Motivational Shayari
Best150+Love Shayari For Girlfriend in Hindi
दोस्तों इस पोस्ट में आप ऐसी Best150+ Love Shayari For girlfriend in Hindi पढ़ने वाले हैं जिन्हें सुनने के बाद आपकी गर्लफ्रेंड आपसे बेहद प्यार करने लगेगी, आप इन शायरियो के जरिये अपनी गर्लफ्रेंड को विश्वास दिला दोगे की आप उससे कितना प्रेम करते हो.
हम शायरी Image के साथ पढ़ने वाले हैं और ये Love Shayari for girlfriend in Hindi आपको बहुत पसंद आने वाली हैं, तो चलिये साथ मिलकर Love Shayari For Girlfriend in Hindi मन लगाकर पढ़ते हैं.

Romantic Love Shayari For Girlfriend in Hindi
मैं तुझे इस कदर चाहूंगा के तुम मेरा होगा,
अपने जीवन का नया एक सवेरा होगा,लोग हरसत किया करते हैं जिसे पाने की,
वो सक्स आके मेरे सामने मेरा मेरा होगा…!
मुहब्बत को जब लोग खुदा मानते हैं।
तब प्यार करने वाले को क्यों बुरा मानते हैं।
जब जमाना ही पत्थर दिल हैं।
फिर पत्थर से लोग क्यों दुआ मांगते है।
जाने क्यों आती है याद तुम्हारी ,
चुरा ले जाती है नींद हमारी ,
अब तो यही ख्याल रहता है सुबह शाम ,
कब होगी तुमसे मुलाकात हमारी।
पहली मोहब्बत मेरी हम जान न सके,
प्यार क्या होता है हम पहचान न सके,
हमने उन्हें दिल में बसा लिया इस कदर कि,
जब चाहा उन्हें दिल से निकाल न सके।
आपकी हर अदा मुझे मोहब्बत सी लगती है,
पल भर की जुदाई भी सदियों सी लगती है,
ना जाने कैसा असर हो गया इस मोहब्बत का,
अब हर पल मुझे आपकी जरूरत सी लगती है।

Best Love Shayari For Girlfriend in Hindi
खुद नहीं जानती वो कितनी प्यारी हैं ,
जान है हमारी पर जान से प्यारी हैं,
दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता
वो कल भी हमारी थी और आज भी हमारी है.
इस दीवानगी में हम कुछ ऐसा कर जाएंगे,
मोहब्बत की सारी हदो को पार कर जाएंगे,
वादा है दिल बनकर तुम मेरे सीने में धड़कोगे,
और सांस बनकर हम आपके दिल में उतर जाएंगे।
तकलीफ मोहब्बत में चाहे कितनी भी मिले,
पर सुकून उसी के बाहों में ही मिलता है ।।
बेशक तुम्हारे चाहने वाले बहुत होंगे, ये माना हमने पर,
कोई तुम्हारीं नफ़रत से भी मोहब्बत करे तो कहना हमे !!
तेरे नाम क्या क्या लिखूं,
मोहब्बत लिखू या जान लिखू ,
आंखों से आँशु तेरे चुरा के,
सारी खुशियां तेरे नाम लिखू ।।
तेरे बिना टूट कर बिखर जायेंगे,तुम मिल
गए तो गुलशन की तरह खिल जायेंगे,
तुम ना मिले तो जीते जी ही मर जायेंगे,
तुम्हें जो पा लिया तो मर कर भी जी जायेंगे।

Top Love Shayari For Girlfriend in Hindi
तुम्हारी प्यारी सी नज़र अगर इधर नहीं होती,
नशे में चूर फ़िज़ा इस कदर नहीं होती,
तुम्हारे आने तलक हम को होश रहता है,
फिर उसके बाद हमें कुछ ख़बर नहीं होती.
दिल का हाल बताना नही आता,
हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता,
सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को,
पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता।
अपने हाथों से यूँ चेहरे को छुपाते क्यूँ हो,
मुझसे शर्माते हो तो सामने आते क्यूँ हो,
तुम भी मेरी तरह कर लो इकरार-ए-वफ़ा अब,
प्यार करते हो तो फिर प्यार छुपाते क्यूँ हो.
प्यार किया तो उनकी मोहब्बत नज़र आई
दर्द हुआ तो पलके उनकी भर आई दो दिलों
की धड़कन में एक बात नज़र आई दिल तो
उनका धड़का पर आवाज़ इस दिल की आई.
वो जो हमारे लिए ख़ास होते हैं,
जिनके लिए दिल में एहसास होते हैं,
चाहे वक़्त कितना भी दूर कर दे उन्हें,
पर दूर रहकर भी वो दिल के पास होते हैं…
मेरा बस चले तो तेरी अदाँए खरीद लुँ,
अपने जीने के वास्ते, तेरी वफाँए खरीद लुँ,
कर सके जो हर वक्त दीदार तेरा,
सब कुछ लुटा के वो निगाँहें खरीद लुँ

Pyar bhari Love Shayari For Girlfriend in Hindi
हर सागर के दो किनारे होते है,
कुछ लोग जान से भी प्यारे होते है,
ये ज़रूरी नहीं हर कोई पास हो,
क्योंकी जिंदगी में यादों के भी सहारे होते है
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता
कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता
वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर
पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता ।
खुदा से बस यही इबादत करता रहूं,
दिल बनके तेरे सीने में ही धड़कता रहूं,
और हर बार मुझे तेरा ही प्यार नसीब हो,
और हर जनम मैं तुझ पे ही मरता रहूं।
सांसो का पिंजरा किसी दिन टूट जायेगा
ये मुसाफिर किसी राह में छूट जायेगा
अभी जिन्दा हु तो बात किया करो ।
क्या पता कब हम से खुदा रूठ जायेगा
रब से आपकी खुशीयां मांगते है,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है,
सोचते है आपसे क्या मांगे,चलो आपसे
उम्र भर की मोहब्बत मांगते है।

Beautiful Love Shayari For Girlfriend in Hindi
किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है,
एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है,
खूबियों से ही नही होती मोहब्बत सदा,
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है।
कल तक सिर्फ एक अजनबी थे तुम
आज दिल की एक एक धड़कन पर
हुकूमत है तुम्हारी। लव यू गर्लफ्रेंड।
मुझे कई बार प्यार हुआ,
लेकिन हमेशा तुमसे।
देख के तुम्हारी मुस्कुराहट हम होश गवा बैठे
हम होश में आने ही वाले थे कि तुम फिर मुस्कुरा बैठे।

Love Shayari For Girlfriend in Hindi for Whatsapp
थोड़ा थोड़ा करके तुमसे
बहुत ज्यादा प्यार हो गया।
मैं तुमसे प्यार करता हूँ और यह मुझे डराता है
मैं नहीं चाहता कि यह भावना गायब हो जाए।
मैं चाहता हूं कि तुम खुश रहो,
और मै यह भी चाहता हूं कि तुम मेरे साथ खुश रहो।
जिस तरह से मैंने चाहा तुझे,
कोई और चाहे तो भूल जाना मुझे।
आपसे मिलने से पहले, मुझे कभी नहीं पता था कि
किसी को देखना और बिना किसी कारण के मुस्कुराना कैसा होता है।

Love Shayari For Girlfriend in Hindi Sms
मुझसे ज्यादा तुझे मेरी आंखें चाहती है,
जब भी तुझे सोचता हूं तो यह भर आती है।
मैं तुम्हें देखता हूं और अपना शेष जीवन
अपनी आंखों के सामने देखता हूं।
I Love You My Girlfriend
ये कैसी ख्वाहिश है की मिटती ही नहीं,
जी भर के तुझे देख लिया फिर भी नजर हटती नहीं
बहुत मन कर रहा है आज उसे छूने का,
और मेरे खुदा हो सके तो कुछ पल के लिए मुझे हवा बना दे।
मैं कसम खाता हूं कि मैं तुम्हें जितना प्यार करता हूं
उससे ज्यादा प्यार नहीं कर सकता,
और फिर भी मुझे पता है कि मैं कल करूंगा।

ना जाने कैसा रिश्ता है इस दिल का तुमसे,
धड़कना भूल सकता है पर तेरा नाम नहीं
अगर कभी वक़्त मिले तो महसूस कर लेना तुम मुझे
कुछ तन्हाइयां तेरे हिस्से में भी छोड़ आया हूँ
तुम्हारे बारे में सोचकर मैं जागता रहता हूँ
तुम्हारे सपने देखने से मुझे नींद आती
तुम्हारे साथ रहना मुझे जीवित रखता है।
सिर्फ एक बार आ जाओ हमारे दिल में
अपनी मोहब्बत देखने फिर
लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे।

Love Shayari For Girlfriend in Hindi Facebook
बादशाह थे हम अपने मिज़ाज़ के
कमबख्त इश्क ने तेरे दीदार का फ़कीर बना दिया।
यदि आप सौ वर्ष तक जीवित रहते हैं
तो मैं सौ वर्ष में एक दिन काम जीना चाहता हूं,
क्यूंकि मुझे आपके बिना कभी नहीं जीना है।
कभी सोचा नहीं था आपसे इतना प्यार हो जाएगा,
कि उससे बात किए बिना रहा नहीं जाएगा।

जब दूर जाती हो तो पल-पल मरते है हम,
तुम्हारी कसम तुमसे बहुत प्यार करते है हम।
मुझे ऐसा लगता है जैसे मेरी आत्मा का एक हिस्सा
हर चीज़ की शुरुआत से ही तुमसे प्यार करता है
शायद हम एक ही सितारे से हैं।
Love You Girlfriend
भर दूंगा तेरे दिल में इतना प्यार कि
जब साँस भी लोगी तो याद सिर्फ हमारी आएगी।
मुमकिन नहीं है किसी और से दिल लगना,
तुमसे प्यार ही इतनी शिद्दत से करते हैं।
ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी
तकलीफ दे मगर सुकून भी उसी
की बाहों में मिलता है।

Love Shayari For Girlfriend in Hindi Status
काश तू चाँद और मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशियाँ हमारा होता,
लोग तुम्हें दूर से देखते,
पास से देखने का हक़ सिर्फ हमारा होता।
मुहब्बत के मुह्हले से गुजर के तो देख,
हर एक दीवार रंगीन नज़र आएगी
भुला न सकोगे मुझे भूल कर तुम ,
मैं अक्सर खयालो में आता रहूँगा ,
कभी याद बनकर तो कभी ख्वाब बनकर
मैं नींदे तुम्हारी चुराता रहूँगा
कभी अलफ़ाज़ भूल जाऊ कभी ख्याल भूल जाऊ
तुझे इस कदर चाहूँ की अपनी सांस भूल जाऊ
ये न सोचा कभी हमने
कि हमने दोस्तों’ से लिया क्या है
हमने तो खुद से पूछा सदा
कि हमने उनको दिया क्या है !
उनके हसीं को क्या देख लिया
लगता है हम दीवाना हो गए I
ज़माने से नहीं, तन्हाई से डरते हैं,
प्यार से नहीं रुसवाई से डरते हैं,
मिलने के बाद तेरी जुदाई से डरते हैं
फिर से वह सपने सजाने चला हूँ
उम्मीदों के सारे दीये जलाने चला हूँ
अंजाम तो मेरा बुरा ही होगा
फिर भी तुम्हें अपना बनाने चला हूँ

Love Shayari For Girlfriend in Hindi
प्यार का रिश्ता इतना मजबूत होना चाहिए
कि किसी तीसरे इंसान की वजह से कभी न टूटे।
आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी
साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी
पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा,
जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी
नहीं बस्ती किसी और की सूरत अब इन आँखों में
काश की हमने तुझे इतने गौर से ना देखा होता
कितने लोगों से मेरे गहरे रिश्ते थे
मगर तेरा चेहरा ही सिर्फ मेरी दुआओं में रहा

ज़ुल्फ़ों में तेरी हैं मेरी जन्नत बसी,
हर गम को छुपा लेती है तेरी ये दिलकश हंसी
मेरी हर याद में तेरी सूरत हैं बसी,
जो तुम मिल जाओ तो मेरी दुनिया में आ जाये दिलकशी
हमें मोहब्बत सिर्फ तुमसे है
वरना हमें भी चाहने वाले बहुत हैं
तुम कुछ भी सोचों मेरे बारे में
पर ये दिल तुम्हें याद किये बिना धड़क नहीं सकता।
ख्याल रखा करो अपना
क्योंकि, मेरे पास तुम्हारे जैसा कोई और नहीं है।
सच्चा प्यार वह होता है जो
आपके बारे में सब कुछ जानता हो
फिर भी आपसे प्यार करता है।

Love Shayari For Girlfriend in Hindi True Lover
मंजिल भी तुम हो तलाश भी तुम हो
उम्मीद भी तुम हो आस भी तुम हो,
इश्क भी तुम हो और जूनूँ भी तुम ही हो
अहसास तुम हो प्यास भी तुम ही हो।
आ भी जाओ मेरी आँखों के रूबरू अब तुम
कितना ख्वावों में तुझे और तलाशा जाए।
निगाहों से तेरे दिल पर पैगाम लिख दूं
तुम कहो तो अपनी रूह तेरे नाम लिख दूं।
मेरी बाँहों में बहकने की सज़ा भी सुन ले
अब बहुत देर में आज़ाद करूँगा तुझको।
क्यूँ मेरी तरह रातों को रहता है परेशाँ
ऐ चाँद बता किस से तिरी आँख लड़ी है।
उस नज़र की तरफ मत देखो
जो तुम्हे देखना से इनकार करती है
दुनिया की इस महफ़िल में उस नज़र को देखो
जो आपका इंतज़ार करती है।

Love Shayari For Girlfriend in Hindi Wishes
कितना प्यार है तुमसे,
वो लफ्जो के सहारे कैसे बताऊँ..
महसूस कर मेरे एहसास को
अब इससे बड़ी गवाही कहाँ से लाऊं
तेरे इश्क से तो मै खुशनुमा हूँ ,
मुझमे तो बस तू ही तू है मै कहा हूँ
बस एक ही ख्वाहिश है इस दिल की..
मेरी आँखे खुले तो तेरा साथ हो
और आँखे बंद हो तो तेरे ख्वाब हो..!!
रिश्ते अगर बंधे हो सच्चे प्यार की डोरी से ,
टूटते नही वो किसी भी मज़बूरी से ..!!
पगली तू बात करने का मौका तो दे,
कसम से कहता हु, रूला देंगे तुझे
तेरे ही सितम गिनाते गिनाते

Love Shayari For Girlfriend in Hindi Quotes
तरस गए हैं तेरे लब से कुछ सुनने को हम……
प्यार की बात न सही कोई शिकायत ही कर दे …..
तुम्हारी प्यारी सी नज़र अगर इधर नहीं होती,
नशे में चूर फ़िज़ा इस कदर नहीं होती,
तुम्हारे आने तलक हम को होश रहता है,
फिर उसके बाद हमें कुछ ख़बर नहीं होती..
रब से आपकी खुशीयां मांगते है,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है,
सोचते है आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है।
बहुत मुश्किल से पाया है तुम्हे,
अब खोना नहीं चाहते…
तुम्हारे ही थे, तुम्हारे ही हैं
अब किसी और के होना नहीं चाहते..!!
जितने धड़कन भी नही है मेरे दिल के उतने पास हो तुमसुनो मेरे लिए मुझसे भी ज्यादा खाश हो तुम…!!
कीमत पानी की नहीं, प्यास की होती हैं..
मेरी तन्हाई के सफ़र को आसान करो तुम
मेरे ख्वाबो में आ कर मुझे जरा परेशान करो तुम
हाथ थामा है तो ए हमसफर

Love Shayari For Girlfriend in Hindi
बीच राह में छोड़ ना जाना..!
तुझसे चलती है ये मेरी साँसे ,
इन साँसो को यु तोड़ ना जाना ..!!
“यादों में ना ढूँढो हमे,
दिल में हम बस जायेंगे”
तमन्ना हो अगर मिलने की,
तो ‘On’ करो Mobile,
हम “INBOX” में मिल जायेंगे
पलकों में कैद कुछ सपने है,
कुछ बेगाने कुछ अपने है,
न जाने क्या कशिश है इन ख्यालों में,
आप हमसे दूर होके भी,
कितने अपने है..!
कभी सुबह को याद आते हो,
कभी शाम को याद आते हो,
कभी-कभी इतना याद आते हो,
आइना हम देखते है, नजर तुम आते हो
कुछ लोग जिंदगी में ऐसे होते है,
चाहे वो तकलीफ कितनी भी दे,
पर सुकून उन्ही के पास मिलता है…
चांद हो, फूल हो या खुदा हो तुम..
रब से जिसे मांगा, वो दुआ हो तुम ..!!

Love Shayari For Girlfriend in Hindi Most Romantic
हमेँ कँहा मालूम था क़ि इश्क़ होता क्या है,
बस एक ‘तुम’ मिले और ज़िन्दगी
मुहब्बत बन गई….
मोहब्बत सूरत से नही होती
मोहब्बत तो दिल से होती है
सूरत उनकी खुद ब खुद अच्छी लगने लगती
जिनकी कद्र दिल में होती है..!!
पढ़ लीजिये निगाहो की किताब,
कब तक मुझे तुम
लब्जो से तरासते रहोगे..!!
हमे ये दिल हारने की बिमारी ना होती,
अगर आप के दिल जितने की अदाइ इतनी प्यारी ना होती..!!
देर नहीं लगती अचानक
कोई खयाल आने में.. कोई कसर नहीं छोड़ी आपने
हमे गुमशुदा बनाने में
प्यारी सी तेरी स्माइल,मीठी सी तेरी Voice..जल जाते है लोग देखकर मेरी Choice..
मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा,
मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना।

Love Shayari For Girlfriend in Hindi Pyar
सुनो ना वो जो लाखों में एक होता है,
ना मेरे लिए बस वो ही हो तुम..!!
पहली मोहब्बत मेरी हम जान न सके,
प्यार क्या होता है हम पहचान न सके,
हमने उन्हें दिल में बसा लिया इस कदर कि,
जब चाहा उन्हें दिल से निकाल न सके..!!
सुबह शाम तुझे याद करते है हम,
और क्या बताएं की तुमसे कितना प्यार करते है हम..!!
बेबी तुम्हारा प्यार भी कोरोना की तरह है,
दिन पे दिन बढ़ता ही जा रहा है..!!

सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर,
इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता,
बस पत्थर बन के रह जाता ताज महल,
अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता..!!
किसी से दिल लग जाने को मोहब्बत नहीं कहते,
जिसके बिना दिल न लगे उसे मोहब्बत कहते हैं..!!
सुनो जान प्यार में सबसे ज्यादा ज़रूरी,
अपने पार्टनर की केयर करना होता है..!!
हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे,
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे,
बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो,
हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे..!!

Love Shayari For Girlfriend in Hindi Mohbbat
मोहब्बत कभी स्पेशल लोगो से नहीं होती,
जिससे होती है वही स्पेशल बन जाता है..!!
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू,
सोते जागते तुम ही तुम नज़र आते हो..!!
तू मेरी जान है इसमें कोई शक नहीं,
तेरे अलावा मुझ पर किसी और का हक़ नहीं..!!
सच्चा प्यार और सच्ची केयर करने वाला हमसफ़र,
सिर्फ एक बार मिलता है इसलिए उसको कभी दूर मत जाने देना..!!
दीवानगी मे कुछ ऐसा कर जाएंगे,
महोब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे,
वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे,
और सांस बनकर हम आएँगे..!!
तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा,
कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है..!!
ज़िन्दगी में कुछ लम्हे खास बन गए,
मिले तो मुलाक़ात बन गए बिछड़े तो याद बन गए,
और जो दिल से न गए वो आप बन गए..!!
रब से आपकी खुशीयां मांगते है,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है,
सोचते है आपसे क्या मांगे
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है..!!

Love Shayari For Girlfriend in Hindi |दिल को छूने वाली
गुस्सा होने के बाद भी केयर करना,
यही तो होता है सच्चा प्यार मेरी जान..!!
पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है,
वो अपना हो न हो दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है..!!
खुद नहीं जानती वो कितनी प्यारी हैं ,
जान है हमारी पर जान से प्यारी हैं,
दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता,
वो कल भी हमारी थी और आज भी हमारी है..!!
सारी दुनिया के रूठ जाने की परवाह नहीं मुझे,
बस एक तेरा खामोश रहना मुझे तकलीफ देता..!!
दिल के कोने से एक आवाज़ आती हैं,
हमें हर पल उनकी याद आती हैं,
दिल पुछता हैं बार बार हमसे के जितना हम याद करते हैं उन्हें,
क्या उन्हें भी हमारी याद आती हैं..!!
प्यार करना सिखा है नफरतो का कोई ठौर नही,
बस तु ही तु है इस दिल मे दूसरा कोई और नही..!!

Love Shayari For Girlfriend in Hindi |दिलचस्प
जाने लोग मोहब्बत को क्या क्या नाम देते है,
हम तो तेरे नाम को ही मोहब्बत कहते है..!!
अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,
हर ख्वाब मे बुलाया है तुझे,
क्यू न करे याद तुझको जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे..!!
आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी,
साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी,
पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा,
जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी..!!
तेरे बिना टूट कर बिखर जायेंगे,
तुम मिल गए तो गुलशन की तरह खिल जायेंगे,
तुम ना मिले तो जीते जी ही मर जायेंगे,
तुम्हें जो पा लिया तो मर कर भी जी जायेंगे..!!

Love Shayari For Girlfriend in Hindi|सच्ची मोहब्बत
सच्ची मोहब्बत एक जेल के कैदी की तरह होती हैं,
जिसमे उम्र बीत भी जाए तो सजा पूरी नहीं होती..!!
किसी को नजरों में न बसाओ,
क्योंकि नजरों में सिर्फ सपने बसते हैं,
बसाना ही हैं तो दिल में बसाओ,
क्योंकि दिल में सिर्फ अपने बसते हैं..!!
आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो,
आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो,
अपने इश्क़ मे मुझे क़ैद कर लो,
आज जान तुम पर लूटाने की इजाज़त दे दो..!!
प्यार करना सिखा है नफरतो का कोई ठौर नही,
बस तु ही तु है इस दिल मे दूसरा कोई और नही..!!
ये माना कि बड़े ही बदनाम है हम,
कर जाते है शरारत क्योंकि इंसान है हम,
लगाया ना करिए हमारी बातों को दिल से,
आपको तो पता है कितने नादान है हम..!!
यहाँ पर Love Shayari For Girlfriend in Hindi का यह पृष्ठ समाप्त होता है। हम ऐसी आशा करते है। की आप सभी को यह शायरियां और स्टेटस पसंद आये होंगे। आप चाहें तो यहाँ की फोटो को सेव भी कर सकते हैं। धन्यवाद
