Classic Shayari
150+Motivational Shayari in Hindi
Motivational Shayari: हौसले को उड़ान देती हैं ये मोटिवेशनल शायरी ,जीवन में दुख, तकलीफ, मुसीबत और परेशानी की परिस्थितियां आती रहती हैं। इनसे डर कर या हार कर भागने की जगह आपको अपना हौसला बनाए रखना चाहिए। यहां कुछ Motivational Shayari in Hindi दी गई हैं जो आपको हिम्मत देंगी।
जिंदगी को रंगीन कहा गया है कियोंकि यह हमें कई रंग दिखाती है। कभी जिंदगी हमें हसना सिखाती है तो कभी रोना। कभी हम हद से ज्यादा खुश होते हैं और कभी बेहद निराश। कई बार ऐसा होता है कि जी-जान से मेहनत करने के बाद भी हमें वो नहीं मिलता है जिसके हम हकदार होते हैं। कई उतार-चढ़ाव झेलने के बाद भी और खून-पसीना एक करने के बाद भी हमें मंजिल नहीं मिलती है।
कई बार ऐसा होता है कि मंजिल सिर्फ एक कदम दूर होती है मगर हम पहले ही हार मान जाते हैं। इस परिस्थिति में प्रेरित रहना, हौसला बनाए रखना और हिम्मत ना हारना बहुत जरूरी होता है। अगर आप भी ऐसे दौर से गुजर रहे हैं तो आपको हमेशा कुछ ऐसा करना चाहिए जिससे आप हर पल मोटिवेटेड रह सकें। सकारात्मकता लोने के लिए आपको रोज कुछ अच्छी और प्रेरणादयक चीजें पढ़नी चाहिए। आज हम आपके लिए कुछ ऐसी शायरियां Motivational Shayari in Hindi लेकर आएं हैं जो आपको मोटिवेटेड रहने में मदद करेंगी।

Motivational Shayari in Hindi for Student
ये जिंदगी हसीं है इससे प्यार करो,
अभी है रात तो सुबह का इंतजार करो,
वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको,
रब पर रखो भरोसा वक्त पर एतबार करो।
लक्ष्य को पाने के लिए यदि हम तन, मन और धन लगा देते हैं,
सच कहता हूं दोस्तों, कुंडली के सितारे भी अपनी जगह बदल देते हैं।
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी मत सोचो,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले।
हवाओं के भरोसे मत उड़,
चट्टाने तूफानों का भी रुख मोड़ देती हैं,
अपने पंखों पर भरोसा रख,
हवाओं के भरोसे तो पतंगे उड़ा करती हैं।
Motivational Shayari in Hindi
बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,
मिल जाए नदी तो समंदर कि तलाश करो,
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,
टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।
जिंदगी बहुत हसीन है,
कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो जिंदगी की भीड़ में खुश रहता है,
जिंदगी उसी के आगे सिर झुकाती है।
बिना संघर्ष कोई महान नही होता,
बिना कुछ किए जय जय कार नही होता,
जब तक नहीं पड़ती हथौड़े की चोट,
तब तक कोई पत्थर भगवान नहीं होता।
समाधान हर मुश्किल का है।
बस आहिस्ते से सीचने कि ज़रूरत है।
ज़िंदगी में कुछ भी मुश्किल नहीं
बस एक बार कोशिश करने कि ज़रुरत है।

Motivational Shayari in Hindi for peoples
काफी अभी इम्तिहान बाकी हैं,
युद्ध का अभी आगाज बाकी है,
तोड़ती हैं मुसिबतें तो तोड़ने दो,
हौसलों में भी अभी जान बाकी है।”
बदल जाओ वक्त के साथ या वक्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो हर हाल में चलना सीखो।
हकीकत बनाना है एक फसाने को,
अज्म दिखाना है अपना जमाने को,
जब मौत भी दस्तक दे कर पलट गई,
तो अब बचा ही क्या है आजमाने को।
हवाओ की क्या औकात जो चिरागों से टकराये
चिरागों से ये सारा जहां रौशन है।
आँखों में मंजिले थी, गिरे और सँभलते रहे।
आंधियों में क्या दम था, चिराग हवा में भी जलते रहे।
Motivational Shayari in Hindi

Best Motivational Shayari in Hindi
जो सफर की शुरुआत करते हैं,
वो मंज़िल को पार करते हैं,
एकबार चलने का होंसला तो रखो,
मुसाफिरों का तो रस्ते भी इंतज़ार करते हैं।
असली विजेता तो वो है, जो हौसलो से उड़ान भरे
जि कदम थक कर भी जीत की तरफ भागे।
जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते हैं,
बहादुर वे कहलाते हैं, जो हार निश्चित हो,
फिर भी मैदान नहीं छोड़ते।
भागते रहो अपने लक्ष्य के पीछे,
क्यूंकि आज नहीं तो और कभी,
करेंगे लोग गौर कभी,
लगे रहो बस रुकना मत,
आयेगा तुम्हारा दौर कभी।
तुम यहाँ धरती पर लकीरें खींचते हो,
हम वहाँ अपने लिये नये आसमान ढूंढते हैं,
तुम बनाते जाते हो पिंजड़े पर पिंजड़ा,
हम अपने पंखों में नयी उड़ान ढूंढते हैं।

Motivational Shayari(Don’t Give Up)
बुलंद हो होंसला तो मुट्ठी में हर मुकाम है,
मुश्किले और मुसीबते तो जिंदगी में आम हैं,
जिंदा हो तो ताकत रखो बाजुओ में तैरने की,
क्योकि लहरो के साथ बहना तो लाशो का काम है।
मुक्कदर लिखने वाले मुझ पर एक एहसान कर दे,
मेरे दोस्त की जिंदगी में एक और मुस्कान लिख दे,
अब एक भी दर्द न उनकी जिंदगी मे लिखना,
चाहे तो उनके मुक्कदर में मेरी जान लिख दे।
दुनिया जो इतनी तेजी से बदल रही है,
केवल एक निर्णय जिसका फ़ैल होना तय हैं।
वो है रिस्क न लेना.
आज असफलता मिली तो क्या,
असफलताओं में भी सफलता की तलाश है,
और रही बात आसमां में उड़ने की,
तो एक पंछी भी उड़ना सीखता है।
गिर गिर कर ही।”
असफलताओं का विनाश कर,
संघर्ष के बाण से,
मुसिबतों को चीरकर,
मंजिलों के गम में रोने से मंजिलें नहीं मिलती,
हौसलें भी टूट जाते हैं अक्सर उदास रहने से।।
Motivational Shayari in Hindi

Motivational Shayari in Hindi Latest
अंधेरी है रात तो क्या,
ऊंचे हैं ख्वाब तो क्या,
जुनून भी तो रखता हूं,
आसमां में उड़ने का।”
“काम करो ऐसे कि पहचान
बन जाए,
चलो ऐसे कि निशान बन
जाए…
अरे ज़िन्दगी तो हर कोई काट
लेता है,
अगर दम है तो जियो ऐसे कि
मिसाल बन जाए…!!”
नीचे गिरना भी जीवन का
एक महत्वपूर्ण हिस्सा है,
यह लोगों को दिखाता है
कि वे वास्तव में कौन हैं…!!
जो मेहनत पे भरोसा
करते हैं…
वो किस्मत की बात कभी
नही करते…!!
मंजिल यूँ ही नहीं मिलती
राही को,
जुनून सा दिल में जगाना
पड़ता है…
पूछा चिड़िया से कि घोसला
कैसे बनता है,
वो बोली कि तिनका तिनका
उठाना पड़ता है…!!
Motivational Shayari

Motivational Shayari in Hindi
टुटी कलम और,
औरो से जलन,
खुद का भाग्य लिखने
नहीं देती…!!
क्लास में नंबर वन ..
मार्क्स भी उनके अच्छे होते
हर कम्पटीशन में होते पास..
जो समय के पाबंद और
उसूल के पक्के होते…!!
एक मुर्दे ने क्या खूब
कहा है,
ये लोग जो मेरी लाश पर
रोते है,
अभी उठ जाऊ तो जीने
नहीं देंगे…!!
प्रेरणा का सबसे बड़ा स्रोत
आपके अपने विचार हैं,
इसलिए बड़ा सोचें और खुद को
जीतने के लिए प्रेरित करें…!
जिस दिन आपने अपनी
सोच बड़ी कर ली,
उस दिन बड़े बड़े लोग आपके
बारे मे सोचना शुरू कर देंगे..!!!
Motivational Shayari in Hindi

Motivational Shayari in Hindi for Life
बातों से दिल जीतना सभी का,
अच्छे दोस्त अच्छी संगत होगी…
सफलता आपके कदमों में,
चेहरे पर मुस्कान और
सुनहरी रंगत होगी…!!
आप अपना भविष्य नहीं
बदल सकते,
लेकिन, आप अपनी आदतों को
बदल सकते हैं,
और निश्चित रूप से आपकी आदतें
आपका भविष्य बदल देंगी…!!
अभी गर्मी है अभी सर्दी है,
अंतिम दिन पढ़ाई करते हैं…
बहाने लगाने वाले ऐसे
विद्यार्थी,
अक्सर एग्जाम के दिन
जम्हाई भरते हैं…!!
सारा शहर अब जलने लगा
है मुझसे…
यकीनन कुछ अच्छा किया
होगा मैंने…!!
वह कमजोर लोग कभी माफ
नहीं कर सकते,
क्षमा करना बलवान लोगों का
लक्षण है…!!
गुजरी हुई जिंदगी को कभी
याद ना कर,
तकदीर में जो लिखा है
उसकी फरियाद ना कर…
जो होगा वो होकर रहेगा,
तु कल की फिकर में अपनी
आज की हंसी बर्बाद ना कर…!!
जिसके पास उम्मीद है वो
लाख बार हार कर भी
नहीं हार सकता…!!
हिम्मत रखना फेल होने
पर भी,
आप भी एक दिन सफल
कहानी में होंगे…
उनको मिल जाएगी मंज़िल
एक दिन,
‘फिर से कोशिश ’ शब्द
जिनकी ज़िंदगानी में होंगे…!!
हीरे को परखना है तो
अँधेरे का इंतजार कर,
धूप में तो काँच के दुकड़े
भी चमकने लगते हैं…!!
Motivational Shayari

Motivational Shayari in Hindi
सुन ऐ ज़िंदगी मुश्किलों के
सदा हल दे,
थक न सके हम फुर्सत के
कुछ पल दे…
दुआ है दिल से सबको
सुखद आज,
और एक बेहतर कल दे…!!
यह गरीबी और गरीब जीवन
था जिसने मुझे
अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने
का दृढ़ संकल्प दिया…!!
आगे बढ़ने वाला व्यक्ति कभी भी
किसी को बाधा नहीं पहुँचाता…
और दूसरों को बाधा पहुंचाने वाला
व्यक्ति कभी आगे नहीं बढ़ता…!!
सफलता की कहानियां न पढ़ें,
आपको केवल संदेश मिलेगा….
असफलता की कहानियां पढ़ें,
सफलता पाने के कुछ
उपाय आपको मिलेंगे…!!
जिन्होंने आपका संघर्ष
देखा है सिर्फ वही,
आपके संघर्ष की कीमत
जानते हैं…
औरों के लिए तो आप सिर्फ
किस्मत वाले हैं…!!
Motivational Shayari in Hindi

Top Motivational Shayari in Hindi
ये रास्ते ले ही जाएंगे….
मंजिल तक, तू हौसला रख,
कभी सुना है कि अंधेरे ने
सुबह ना होने दी हो…!!
सोच को अपनी ले जाओ
उस शिखर पर,
ताकि उसके आगे सितारे
भी झुक जाएं…
ना बनाओ अपने सफर को
किसी किश्ती का मोहताज,
चलो इस शान से कि तूफान
भी रुक जाय…!!
साँप के दांत में बिच्छू के
डंक में
और इंसान के मन में कितना
जहर भरा है,
यह बता पाना बहुत
मुश्किल है…!!
खूबसूरत चेहरे से “नकाब”
क्या उतरा…
जमाने भर की नीयत ” बेनकाब”
हो गयी…!!
जिंदगी उसी को आजमाती है,
जो हर मोडपर चलना जानता है,
कुछ पा कर तो हर कोई
मुस्कुराता है…
जिंदगी उसी की है..
जो सबकुछ खो कर भी
मुस्कुराना जानता है…!!
जल्द मिलने वाली चीज़े
ज्यादा दिन तक नहीं चलती,
लेकिन जो ज्यादा दिनों तक
चलती है,
वो जल्दी नहीं मिलती…!!
बड़े खुदगर्ज होते हैं ये गुब्बारे
चंद सांसो में फूल जाते हैं…
थोड़ी सी ऊंचाई पर जाकर
अपनी औकात भूल जाते हैं…!!
Motivational Shayari in Hindi

Motivational Shayari in Hindi for Facebook
राह संघर्ष की जो चलता है,
वो ही संसार को बदलता हैं…
जिसने रातों से है जंग जीती,
सुबह सूर्य बनकर वही
चमकता है…!!
वक्त बुरा हो तो मैहनत करना
और वक्त अच्छा हो
तो किसी की मदद करना…!!
तेरे गिरने में तेरी हार नहीं,
तू आदमी है अवतार नहीं,
गिर, उठ, चल, दौड, फिर भाग..
क्योंकि.. जीत संक्षिप्त है
इसका कोई सार नहीं…!!
मुझे ऊंचाइयों में देख कर हैरान हैं कुछ लोग ,
बेशक उन्होंने मेरे पैरों के छाले नहीं देखे
बहाने वे ही बनाते हैं जो ,
अपने सपने को शिद्दत से नहीं चाहते
जो अपने दिमाग को नहीं बदल सकते ,
वो कुछ भी नहीं बदल सकते

Motivational Shayari in Hindi
अकेले ही लड़नी पड़ती है जिंदगी की जंग
खुशियां में तो सब होते हैं संग
आज के Relationships का कड़वा सच है,
जितना ज्यादा Importance दोगे
उतना ज्यादा Ignorance मिलेगा
आपको करोड़पति के जैसे सोचने के लिए ,
आपके कोई पैसे नहीं लगते हैं ,
सब कुछ ठीक होने का इंतेजार करोगे,
तो इंतेजार ही करते रह जाओगे
हिम्मत करो, उठो और सब ठीक करो
कभी कभी कुछ बनने के लिए
पहले आपका अपमान होना जरूरी होता है
मुश्किल नहीं कुछ इस दुनिया में ,
तू हिम्मत करके तो देख
ख्वाब बदलेंगे हकीकत में
तू मेहनत तो करके देख
Motivational Shayari in Hindi

New Motivational Shayari in Hindi
जब तक आप खुद को मोटिवेट नहीं करोगे
तब तक कोई भी आपको
मोटिवेट नहीं कर सकता..!!
आपका सम्मान खुद से ज्यादा करेंगे लेकिन
किसी भी हाल में अपने स्वाभिमान
के साथ समझौता नहीं करेंगें..!!
चारों तरफ एक ही बात की
बंदा हद से ज्यादा छा रखा है
अरे क्यों दबे किसी से किसी के
बाप का लेके थोड़ी खा रखा है..!!
रास्ते कितने भी कष्टदायक क्यों ना हो
अगर हौसले उफान पर हैं तो
हर मुकाम को हासिल किया जा सकता है..!!
व्रत प्रतिष्ठा करना कोई जरूरी नहीं है
परमात्मा हर उस दिल की सुनता है
जो पवित्र निर्दोष और ईमानदार है..!!
दुनिया क्या कहेगी क्या सोचेगी
इस मामले को छोड़ दो
कामयाबी पानी है तो
खुद को निरंतर
मेहनत से जोड़ लो..!!
Motivational Shayari in Hindi

Unique Motivational Shayari in Hindi
दिखावा कभी मत करना
जिस दिन काबिल हो जाओगे
खुद-ब-खुद लोगों को परफेक्ट नजर आओगे..!!
फिर से शुरू कर रहा हूं जिंदगी को जीना
इस बार औरों से ज्यादा
खुद का ख्याल रखूंगा..!!
कौन कहता है सफलता Luck से मिलती है
मेहनत में आग हो तो
मंजिल भी झुका करती है..!!
मुश्किलों को पैरों से रौंदकर आगे बढ़ जाना है
अब तो सफलता का मेडल
पाकर ही वापस घर आना है..!!
मेहनत इतनी निष्ठावान तरीके से करो
कि मंजिल भी तुम तक
पहुंचने में उतावली होने लगे..!!
बिना पासवर्ड के जब तुम्हारा मोबाइल
नहीं खुलता तो बिना मेहनत के
सफलता का दरवाजा कैसे खुलेगा..!!
Motivational Shayari in Hindi

Motivational Shayari in Hindi
ना पढ़ी गीता मैंने ना गीता का ज्ञान है
मुझे तो बस इतना पता है मेहनत करने
वाले के साथ हमेशा भगवान है..!!
लोग कहते हैं एक दिन में कुछ नहीं होता
लेकिन मेरी मेहनत कहती है
सब्र रख एक दिन सब कुछ होगा..!!
हार मत मान बंदे इरादा तेरा छोटा नहीं
तो यूं ही मेहनत करते रह
तू वो पाएगा जो तूने सोचा नहीं..!!
फिका ना पड़े कभी आपकी मेहनत के रंग
आप हमेशा मुस्कुराते रहें
अपनों के संग..!!
कहने को तो सभी रिश्ते अच्छे होते हैं
पर असलियत में जो रिश्ते
बुरे समय पर साथ दें वही सच्चे होते हैं..!!
सफर मुसाफिर की पहचान है
संघर्ष तो करना ही पड़ता है
आखिर पिंजरे में किसका सम्मान है..!!
जीवन की परीक्षा में इंसान
मासूमियत को खोकर तजुर्बा पाता है..!!
Motivational Shayari in Hindi

Motivational Shayari in Hindi
अगले मेडल पर अब सिर्फ हमारी बारी है
क्योंकि खामोशी से
हमारी मेहनत जारी है..!!
मेहनत से अपनी किस्मत को जांच लेंगे
जिद्दी बाप की औलाद हूं साहब
मंजिल को पाकर ही सांस लेंगे..!!
जो करना है खुद से करो क्योंकि
सबके Role और Gole अलग-अलग है..!!
दुनिया का तो पता नहीं मेरा सिर्फ यही कायदा है
आज मेहनत कर लो
कल फिर फायदा ही फायदा है..!!
आज तेरे लिए वक्त का इशारा है,
देखता ये जहां सारा है,
फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है,
आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है।
जल को बर्फ़ में बदलने में वक्त लगता है,
सूरज को निकलने में वक्त लगता है,
किस्मत को तो हम बदल नही सकते,
लेकिन अपने हौसलो से किस्मत बदलने में वक्त लगता है।
ज़िन्दगी बहुत हसीन है,
कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है,
ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है।
Motivational Shayari in Hindi

Motivational Shayari in Hindi Poetry
जिंदगी में कभी किसी अपने का साथ मत छोड़ना,
जिंदगी में कभी किसी का दिल मत तोड़ना,
बस जिंदगी तो उसे ही कहते हैं,
जो एक पल में सारा जहां जी लेते हैं।
बिना संघर्ष कोई महान नही होता,
बिना कुछ किये जय जय कार नही होता,
जब तक नहीं पड़ती हथोड़े की चोट,
तब तक कोई पत्थर भी लोगों के लिए भगवान नही होता।
जो इस वक्त मुस्कुरा रहा है, कभी उसे दर्द ने पाला होगा।
और जो इस वक्त चल रहा, उसके पैर में ज़रूर छाला होगा।
बिना मेहनत के कोई भी चमक नही सकता,
जो दिया जल रहा है उसी से ही तो उजाला होगा।
शमा परवाने को जलाना सिखाती है,
शाम सूरज को ढलना सिखाती है,
मुसाफिर को ठोकरों से होती तो हैं तकलीफें,
लेकिन ठोकरें ही एक मुसाफिर को चलना सिखाती हैं।
परिंदा कहता है अपने पँखो को खोलकर, अभी तो पूरी उड़ान बाकी है,
अभी तो एक मुट्ठी ज़मीन ही ली है, अभी तो पूरा आसमान बाकी है।
लहरों को शांत समझ कर ये मत सोचना के उसमे रवानी नही है,
समुद्र में जितनी गहराई है उतना ही उसके ऊपर तूफान बाकी है।
Motivational Shayari in Hindi

Motivational Shayari in Hindi
जो अपनी जिंदगी में कुछ पाना चाहते हैं,
वो समंदर में भी पत्थरों के पुल बना लेते हैं।
अगर आपकी किस्मत लिख सकते हम,
तो हर खुशी आपके हिस्से में लिख देते हम,
जो मोड़ आपको आपकी मन्ज़िल दिलाये,
उस रुख को आपकी तरफ मोड़ देते हम।
हमने तो सच्चे क़िस्से शराब खाने मे सुने, वो भी हाथो में जाम लेकर और हमने तो झूठे किस्से अदालत में सुने वो भी गीता और कुरान लेकर।
जिंदगी में जीत और हार है किसके लिए,
एक दूसरे में इतनी तकरार है किसके लिए,
जो आया है इस दुनिया मे एक दिन वो जाएगा,
ए इंसा तो तुझे इतना गुमान है किसके लिए।
मुक्कदर लिखने वाले मुझ पर एक एहसान कर दे,
मेरे दोस्त की ज़िंदगी में एक और मुस्कान लिख दे,
अब एक भी दर्द न उनकी ज़िंदगी मे लिखना,
चाहे तो उनके मुक्कदर में मेरी जान लिख दे।
जिंदगी बहुत खूबसूरत है, जिंदगी से प्यार करो,
अगर हो रात तो, सुबह का इंतजार करो,
वो पल भी आएगा जिसका तुझे इंतेज़ार है,
बस उस खुदा पर भरोसा और वक्त पर ऐतवार करो।
Motivational Shayari in Hindi

Motivational Shayari in Hindi
मुस्कुराते चेहरों के पीछे छुपे कितने गम भी हैं,
आपकी मुसकुराती आँखे कभी नम भी हैं,
ज़िन्दगी में हम बस यही दुआ करतें हैं,
आपकी हंसी कभी न रुके,
क्योंकि आपकी हँसी के दीवाने हम भी हैं।
जिंदगी में छांव है तो कभी धूप है,
ऐ जिंदगी न जाने तेरे कितने रूप है,
जिंदगी में हालात जो भी हों,
लेकिन जिंदगी में मुस्कुराना नही भूला करते हैं।
जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये,
जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए,
ये आसमान भी आएगा ज़मीन पर,
बस इरादों में ऐसी गूंज होनी चाहिये।
पैसे को दिमाग मे नही जेब मे रखना चाहये,
रिश्तों को खुले में नही दिलों में रखना चाहिये।
Motivational Shayari in Hindi

Motivational Shayari in Hindi
इस दुनिया में कोई खुशियों की चाह में रोता है,
कोई गमो की पनाह में रोता है,
अजीब ज़िन्दगी का सिलसिला है,
कोई भरोसे के लिए रोता है,
कोई भरोसा करके रोता है।
वक्त की एक आदत बहुत अच्छी है,
जैसा भी हो गुजर जाता है,
और जीवन मे कितने भी कड़े इम्तेहान हो,
वो यादे बनके सीने में उतर जाता है।
पानी मे तस्वीर कहाँ बनती है,
ख्वाबों से तकदीर कहाँ बनती है,
कोई भी रिश्ता हो ज़िन्दगी में सच्चे दिल से निभाओ,
क्योंकि ये ज़िन्दगी वापस किसे मिलती है।
जो गुज़र गया उसे याद मत करो,
मुक्कदर में जो लिखा है उसकी फ़रयाद मत करो,
मुक्कदर में जो लिखा है वो होकर रहेगा,
तुम कल के चक्कर में आज को बर्बाद न करो।
ज़िन्दगी में जब आप सही होतें हैं तो इसे कोई याद नही रखता,
और जिंदगी में जब आप गलत हो जाते है तो इसे कोई नही भूलता।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा यदि आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करना और यदि आपको कोई सुझाव या शिकायत है तो आप हमें कमेंट कर सकते हो । (धन्यवाद)
