अक्स समाया हुआ,
कोशिश होगी परियों को जमीन पर लाने की,
तब जाके खुदा ने बहनों को बनाया होगा।

Sister Shayari in Hindi|भाई की तरफ से बहन के लिए दुआ
परियों से भी सुंदर मेरी बहना,
मुस्कान तेरे लाखो में एक,
तेरी खुशियों के लिए,
मै अपनी जिंदगी वार दू।
जब तू छोटे छोटे कदमो से चलती थी,
तेरी पायल मीठी राग सुनाती थी,
बहुत प्यारी हो तुम बहना,
जीवन भर यु ही संग रहना।
जेबो को लूट कर खुशियां भरा करती है,
व्यापारी तो नहीं है जनाब,
पर बहने सौदा खरा करती है।
वो कभी सुनाती है, तो कभी पुचकारती है,
मेरी प्यारी बहन एक पल झगड़ती है,
तो दुसरे पल गले लग जाती है,
यही प्यार भरा रिश्ता है हमारा।

Unique Sister shayari in Hindi
उम्मीद, विश्वास और प्यार कि वो मूरत है,
मेरी बहना की हर खुशी मेरे लिए जन्नत है।
कोहिनूर तो नहीं देखा मैंने कभी,
मगर अनमोल होती है बहने,
खुद के गम को छुपा हंसना सिखाती है।
भोली-भाली सूरत है और प्यारी सी मुस्कान,
दिल की है मासूम मग़र मीठी छूरी सी ज़ुबान,
चंचल सी हैं आँखें तेरी तू है थोड़ी शैतान,
पर मेरी राजकुमारी तू तुझमें बसती मेरी जान।
चांद सा मुखड़ा फुल जाता है,
प्यारी बहना जब रुठ जाती है।
फूलों का तारों का सबका कहना है,
हजारों में नहीं लाखों में मेरी एक बहना है।

Sister shayari in Hindi
हर पल खुशियों का अंबार रहे,
मेरी बहना तेरा संसार आबाद रहे।
खुशियों का सागर हो तुम,
निराशा में आशा हो तुम,
मीठी सी भाषा हो तुम,
कोई और नहीं मेरी प्यारी बहना हो तुम।
जिंदगी का तराना यूं ही चलता रहे,
मेरी बहना मुझसे यूं ही मिलती रहे,
हर ख्वाहिश तेरी पूरी होती रहे।

पापा की परी हो तुम,
मेरे दिल की धड़कन हो तुम,
बस यूं ही खुश रहना मेरी प्यारी बहना।
कच्ची नहीं पक्की है ये दोस्ती,
रिश्तो से नहीं प्यार से बनी है ये दोस्ती,
भाई-बहन के प्यार कि जीवन भर की है ये दोस्ती।
शिकायत है तो प्यार भी है,
मार्गदर्शन है तो जिम्मेदारी भी है,
बड़ी पक्की है भाई बहन की ये दोस्ती।
बेशक तुम मेरी जेब खाली कर देती हो,
पर दुआओं से मेरी जिंदगी को भर देती हो,
इसी अदा पर तो मेरी पूरी जिंदगी फना है प्यारी बहना।

Sister Shayari in Hindi(Blessing)
जैसे चमकते है तारे भरे बीच आसमान,
दुआ है मेरी बस यही खुदा से…
बनी रहे सदा बहन तेरे चेहरे की मुस्कान !
मेरी बहन भी तू है मेरा दोस्त भी तू है,
मेरी हर मुसीबत का हल भी तू है
जो मेरे उदास चेहरे पर मुस्कान ला दे
मेरी उन खुशियों की दस्तक भी तू है !
वक़्त बदलते ही बदल जाता है हर रिश्ता,
जरूरतें खत्म होते ही मिट जाता है हर रिश्ता,
लेकिन लड़ने झगड़ने के बावजूद भी,
जिस रिश्ते में हमेशा प्यार बढ़ता रहे,
ऐसा रिश्ता है केवल भाई बहन का रिश्ता !
आज का दिन बहुत ही खास हैं,
मेरी बहन जो आज मेरे पास है,
मुसीबत आये तो मुझे याद करना
क्योंकि तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है !
बहन का प्यार माँ की ममता से कम नही होता,
चाहें दूर भी रहे पर इस बात का गम नही होता,
दूरियों से रिश्तों की मिठास कम हो जाती हैं,
मगर भाई बहन का प्यार कभी कम नही होता !

Sister shayari in Hindi
अपनी बहन को चाहेंगे अपनी जान से भी ज्यादा,
उम्र भर साथ निभाएंगे, ये है तुम्हारे भाई का वादा !
भाई होने का फ़र्ज़ कुछ इस तरह निभाऊंगा,
दुनियाँ की हर ख़ुशी तेरे क़दमों में बिछाऊंगा !
सभी रिश्तो में सबसे प्यारा है,
भाई बहन का रिश्ता हमारा,
अंधेरे में भी करता उजाला है
भाई बहन का रिश्ता हमारा !
मेरे चेहरे की मुस्कान है मेरी बहना,
मेरे वजूद की पहचान है मेरी बहना,
इसकी तारीफ में मैं क्या कहूँ
बड़ा मुश्किल से इसे शब्दों में कहना !

Anmol Sister shayari in Hindi
मेरी हर दिन बस यही रहती है फरियाद,
मेरी बहन का घर खुशियों से रहे आबाद !
मांगी थी दुआ हमने रब से,
देना एक प्यारी सी बहना
जो अलग हो दुनिया में सबसे,
खुदा ने दे दी प्यारी सी बहना,
जो अनमोल है दुनिया में सबसे !
मांगी थी दुआ मेने खुदा से,
देना मुझे प्यारी सी बहन जो हो लाखो में एक।
उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन,
और कहा ल संभल ले ये है करोड़ो में एक।
यह भाई-बहन ही हैं जो एक-दूसरे को साथ
रहने या न रहने का आजीवन सबक सिखाते हैं।
बहन चाहे सिर्फ प्यार-दुलार,
नहीं माँगती बड़े उपहार,
रिश्ता बने रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियां हज़ार

Sister Shayari in Hindi
खुशनसीब होते हैं वो भाई
जिनकी बहन होती है
और किस्मत वाली होती है वो बहनें
जिनके भाई होते हैं।
भाई अपनी बहनों को चिढ़ाने के लिए
जो कहते हैं उसका इस बात से
कोई लेना-देना नहीं है कि वे
वास्तव में उनके बारे में क्या सोचते हैं।
खुशी से बीते हर दिन हर रात सुहानी हो
जिस तरफ आपके कदम पडे वह फूलों की बरसात हो।
भाई-बहन वह लेंस है जिसके माध्यम से
आप अपना बचपन देखते हैं।
चाह इंसान को बहुत कुछ करा सकती है,
बहन के लिए मांगी दुआ जिंदगी सुधार सकती है।
खुदा की रहमत सारी मेरी बहन पर बरस जाए,
मेरी बहन के लिए मांगी दुआ कभी खाली न जाए।
भगवान से मांगी दुआओं का असर दवाओं से ज्यादा होता है,
बस मेरी बहन हमेशा के लिए खुशहाल जीवन जीए यही इरादा है।

Sister shayari in Hindi|मेरी प्यारी बहन के लिए
जीवन के हर मुकाम पर पेहरा हो आपका,
रब से यही दुआ है कि हमसे भी प्यारा नसीब बहना हो आपका।
भगवान मेरी दुआ कबूल कर दे,
मेरी बहन का जीवन सुधार दे।
मेरी हर दुआ बहना के लिए रहेगी,
हर दुआ में मेरी बहन के चेहरे पर मुस्कान रहेगी।
दुनिया में रहना सबसे आगे है,
मेरी बहन के साथ मेरी दुआओं के धागे है।
बहना मुझे आपका भाई होने का है नाज,
भगवान से मांगी दुआ असर है क्योंकि हमारा रिश्ता सबसे है खास।
सबसे प्यारा बहन मुखड़ा तुम्हारा,
खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा,
यही है आशीर्वाद हमारा।

Sister shayari in Hindi|दुलारी छोटी बहन के लिए
भाई होने की हमें तुमने पहचान दी है,
बहन तुम्हारी खुशी की ईश्वर से दुआ की है।
जब जीवन में कोई साथ नही देता है,
तब दुआओं का बहन पर असर होता है।
बहन का प्यार रोशनी की तरह होता है,
जिससे सारा घर प्रकाशवान होता है,
ईश्वर आपके जीवन हमेशा आनंदित करता रहें।
मेरी दुआओं का असर दिखा रही है जिंदगी,
इसलिए सफलता की सीढ़ी चढ़ा रही है जिंदगी,
मेरी बहन को हंसा रही है जिंदगी।
ख्वाबों को सजाकर एवं लम्हों को संजोकर रखा,
बहन खूश रहें इसलिए दुआओं को लंबो पर रखा।
मिठाई, दीया, पूरी थाल,
स्वागत में सजाई है
कितने दिनों बाद आज,
बहना मेरी घर आई है।
मानो जैसे जन्नत,
ज़मीं पे उतर आती है
जब भी बहना मेरी,
खिलखिलाकर मुस्कुराती है।
मेरे माँ पापा की,
दो-दो राजदुलारी हैं
एक नटखट सी मैं,
दूसरी मेरी बहना प्यारी है।
कभी मीठी तकरार, कभी बेशुमार प्यार
एक दूजे के लिए दुनिया से, लड़ने को तैयार
हम बहनों के बीच तो होता है, ऐसा ही दुलार।
उम्मीद करते हैं कि आपको Sister shayari in Hindi पसंद आई होंगी और आप इनके जरिए बहनों के प्रति अपनी भावनाओं को आसानी से व्यक्त कर पाएंगे। इस लेख में दिए गए Sister shayari in Hindi को आप अपनी बहनों को मैसेज के जरिए भेज सकते हैं या उनके लिए स्टेटस के रूप में भी लगा सकते हैं। Sister shayari in Hindi के अलावा, अन्य विषय पर शायरी या कोट्स पाने के लिए Amazing Shayari से जुड़े रहें।