Connect with us

Classic Shayari

100+Dosti Shayari In Hindi |दोस्त के लिए शायरी

Published

on

क्या आप भी Dosti Shayari In Hindi ढूंढ रहे है? तो आज में आपके लिए बहुत ही अच्छी अच्छी दोस्ती शायरी लेके आया हो। जो आप अपने सबसे बेस्ट, जिगरी, अनजान, पागल, खूबसूरत, और खास दोस्त को भेज सकते है। यहाँ पर आप स्कूल लाइफ वाली दोस्ती या फिर कोई अनजान दोस्त मिला हो, सबके लिए शायरी ढूंढ पायगे।

दो लोगों का निस्वार्थ लगाव दोस्ती नामक महान रिश्ते का आधार है। सही समय पर मित्र का लाभ उठाएं, उसे अपना विश्वासपात्र बनाएं

Dosti Shayari In Hindi 2Line

दोस्ती का हर लम्हा ऐसा होता है,
जो कभी तनहा नहीं रहने देता!

दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते दोस्तों,
एक जान है जबदिल चाहे माँग लेना!

स्कूल के दोस्त कितने भी कमीने हो,
स्कूल बंद होने के बाद उनकी याद बहुत आती है!

Dosti Shayari In Hindi|दोस्ती के लिए सबसे अच्छा संदेश

बेवजह है तभी तो दोस्ती है अगर वजह होती तो व्यापार होता, हैप्पी फ्रेंडशिप.

एक सबसे अच्छा दोस्त एक मूल्यवान और अद्वितीय खजाना है, जिसे ढूंढना कठिन है। मेरा खजाना बनने के लिए, मेरे जीवन को रोशन करने के लिए मैं आपका आभारी हूं।

मेरे जीवन में आपके होने से यह बहुत बेहतर हो गया है। मैं आपके द्वारा मेरे दिनों में लाए गए प्यार, हंसी और अविस्मरणीय क्षणों के लिए आभारी हूं।

Dosti Shayari In Hindi|दोस्तों के लिए शायरी

जिसकी मौजूदगी से मेरा दिल मुस्कुराता है,
वो मेरे प्यारा दोस्त है, अपनी दोस्ती हरदम रहे सलामत।

दुःख के समय में, वे मेरे आँसू पोछता हैं,
वो मेरा दोस्त है जो हरदम साथ देता है।

मेरे हर कदम के साथ, रब मेहरबान होता गया,
दोस्त साथ चलते रहे, और सफर आसान होता गया।

शुक्रिया मेरे दोस्त मेरी जिंदगी में आने के लिए,
मेरी जिंदगी को इतना खूबसूरत बनाने के लिए।

मेरे हर कदम के साथ, रब मेहरबान होता गया,
दोस्त साथ चलते रहे, और सफर आसान होता गया।

शुक्रिया मेरे दोस्त मेरी जिंदगी में आने के लिए,
मेरी जिंदगी को इतना खूबसूरत बनाने के लिए।

Dosti Shayari In Hindi|सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी

सच्ची दोस्ती में वो दौलत है,
जिसे मिल जाए वह अमीर हो जाता है!

ना GF की चाहत थी, ना पढाई का जज्बा था,
बस पागल दोस्त थे और लास्ट बेंच पर कब्ज़ा था।

रिश्ते हैशियत पूछते है, लोग पैसे देखते है,
वो दोस्त ही है जो मेरी तबियत पूछते है।

ना कोई GF है, ना Ex है, ना कोई Next है,
ज़िन्दगी जीता हूं शान से क्योंकि मेरे दोस्त ही बेस्ट है।

सच्चे दोस्तो को हमारे दुखो की पहचान होती है,
तभी तो इस जमाने में दोस्ती महान होती है।

रिश्तो से बड़ी कोई इच्छा नही होती,
और दोस्ती से बड़ी कोई इबादत नही होती।

Best Dosti Shayari In Hindi

अपनी जिंदगी का एक असूल है,
दोस्त‬‬ की खातिर तो जहर भी कबूल है।

ऐसे ना शक किया करो मेरी दोस्ती पे,
तुम्हारे बिना भी हम तुम्हारे ही रहते है।
I Miss You Dost!

याद करते हो तो दोस्ती निभाते रहना,
मुझे भी याद करना और याद आते रहना।

दोस्ती में लोग जान भी देते है,
लेकिन अपनी जानू का नंबर नहीं देते।

गम में वही शख्स रोता है;
जो अपने बेहद करीबी दोस्त को खोता है।

मेरे दोस्तों की पहचान इतनी मुश्किल नहीं,
वो हँसना भूल जाते हैं मुझे उदास देखकर।

Pyare Dosti Shayari In Hindi

नींद नहीं आती जब तू उदास होता है,
अच्छा नहीं लगता जब तू नाराज़ होता है,
शायद ये सच्ची दोस्ती ही है हमारे बीच की,
दिल खुश होता है जब तू पास होता है।

दोस्तों से बातें करना फितरत है हमारी
दोस्त मेरे खुश रहे हसरत है हमारी
हमे कोई याद करे ना करे
दोस्तों को याद करना आदत है हमारी।

अगर विश्वास है तो दोस्ती है,
दोस्ती है तो प्यार है,
प्यार है तो ज़िन्दगी भी अच्छी है,
ये सब मिलता है अगर दोस्ती सच्ची है।

कोशिश करो कि कोई कभी आपसे ना रूठे
जिन्दगी में अपनों का साथ कभी ना छूटे
दोस्ती करो तो उसे निभाओ ऐसे
के उस दोस्ती की डोर ज़िन्दगी भर ना टूटे।

मांगी थी दुआ हमने रब से
के देना हमे दोस्त ऐसे जो अलग हो सबसे
रब ने मिला दिया हमे आपसे और कहा
मत होना जुदा अब इनसे ये अनमोल है सबसे।

आपकी दोस्ती हमारे सुरों का साज है
आप जैसे दोस्तों से ही हमे दोस्ती पे नाज़ है
खुदा करे हमारी दोस्ती सदा ऐसी रहे जैसी आज है।

लोग गुनाह करके सजा से डरते है
ज़हर पी के दवा से डरते है
दुश्मनो के सितम का खौफ नहीं हमे
हम दोस्तों की बेवफाई से डरते है।

Dosti Shayari In Hindi |सच्ची दोस्ती

आज रब से मुलाकात हुई है
थोड़ी दोस्तों के बारे में बात हुई है
मैंने कहा कैसे दोस्त दिए है
रब ने कहा संभल के रखना मेरी परछाई है।

लोग कहते है की इतनी दोस्ती ना करो
के दोस्ती दिल पर सवार हो जाये
हम कहते है की दोस्ती ऐसी करो
की दुश्मनो को भी तुमसे प्यार हो जाये।

दोस्ती एक नाम है सुख-दुःख की कहानी का
दोस्ती एक राज है सदा मुस्कुराने का
दोस्ती कोई पल भर की जान पहचान नहीं है
दोस्ती एक वादा है हर दम साथ निभाने का।

जब साले गुजर जाये तो कौनसा समा होगा,
हम सभी दोस्तों में न जाने कौन कहां होगा,
और जब मिलना होगा तो बस ख्वाबो में,
जैसे सूखे गुलाब मिलते है किताबों में।

ज़िन्दगी कभी धुप तो कभी छाव है,
हमारे होठो पर बस आपका ही नाम है,
मेरे दोस्त हमसे कुछ मांग कर तो देखो,
मेरे हाथो पर मेरी जान है।

Dosti Shayari In Hindi|Dosti Par Shayari

रोएगी ये आँखें मुस्कुराने के बाद,
आयेगी ये रात दिन ढल जाने के बाद,
कभी, मुझसे दोस्त, तुम रूठना नहीं,
ये जिंदगी ना रहेगी, तेरे रूठ जाने के बाद।

दोस्ती को रौशनी की तरह बिखराओ,
दोस्ती को फूलो की तरह महकाओ,
हमे अपने दिल में बसाओ,
हमारी यादो को अपने दिल में सजाओ।

हर पल साथ निभाने का वादा करते हैं,
हर रास्ते पर साथ चलने का वादा करते हैं,
तू हमे बेशक भुला देना लेकिन,
हम हमेशा तुझे याद करने का वादा करते हैं।

Dosti Shayari In Hindi|अटूट दोस्ती

हम पर विश्वाश करने की कोशिश करना,
हम वेबजह किसी का भी दिल दुखाया नही करते,
कुछ ऐसा था आप में जो हमे बहुत अच्छा लगा,
वरना हम भी यूँ ही किसी को दोस्त बनाया नही करते।

कुछ गुजरे हुए कल बहुत याद आते हैं,
कुछ यादो से आँखों में आँसू भर आते है,
वो सुबह शाम रंगीन हो जाती है,
जब यारो की यारी के लम्हे याद आते हैं।

तू सामने नही पर तेरी तस्बीर बना सकता हूँ,
तेरा क्या हाल है ये तुझसे मिले बिना बता सकता हूँ,
हम तो अपनी दोस्ती पे इतना भरोसा रखते है,
तेरी आँख का आँसू अपनी आखँ से गिरा सकता हूँ।

Best Friend| Dosti Shayari In Hindi

ज़िन्दगी में दोस्ती का सफर को कभी रुकने नही देंगे,
ज़िन्दगी में दोस्ती को कभी किसी के आगे झुकने नही देगे,
ज़िन्दगी में अगर दूर हो जाएं वो प्यारे दोस्त तो गम नही,
क्योंकि उनकी यादों को खुद से जुदा होने नही देंगे।

हम उनके ख्याल को कभी मिटा नही सकते,
हम कभी उनकी दोस्ती को भुला नही सकते,
आज भी याद आती है वो प्यारी प्यारी मस्ती,
इसलिये हम अपने दोस्तों को आज़मा नही सकते।

मेरी ज़िन्दगी में कुछ घड़ी का इंतज़ार था,
तेरे वेबफा इश्क से प्यारा मेरा यार था,
तेरे इश्क ने मुझे इस कदर तोड़ा था,
फिर मेरे यार ने ही मुझे जोड़ा था।

न दिल से की न दिमाग से की,
ये दोस्ती तो हमने इत्तेफाक से की,
वो दोस्त था ही इतना प्यारा,
हमने तो उस दोस्त के लिए दुआ उस रब से की।

अगर तू बेचे अपनी दोस्ती,
तो पहले खरीदार हम होंगे।

तुझे अपनी कीमत का अंदाज़ा न होगा,
पर तुझे पाकर इस जहां में सबसे खुशनसीब हम होंगे।

Dosti Ki Shayari|Dosti Shayari In Hindi

नाम छोटा है मगर दिल बड़ा रखता हुँ,
पैसों से इतना अमीर नही,
मगर अपने यारो के गम खरीदने की औकात रखता हुँ।

शायद हमे ही ज़िन्दगी को जीना नही आता है,
शायद हमे ही दोस्ती को निभाना नही आता,
कुछ लोग हमसे न जाने क्यों खफा रहते हैं,
शायद इसलिये क्योंकि हमे किसी को सताना नही आता।

आज भी याद आती है वो स्कूल कॉलेज की दोस्ती,
प्यार का जुनून और प्यारे दोस्तों की दोस्ती,
आज भी याद आते है वो प्यारे लम्हे,
और याद आती है उन प्यारे दोस्तों की दोस्ती।

Cute Dosti Shayari In Hindi

रिश्ता कोई भी बुरा नही होता,
लेकिन आप जैसा दोस्त किसी का नही होता,
हम बहुत खुश नसीब है जिसे आपकी दोस्ती मिली,
पर बहुत से ऐसे लोग है जिनका किसी से दोस्ताना नही होता।

ज़िन्दगी तो पल पल चलती ही रहती है,
रौशनी भी हर पल मिलती ही रहती है,
प्यार की महक भी मिलती ही रहती है,
पर सच्ची दोस्ती बहुत कम ही मिलती रहती है।

हमने उस वेबफा से प्यार कर लिया,
सारे गम को अपने अंदर भर लिया,
और हमने जब आप जैसा दोस्त पा लिया,
तो सारे गम को चन्द लम्हो में भुला दिया।

Love Dosti Shayari In Hindi

आप हमारे कितने पास हो,
आप हमारे लिए कितने खास हो,
काश आपको भी ये एहसास हो,
आपकी यादो में हम भी खास हो।

कोई रूठे तो उसे मना लिया करो,
कोई टूटे तो उसे सम्भाल लिया करो,
कुछ दोस्त बहुत अज़ीज होते है,
दोस्ती में कभी मुलाकात भी कर लिया करो।

दोस्ती में तुम्हारा जहां बदल देंगे,
जोश से तुम्हारा हर अरमान भर देंगे,
तुम मेरी दोस्ती पे यकीन रखना ए दोस्त,
तेरी दोस्ती के वास्ते हर काम आसान कर देंगे।

दोस्ती की तलाश मेरी तुम पर खत्म हुई,
दोस्त तुम सा मिला किस्मत थी मेरी,
दोस्त साथ रहना तू ज़िन्दगी भर,
क्योंकि तेरे साथ से ही ज़िन्दगी बदलेगी मेरी।

तेरी जरूरत का एहसास मुझको है,
तुझपे खुद से ज्यादा विश्वास मुझको है,
दर्द ना मिले तेरी दोस्ती से मुझे,
मेरी ये अरदास समर्पित तुझको है।

Dost Ke Liye |Dosti Shayari In Hindi

सब सच हो सकता है तूने महसूस करवाया,
किस्मत बदलेगी तूने यकीन दिलाया,
तेरा साथ है तो दुनिया भी जीत लेंगे,
क्योंकि मुझे ज़िन्दगी जीना भी तूने सिखाया।

बुरे लोगो में भी अच्छाई ढूंढो,
दुखो की गर्मी में ठंडी परछाई ढूंढो,
दोस्ती में सिर्फ यकीन ही जरूरी है,
यकीन के अलावा सिर्फ दोस्त की सच्चाई ढूंढो।

दोस्त ना घबराना मै हमेशा तेरे साथ हूं,
हर मुसीबत में तेरे पास हूं,
तू भरोसा कर मुझ पर मेरी दोस्ती पर,
यकीन दिला दूंगा तुझे मै तेरा अटूट विश्वास हूं।

दोस्ती में तुमसे एक वादा करते है,
हर वक़्त साथ निभाने का वादा करते है,
छोड़ ना देना तू मेरा साथ यू बीच में ए दोस्त,
तेरे साथ से ही दुनिया जीतने का इरादा रखते है।

दोस्ती 2 लाइन शायरी|Dosti Shayari In Hindi

दोस्तो मुहब्बत का इजहार किसी से हम न करेंगे,
दूर रहूं या पास रहूं, पर तेरे ही रहेंगे।

दोस्तो दोस्ती की है तो दोस्ती को निभाना,
दोस्ती जिन्दा रहती है जमाने में यह जमाने को दिखाना।

कभी सवेरा तो कभी शाम होगी..
मेरी हर ख़ुशी आपके नाम होगी..
कभी कुछ माँग के तो देखो यारो..
होंठो पे हँसी और हथेली पे जान होगी।

सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देख लीजिये ,
करके यकीं मुझ पे मेरे पास आ के देख लीजिये ,
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग,
जितनी बार चाहे आग लगा कर देख लीजिये !!

“वो दिल ही क्या जिसे मिलने की दुवा न करें,
तुम्हे भूलकर जीना पड़े ऐसा खुदा न करें,
रहे तेरी मेरी दोस्ती ज़िंदगी बनकर,
वो बात और हो कि जिंदगी वफ़ा न करें।

ज़िंदगी हर पल खास नही होती,
फूलों की खुश्बू हमेशा पास नही होती,
मिलना हमारे किस्मत में था,
वरना इतनी प्यारी दोस्ती इतेफाक नही होती…

Dosti Shayari In Hindi for Fb

फुल?? हो तुम मुरझाना नहीं,
अपने इस दोस्त?? को कभी भुलाना नहीं,
जब तक हम है ,
ए दोस्त कभी किसी से घबराना? नहीं।

तेरी दोस्ती के लिए,
अपना दिल तोड़ सकता हूँ,
लेकिन अपने दिल के लिए,
तेरी दोस्ती नहीं तोड़ सकता..

दोस्ती तो सिर्फ इत्तफाक है
ये तो दिलों की मुलाकात है
दोस्ती नहीं देखती दिन है या रात है
इसमें तो डेरीमिल्क की मिठास
और पानीपूरी सी तीखा
स्वाद है!

Friendship|Dosti Shayari In Hindi

मेरे यार तो बहुत अच्छे हैं,
दिल के बड़े सच्चे हैं,
दिमाग से थोड़ा कच्चे,
मगर दोस्ती निभाने में पक्के हैं।

हम वो फूल हैं जो रोज-रोज नहीं खिलते,
यह वो होंठ हैं जो कभी नहीं सिलते,
हमसे बिछड़ोगे तो एहसास होगा तुम्हें,
हम वो दोस्त हैं जो दोबारा नहीं मिलते।

जताएगा नही औरों की तरह चुपचाप मरहम लगाएगा,
माना कि जिंदगी में रिश्ते है और भी,
पर उनसब पे भारी ये तेरी मेरी दोस्ती…

रिश्तों का विश्वास टूट न जाये,
दोस्ती का साथ छूट न जाये,
ऐ खुदा गलती करने से पहले मुझे रोक लेना,
कही मेरी गलती से ..
मेरा दोस्त रूठ न जाये।

तुफान में कश्तियों को किनारे
मिल जाते हैं,
जहान में लोगों को सहारे
मिल जाते हैं,
दुनिया में सबसे प्यारी है जिंदगी,
कुछ आप जैसे दोस्त जिंदगी से
भी प्यारे बन जाते हैं।

Dosti Shayari In Hindi |Love Dosti

नाजुक सा दिल कभी भुल से ना टूटे.,
छोटी छोटी बातो से आप ना रूठे…,
थोडी सी भी फिकर है
अगर आपको हमारी,
तो कोशिश
करना की ये दोस्ती कभी ना टूटे।

दोस्ती
आपकी मुस्कुराहट मेरी पहचान है..
तेरी खुशी
मेरी शान है..
कुछ भी नही आपके सिवा मेरी
जिंदगी में, बस इतना समझ लीजिये .. आपकी
दोस्ती ही मेरी जान है।

बोलती है दोस्ती, चुप रहता है प्यार,
हँसाती है दोस्ती, रुलाता है प्यार,
मिलाती है दोस्ती, जुदा करता है प्यार,
फिर भी लोग न जाने क्यों दोस्ती छोड़कर करते है प्यार

छोटी सी जिंदगी में,
कुछ दोस्त हमे ऐसे मिल गए,
कुछ दिल में उतर गए,
तो कुछ दिल से उतर गए।

भरोसा रखिये हमारी
दोस्ती पर,
हम किसी का दिल दुखाया
नहीं करते,
आप और आपका अन्दाज
हमे अच्छा लगा,
वरना हम किसी को दोस्त
बनाया नहीं करते।

दोस्ती की महफ़िल सजे जमाना हो गया,
लगता है खुलकर जिए जमाना हो गया,
कास कही मिल जाये वह काफिला दोस्तो का,
अपनो से बिछड़े जमाना हो गया.

Beautiful Dosti Shayari In Hindi

मिल जाती है
कितनो को खुशी,
मिट जाते हैं कितनो के गम,
मैसेज इसलिये भेजते है
हम आपको,ताकि न मिलने से भी
अपनी दोस्ती न हो कम।

दोस्तों के कमी को पहचानते है हम,
दुनिया के भी गमों को जानते है हम,
तुम जैसे दोस्तो के ही सहारे,
आज भी हँसकर जीना जानते है हम..

दोस्ती एक प्यारा सा पैगाम है,
ये तो सबसे खूबसूरत रिश्ते का नाम है,
गम के बदले खुशी देना
इसका काम है,
इस मजबूत बंधन को दिल से सलाम है।

विश्वास की एक डोरी है दोस्ती,
विश्वास के बिना कोरी है दोस्ती,
कभी थैक्स तो कभी सॉरी है दोस्ती,
ना मानो तो कुछ भी नहीं
पर मानो तो खुदा की भी
कमजोरी है दोस्ती।

हर एक मोड़ पर मुकाम नही होता,
दिल के रिश्ते का कोई नाम नही होता,
चिराग की रोशनी से ढूंढा है आपकों,
आप जैसा दोस्त मिलना आसान नही होता

Dosti Shayari In Hindi|Whatsapp

आप सदा मुस्कुराते रहे यह तमन्ना है हमारी,
हर दुआ में मांगी है बस खुशी आपकी,
आप सारी दुनिया को दोस्त बना कर देख लो,
फिर भी महसूस करोगे कमी हमारी।

दोस्तों के बिना ज़िंदगी वीरान होती हैं,
अकेले हर राह मेरी सुनसान होती हैं,
सच्चे दोस्ती का होना भी जरूरी हैं यहाँ,
क्योंकि दोस्ती से हर मुश्किल आसान होती हैं..

शुक्रिया ए दोस्त मेरी जिंदगी में आने के लिए,
हर लम्हों को इतना
खूबसूरत बनाने के लिए,
तू है तो हर खुशी पर मेरा नाम लिखा गया है,
शुक्रिया मुझे इतना
खुश नसीब बनाने के लिए।

जिन्दगी में दोस्ती नहीं….
दोस्तों में जिन्दगी
होती है…!!!
आपकी दोस्ती ने बहुत कुछ सीखा दिया,
मेरी खामोश दुनिया को जैसे हँसा दिया,
कर्जदार हूँ मैं रब का,
जिस ने मुझे आप जैसे दोस्त से मिला दिया।

जिसके पास कुछ भी नहीं है
उस पर ये दुनिया हंसती है
और जिसके पास सब कुछ है,
उससे ये दुनिया जलती है,
लेकिन मेरे पास तो तेरे जैसा यार है,
जिसके लिए पूरी दुनिया तरसती है…

Dosti Shayari In Hindi|प्यारे दोस्त के लिए

देखा है हमने भी आज़मा कर,
दे जाते है धोका लोग करीब आकर,
कहती है दुनिया मगर दिल नहीं मानता,
क्या आप भी भूल जाओगे हमे अपना दोस्त बनाकर..

वो दोस्तों की महफ़िल, वो मुस्कराते पल,
दिल से जुड़ा नही अपना बीता हुआ कल,
कभी ज़िन्दगी गुज़रती थी वक़्त बिताने में,
आज वक़्त गुज़रा है ज़िन्दगी बिताने में..

क्यों मुश्किलों में साथ देते है दोस्त,
क्यों ग़म को बाँट लेते हैं दोस्त,
न रिश्ता खून का ना रिवाज़ से बंधा,
फिर भी ज़िन्दगी भर साथ देते है दोस्त.

ए दोस्त ज़िन्दगी भर मुझसे दोस्ती निभाना,
दिल की कोई भी बात हमसे कभी न छुपाना,
साथ चलना मेरे तुम दुःख – सुख में ,
भटक जाऊ में जो कभी सही रास्ता दिखलाना।

तेरी दोस्ती हम इस तरह निभाएंगे,
तुम रोज़ खफा होना हम रोज़ मनायेंगे,
पर मान जाना हमारे मानाने से,
वरना यह भीगी पलकें ले के हम कहा जायेंगे.

Dosti Shayari In Hindi|Sms

हम खुद पे गरूर नही करते,
किसी को दोस्ती करने पे मजबूर नही किया करते,
मगर जिसे एक बार दिल में बसा ले,
उसे मरते दम तक दिल से दूर नही किया करते। …

दोस्ती की वफादारी में गम का अँधेरा आता क्यों है,
जिसे हमने चाहा वो हमे रुलाते क्यों है,
अगर वो मेरे नसीब में नहीं,
तो ख़ुदा ऐसे लोगो से मिलाता क्यों है…

दोस्ती नाम है सुख दुःख की कहानी का,
दोस्ती नाम है सदा मुस्कुरानी का,
ये कोई पल भर की पहचान नहीं,
दोस्ती नाम है सदा साथ निभाने का…

ज़िन्दगी के तुफानो का साहील है तेरी दोस्ती,
दिल का अरमानो की मंजिल है तेरी दोस्ती,
जिन्दगी भी बन जाएगी अपनी तो जनात,
अगर मौत आने तक साथ दे तेरी दोस्ती। ..

एक सच्ची दोस्ती बारिश की तरह नहीं होती,
जो आये और चली जाये,
बल्कि हवा की तरह होती है,
जो दिखती नहीं पर हमेशा हर पल महसूस होती है.

मित्रता कठिन समय के दौरान स्थिरता और आराम की भावना भी प्रदान कर सकती है, यह जानते हुए कि कोई है जो परवाह करता है और हमेशा मदद के लिए तैयार रहता है। संक्षेप में, दोस्ती एक अमूल्य खजाना है जो हमारे जीवन को समृद्ध बनाती है और हमें खुशी और पूर्णता प्रदान करती है।

हर किसी के लिए एक सच्चा दोस्त होना ज़रूरी है जिसके साथ हम अपने सुख और दुख दोनों साझा कर सकें। हमारे सच्चे दोस्त अक्सर वे होते हैं जिन पर हम उन बातों पर विश्वास करते हैं जिनके बारे में हम अपने परिवार के सदस्यों से चर्चा नहीं कर पाते। अगर आपको मेरी ये Dosti Shayari In Hindi पसंद आयी होगी तो इनको पढ़ कर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts