Connect with us

Classic Shayari

Amazing 200+Attitude Shayari in Hindi |ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Published

on

attitude-shayari-in-hindi

दोस्तों यहाँ आपके लिए 200 से भी अधिक Attitude Shayari in Hindi मौजूद हैं, जिस तरह सोशल मीडिया पर लोग ऐटिटूड शायरी देखते हैं उससे यह पता चलता है इसे चाहने वालों की संख्या बहुत ज्यादा है.

कुछ Events जो शायरी को बढ़ावा देते हैं, उनमें भी ज्यादातर लोग Attitude Shayari बोलना पसंद करते हैं ऐसे में हम पीछे कैसे रह सकते हैं, हमने भी आपके लिए सबसे खास ऐटिटूड शायरी हिंदी में लिखी हैं. चलिए इन सभी यूनिक ऐटिटूड शायरी को साथ मिलकर पढ़ते हैं.

Attitude Shayari in Hindi

जो भी चाहो सरे आम हो जाएगा,
मेरा नाम ले देना तुम्हारा काम हो जायेगा…!

गुरुर तो मुझमें जरा सा भी नही है,
मगर तोड़ना अच्छे से जानता हु…!

मैं एक ही रूल को मानता हु,
कोई आए तो वेलकम और जाए तो भीड़ कम…!

सोना समझ कर रक्खा था तुझे अपने पास,
और तूने पीतल के भाव खुद को बेच दिया…!

मुरझाए हुए फूलो को फिर से खिला देंगे,
जिधर भी जायेंगे सिस्टम हिला देंगे…!

चारो तरफ चांद सितारे नजर आएंगे,
मेरी आंखो में देखोगे तो अंगारे नजर आएंगे…!

Attitude Shayari in Hindi

Attitude Shayari 2 Line |दो लाइन ऐटिटूड शायरी हिंदी में

ये प्यार व्यार मुझे समझ नहीं आता,
मैं बचपन से थोड़े गरम मिजाज का हु…!

कोई बात करनी है आखिर बात क्या है,
तू कोन है पगले तेरी औकात क्या है…!

मेरी बुराई करने वालो से इतना कहूंगा,
शेर कुत्तों के भौँकने का जवाब नही देता…!

अजीब नही हूँ मेरी जान,
थोड़ा सा गरम दिमाग का हूँ …

अच्छे अच्छे मुझे अच्छे नहीं लगते,
मेरा परखने का मिजाज थोड़ा हटके है…!

मेरी खामोशी को मेरी हार समझने वाले,
ये तो प्लानिंग है मेरी तुझे मिट्टी में मिलाने की…!

Attitude Shayari in Hindi

Attitude Shayari in Hindi For Friend

मेरी खामोशी को मेरा गम समझते हो,
बेटा तुम अपने बाप को कम समझते हो…!

सूरज चांद सितारे एक साथ दिखा दूंगा,
अकड़ मत दिखा वरना ओखात दिखा दूंगा…!

अच्छा हुआ उसने छोड़ दिया मुझे,
मैं भी उससे तंग आ गया था…!

समय का इंतजार करो,
तुम मुझे देखते रह जाओगे…!

बुरा वक्त आ गया है तो क्या हुआ,
खुद को साहारा दो, गिरते तो वो है जिनमे उठने का हौसला ही नही…!

मेरी औकात देखने चले थे,
खुद बिक गए मुझतक आते आते…!

Attitude Shayari in Hindi

Love Attitude Shayari in Hindi

जिनसे खुद के मसले हल नहीं होते,
वो हमे सुधरने की सलाह देते है…!

वो परिंदे जिन्हे खुली हवा में उड़ना था,
कैद कर लोगे मुट्ठी में तो पछताओगे…!

अगर हम सुधार गए,
तो लोगो को कोन सुधरेगा…!

मेरा एक असूल है,
जो इज्जत से रहेगा वो कबूल है…!

जान धोखा उन्हे देना जो नए हो,
मैं तो इस खेल का पुराना खिलाड़ी हूँ …!

खोया है मैने आज एक ऐसे शक्स को,
जो मेरे लिए दुनिया से लड़ जाता था…!

Attitude Shayari in Hindi

Best Attitude Shayari in Hindi

आदते बूरी नही शोक ऊचे हैं वर्ना
किसी ख्वाब की इतनी ओकात नहीं,
कि हम देखें ओर पूरा ना हो।

इतने अमीर तो नहीं कि सब कुछ खरीद लें,
पर इतने गरीब भी नहीं हुए कि खुद का स्वाभिमान ही बेंच दें।

राज तो हमारा हर जगह पे है,
पसंद करने वालों के “दिल” में,
और नापसंद करने वालों के “दिमाग” में।

किसी का देखकर सिखा नही,
और किसी के आगे झुका नही,
बस यही पहचान है अपनी।

मेरा वक़्त भी लौट कर आएगा,
में सबर कर रहा हु बस दुश्मनो तुम भी तैयार रहना।

हमारी शख्सियत ही ऐसी है जनाब
हम मारते कम गाड़ते ज्यादा है !

अगर फितरत हमारी सहने की न होती,
तो हिम्मत भी तुम्हारी कुछ कहने की न होती।

आग लगाना मेरे फितरत में नहीं हैं,
मेरी सादगी से लोग जले तो मेरा क्या कसूर।

Attitude Shayari in Hindi

Attitude Shayari in Hindi for FaceBook

जिंदगी का एक उसूल बना लो,
जो छोड़ दे तुम्हे उसे भुला दो।

एक ही दिन में पढ़ ना पाओगे मुझे,
मैंने खुद को लिखने में कई साल लगाए है।

लोग बेवजह मुझसे उलझते हैं,
मै तो खुद का ही दुश्मन हूँ।

दुश्मनों को सजा देने की एक तहजीब हैं मेरी,
मै हाथ नहीं उठता, नजरों से गिरा देता हूँ।

सुना है फालतू की अकड़ है तुम्हारे अंदर,
आओ जरा सामने उसे तोड़ कर बताता हूं।

शरीफ रहोगे तो दुनिया बदनाम करेगी,
और बदनाम रहोगे तो दुनिया सलाम करेगी।

बुरे हालातों में और परेशान ना कर,
अगर इश्क़ करना है तो,
ठीक से कर वरना ये एहसान न कर।

कौन है जिसमे कमी नहीं है,
उस बड़े आसमान के पास भी जमीं नहीं है।

गलत को गलत और सही को सही
कहने की हिम्मत रखता हूँ
तभी मै रिश्ते आजकल कम रखता हूँ।

आँधियाँ हसरत से अपना सर पटकती रही,
बच गए वो पेड़ जिनमें हुनर लचकने का था।

अगर लगता है तुम्हे की गलत हूँ मैं,
तो सही हो तुम थोड़ा अलग हूँ मै।

Attitude Shayari in Hindi

Attitude Shayari in Hindi Top

इतना Attitude मत दिखा पगली,
जिस पावडर से तू मेकअप करती है,
उससे हम कैरम खेला करते हैं।

हमारी काबिलियत क्या परखोगे साहब,
छोटी सी उम्र में हजारों दिल जीत रखें हैं।

चल तू अपना हुनर आज़मा के दिखा,
जा निकाल दिया तुझे दिल से
अब जगह बना के दिखा।

माना की औरो के जैसे कुछ पाया नहीं मैंने,
पर खुश हूँ क्युकी,
खुद को गिराकर कभी कुछ उठाया नहीं मैंने।

सिख ली जिसने अदा, गम में मुस्कराने की,
उन्हें क्या मिटाएगी गर्दिशे इस ज़माने की।

लोग पूछते है की तुम क्यूँ अपनी मोहब्बत,
का इज़हार नहीं करते ,
हमने कहा जो लफ्ज़ो में बयां हो जाए सिर्फ,
उतना हम किसी से प्यार नहीं करते।

कुछ लोग आये थे मेरा दर्द बाटने,
मुझे खुश देखा तो परेशान होकर चले गए।

ना इबादत हो सकी, ना इश्क़ रास आया,
दूर हो गया हर वो सख्स जो भी मेरे पास आया।

Attitude Shayari in Hindi

इज़्ज़त तो सबको ही चाहिए,
लेकिन लोग वापिस देना क्यों भूल जाते हैं।

ये मत समझो की तुम्हारे काबिल नहीं है हम,
तड़प रहे हैं वो जिन्हे हासिल नहीं हैं हम।

खूब हौसला बढ़ाया आँधियों ने धूल का,
मगर दो बून्द बारिश ने औकात बता दी।

इतने अमीर तो नहीं की सब कुछ खरीद ले,
पर इतने गरीब भी नहीं हुए की खुद बिक जाए।

रिश्ते बनाने के लिए जरा झुक क्या गए
लोग तो गिरा हुआ ही समझने लगे।

Attitude Shayari in Hindi Boys

Attitude Shayari in Hindi

उनको लग रहा था तमाशा होगा,
पर चुप रह कर हमने बजी ही पलट दी।

आग तो यूँ ही बदनाम है जनाब
कुछ लोग हमारे नाम से भी जलते है।

जिसको ये राज समझ आ जाए,
वही हमसे निभा पता हैं,
धमकियों से हम नहीं डरते,
दिल मोहब्बत से मान जाता हैं।

Attitude Shayari in Hindi Tevar

दिल में मोहब्बत का होना ज़रूरी है,
वरना याद तो रोज दुश्मन भी किया करते हैं।

राहें बदले, या वक़्त बदले,
हम तो अपनी मंज़िल पाएंगे,
जो समझते हैं खुद को बादशाह,
एक दिन उसे अपने दरबार में जरूर नचाएंगे।

भीड़ इकट्ठी करके तो किसी को भी हराना आसान हैं ,
लेकिन मज़ा तब हैं जब आपका नाम सुनते ही,
भीड़ में भगदड़ मच जाए।

बेवक़्त, बेवजह, बेहिसाब मुस्करा देता हूँ,
आधे दुश्मनो को तो यूँ ही हरा देता हूँ।

तुम लौट के आने का तकल्लुफ़ न करना,
हम एक मोहब्बत को दुबारा नहीं करते।

जहाँ हमारी क़दर ना हो वहाँ रहना फिज़ूल है,
चाहे किसी का घर हो चाहे किसी का दिल।

 

Attitude Shayari in Hindi Short

जो दिल को अच्छा लगता हैं
उसी को दोस्त कहता हूँ,
मुनाफा देखकर रिश्तों की
सियासत मैं नहीं करता।

चलो आज फिर थोड़ा मुस्कराया जाए ,
बिना माचिस के कुछ लोगो को जलाया जाए।

जरूरत हैं अब मुझे कुछ नए नफरत करने वालों की,
पुराने वाले तो अब मुझे चाहने लगे हैं मुझे।

हुकूमत वो ही करता हैं
जिसका दिलों पर राज होता हैं,
वरना यूँ तो, गली के मुर्गो के सर पर भी ताज होता हैं।

हम मतलबी नहीं की चाहने वालो को धोखा दे,
बस हमें समझना हर किसी के बस की बात नहीं।

अभी तो बस खबर है हमारे आने की
और लोगों के पसीने अभी से छूटने लग गए..!!

दुनिया की नजरों से मत डर,
तू है अनमोल, यह बात याद रख यार..!!

हम खुलेआम दुश्मनी करने में विश्वास रखते हैं
पर दिखावे की दोस्ती करने में नहीं..!!

लौटेंगे फिर वही पुराने अंदाज के साथ
किताबों में धूल लगने से
कहानी खत्म नहीं होती..!!

गांव के देसी बालक है मैडम
ना किसी से डरे हैं ना किसी पर मरे हैं..!

अपनी औकात से बाहर बोला तो
बोलने लायक नहीं छोडूंगा..!!

Attitude Shayari in Hindi for Whatsapp

ठण्ड रखो मैडम नहीं तो
झंड करने में टाइम नहीं लगेगा..!!

अभी तुमने देखा ही कहां है जमाना
पूछो अपने पापा से कितना जरूरी है कमाना..!!

बात बात पर अपनी औकात
दिखाने वालों को
हम कुछ नहीं समझते..!!

बदमाशी की जरूरत नहीं हमें
लोगों को जलाने के लिए
हम दोनों bestie की entry ही काफी है..!!

अजी शेरनी का शिकार किया है इन कबूतरिओ को
साइड में हटाओ
आज तेरे भाई की सेटिंग हुई है जाओ मोहल्ले में
शराब बटवाओ..!!

शातिर लोगों से हमेशा दो कदम
आगे की सोच रखनी चाहिए..!!

हाथ लगाने की कोशिश की तो
हाथ तोडूंगा बाद में उखाडूंगा पहले..!!

हम किसी को समझाने में विश्वास नहीं रखते
कोई भी मैटर हो सीधा
THE END करते हैं..!!

हमसे उलझने की कोशिश मत करना
नहीं तो तंबाकू की तरह मसलकर रख देंगे..!!

एटीट्यूड बहुत है मुझमें But
बेवजह दिखाता नहीं
और वजह मिलने पर गवाता नहीं..!!

अपनी voice को control में रख बेटा
अगर हम अपनी पर आ गए
तो खटिया खड़ी कर देंगे..!!

 

Attitude Shayari in Hindi Angry

अगर बिखरने का इतना ही शौक है
तो बेखौफ तैयारी कर लो
हमसे टकराने की..!!

तुम क्या हमें झुकाओगे
हम टूटने को तैयार हैं
पर किसी के सामने झुकने को नहीं..!!

एटीट्यूड तो नहीं है मुझमें पर
किसी की बदतमीजी बर्दाश्त करूं
इतना सीधा भी नहीं हूं मैं..!!

हमारे जैसा बनना लोगों का ख्वाब है
क्योंकि हमारा एटीट्यूड
बिना दिखाएं ही लाजवाब है..!!

सौ बात की एक बात करता हूं
ना तुमसे ना तेरे बाप से डरता हूं..!

बात भूलने की नहीं है मेरी जान
तुम याद रखने के काबिल नहीं हो..!!

हमसे बराबरी करने की मत सोच
वरना चिंगम की तरह
सारा रस निकालकर फेंक दूंगा..!!

चालाकी करो लेकिन उसके साथ नहीं
जिसके साथ रहकर चालाक हुए हो..!!

कुछ लोगों का ATTITUDE देखकर
मन करता है कि उनसे पूछें
कि भाड़ में खुद जाओगे या मैं धक्का दूं..!!

तुम्हारी सोच है हमें हराने की
पर बेटा हमारी आदत है
तेरे जैसे कुत्तों को देख मुस्कुराने की..!!

जो हमारे सामने ज्यादा भोंकते हैं
उसे हम सारे आम ठोकते हैं..!!

ध्यान से देख मैं वही हूं
जिसका तू कुछ नहीं उखाड़ सकता..!!

Attitude Shayari in Hindi Zabardast

ढिंढोरा पीटना स्वभाव नहीं मेरा
मैं खामोशी से उड़ान भरता हूं..!!

अपनी लिमिट में रहना सीख
मेरी आंखों में खटकने लगा
तो सड़कों पर मांगने लगेगा भीख..!!

जिंदगी शतरंज की तरह है
जिसके हम इकलौते मालिक हैं..!!

दिमाग खराब चल रहा है फायदा होगा
अगर मुझसे दूरी बनाकर चलो..!!

खुद में काबिलियत लाओगे
तो खुद को वंचित नहीं चर्चित पाओगे..!!

हम इंतजार करते नहीं करवाते हैं
इसीलिए महफिल में थोड़ा देरी से जाते हैं..!!

हम सर्वदा सदाचारी के भक्त हैं
पर कोई अपनी औकात भूल जाए
तो उसके लिए हम यमराज से भी सख्त हैं..!!

अपना स्टेटस ऐसा बनाऊंगा
कि आज मजाक करने वाले
कल मजाक बनकर रह जाएंगे..!!

खुद को बनाने में मेहनत जारी है
दुश्मनों को कह दो
आने वाली तुम्हारी बारी है..!!

अपने तेवर को संभालकर रखना सीख
अगर हम अपने पर आ गए
तो बहुत तकलीफ होगी..!!

छीन लूंगा तुम्हारी नींद चैन रात की
अगर बात की हमसे हमारी औकात की..!!

चल कोई बात नही तू जो मेरे साथ नहीं,
मैं रो पडू तेरे जाने के बाद इतनी भी तेरी औकात नहीं !

यहाँ किसकी मजाल है जो छेड़े दिलेर को,
गर्दिश में तो कुत्ते भी घेर लेते हैं शेर को !

मेरे जो दोस्त है उनके लिए में ताकत हूँ
और जो मेरे दुश्मन है उनके लिए बहुत बड़ा आफत हूँ !

तजुर्बों ने शेरों को खामोश रहना सिखाया है,
क्योंकि दहाड़ कर शिकार नही किया जाता !

Attitude Shayari in Hindi

Attitude Shayari in Hindi for Girls

अभी मैंने खुद को शीशे में देखा,
तो पता चला कि दुनिया में मासूम लोग
आज भी जिन्दा हैं.

हम तो इतने रोमान्टिक है की
हम अगर थोड़ी देर मोबाइल हाथ मै लेले..
तो वो भी गरम हो जाता है.

शरीफ तो हम बचपन से थे पर क्या करें,
दिल तोड़ना लड़कियों ने सिखाया
तो हड्डिया तोड़ना यारों ने सिखाया

बरसात के मकोड़े हमें यही सिखाते हैं कि,
जिन लोगों के ‘ पंख ‘ लग जाते हैं,
वो बस कुछ ही दिन के मेहमान होते हैं…

लोग वाकिफ हे, मेरी आदतो से,
रूतबा कम ही सही पर लाजवाब रखता हूँ.

दुनिया दारी की चादर ओड़ के बैठे हैं..
पर जिस दिन दिमाग सटका ना तो इतिहास भी बदल देंगे.

जंग लगी तलवारो पर अब धार लगानी होगी,
कुछ लोग औकात भूल गए अपनी
शायद उन्हें याद दिलानी होगी.

हम सिंगल ही सही,
जिसकी Girlfriend है,
उसने कौन सी लंका जीत ली है.

अगर हमसे मिलना हो तो ज़्यादा गहरे पानी मे आना,
बेशकीमती ख़ज़ाने कभी किनारे पर नहीं मिला करते.

Attitude Shayari in Hindi

Attitude तो बच्चे दिखाते है
हम तो लोगो को उनकी औकात दिखाते है.

मुझसे जलने वाले जल जल के काले हो गए,
मुझपे मरती उनकी बहने वो मेरे साले हो गए.

मेरे मुँह लगोगे तो जल जाओगे क्योकि,
लोगों कि नज़र में बहुत बदनाम हुं मैं

हमको जंजीरो में कैद करने का सपना मत देख,
क्युंकि हम वो आदमखोर शेर हैं,
जिसका भी शिकार करतें हैं,
उसका जिस्म तो क्या रूह भी दम तोड़ देती हैं..

इतना Attitude मत दिखा पगली
मेरे फोन की बैटरी भी तुझसे ज्यादा हॉट है.

Attitude Shayari in Hindi

बस दीवानगी की खातिर तेरी गली मे आते हैं,
वरना आवारगी के लिए तो सारा शहर पड़ा है.

तु क्या हमारी बराबरी करेगी ‪पगली,
हमारी तो नींद में खींची हुई फ़ोटो
भी लोगों की लिए पोज़ बन जाती है !

मुकाबले की बात छोड़ दे बेटा,
हम वो है जिनकी Duplicate चीजे भी Hit होती हैं.

जिनकी नज़रों में हम अच्छे नही,
वो अपनी आँखो का इलाज करवाये.

दुनिया खामोशी भी सुनती हैं,
लेकिन पहले धूम मचानी पड़ती हैं.

न मैं गिरा न मेरी उम्मीदों की दीवारे गिरी,
पर मुझे गिराने में कई लोग बार बार गिरे.

अपनी कमजोरी का जिक्र कभी ना करना,
क्यूंकि लोग कटी पतंग को जमके लूटते है

इतना Attitude मत दिखा पगली
जिस पावडर से तू मेकअप करती है
उससे हम कैरम खेला करते हैं !.

मैं वो खेल नहीं खेलता जिसमे जीतना फिक्स हो,
क्युकी जीतने का मज़ा तभी है जब हारने का रिस्क हो.

मुझे चाहने वालों की तादाद बढती जा रही है,
मुझसे नफरत करने वालों, अपनी दुआओं मे थोड़ा असर लाओ.

Attitude Shayari in Hindi Khatarnaak

ऐसा कोई शहर नहीं, जहा अपना कहर नहीं,
ऐसी कोई गली नहीं जहा अपनी चली नहीं.

मुझे अच्छे लगते है वो लोग, जो मुझसे नफ़रत करते है,
क्योंकि हर कोई प्यार से देखेगा तो नज़र लग जाएगी ना मुझे.

वो खुद पर इतना गुरूर करते है तो इसमें कोई हैरत की बात नहीं,
जिन्हे हम चाहते है वो आम हो भी नहीं सकते.

दिल तो आशिको के पास होता है
हम तो बादशाह लोग हैं जिगरा रखते हैं.

भाई बुलाने का हक्क मैंने सिर्फ मेरे दोस्तों को दिया है
वरना दुश्मन हमे आज भी बाप के नाम से जानते है.

सहारे ढूंढने की आदत नहीं हमारी
हम अकेले ही पूरी महफ़िल के बराबर हैं.

अजीब सा ख़ौफ़ था उस शेर की आँखों में,
जिसने जंगल में हमारे जूतों के निशान देखे थे.

सुन बेटा तुम्हारे खून में सिर्फ जलना लिखा है
और हमारे खून में सिर्फ जलाना.

दुश्मन बोला महंगी पड़ेगी तुझे ये दुश्मनी,
मैंने बोला सस्ती तो मैं शराब भी नहीं पीता.

औकात नहीं है दुश्मनो की आँख से आँख मिलाने की
और बात करते हैं साले घर से उठाने की.

Attitude Shayari in Hindi

मुझे परखने से बेहतर है,
मुझे समझने की कोशिश करो.

तेरी ईगो तो 2 दिन की कहानी है,
लेकिन मेरी अक्कड़ तो खानदानी है.

सुन पगली तू मोहब्बत है मेरी इसलिए दूर है,
अगर ज़िद होती तो बाहों में होती.

वक्त ही तो है बदल जाएगा,
आज तेरा है कल मेरा होगा.

सुन तू मेरे लिए मेकअप कर
या किसी और से ब्रेकअप कर
तू रिजेक्ट थी रिजेक्ट हैं
और रिजेक्ट ही रहेगी.

जिंदगी दोस्तों से नापी जाती है,
तरक्की दुश्मनों से.

अपनी शख्शियत की क्या मिसाल दूँ यारों
ना जाने कितने मशहूर हो गये
मुझे बदनाम करते करते.

डूब जाए आसानी से, मै वो कश्ती नहीं,
मिटा सको तुम मुझे, ये बात तुम्हारे बस की नहीं !

बाकी लड़कों के नाम Love Letter लिखा जाता है,
हमारे नाम FIR लिखी जाती है !

अगर तेरी नज़र क़त्ल करने में माहिर है,
तो हम भी मर-मर के जीने में उस्ताद हैं.

थोड़ा वक्त और ठहर जाओ,
शोर भी सुनाई देगा और
अखबारा मै नाम भी.

Attitude Shayari in Hindi

लहरो को खामोश देखकर
ये ना समझना की समंदर मे लहरें नहीं है
हम जब भी उठेगे तूफान बनकर उठेगे.
बस उठने की अभी ठानी नही है.

पगली तू क्या तेरी सहेली भी,
हमारी फोटो देखकर कंफ्यूज हो जाती है की,
पहले लाइक करू या सेव.

अगर फितरत हमारी सहने की नहीं होती
तो हिम्मत तुम्हारी कुछ कहने की नहीं होती

मुझे मेरे पर ऊँगली उठाने वाले लोग अच्छे लगते है,
क्यूँ की वो खुद का कम और मेरा ज्यादा सोचते है !

जब तक शांत हू शोर कर लो,
क्यू की, जब मेरी बारी आयेगी
आवाज़ भी नही निकाल पाओगे.

शुक्र कर पगली मैं तेरे
अलावा किसी और लड़की की तरफ नही देखता
वरना पता नही हर‪ गली मे‪ मेरे कितने‪ ससुराल होते.

बड़ी से बड़ी हस्ती मिट गयी
मुझे झुकाने मे बेटा
तू तो कोशिश भी मत करना
तेरी उम्र गुजर जायगी मुझे गिराने मे.

Attitude Shayari in Hindi

अगर जिंदगी में कुछ पाना है तो,
तरीका बदलो इरादा नहीं !

अदा तो अपनी फुल कातिल है
और attitude में तो डिग्री हासिल है.

तुम खुश किस्मत हो जो हम तुमको चाहते हैं
वरना हम तो वो है जिनके ख्वाबो में भी
लोग इजाजत लेकर आते हैं.

Attitude मेरा खानदानी है,
तू ही मेरे दिल की रानी है,
इसीलिए कह रहा हु मान जा
वरना मेरी करोड़ों दीवानी है.

मैं वह हूं जो मैं हूं,
वह नहीं जो आप सोचते हैं कि मैं हूं,
वह नहीं जो आप चाहते हैं कि मैं बनूं,
मैं मैं हूँ.

कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Attitude Shayari in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो इस पोस्ट को शेयर जरुर करें यदि आपके पास कोई सुझाव है तो हमें कमेंट में जरुर बताना । (धन्यवाद)

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts