More Shayari
100+ Broken Heart Shayari |टूटे दिल के लिए शायरी
दोस्तों Broken Heart Shayari में आपका स्वागत है, आज हम इस पोस्ट में 100 से भी अधिक Broken Heart Shayari in Hindi पढ़ने वाले हैं ये सभी शायरी एकदम नई होने वाली हैं जिन्हें आपके सामने इमेज के साथ पेश किया जायेगा.
अगर आप भी टूटे दिल की शायरी ढूंढ रहे हैं तो हम आपकी तलाश यही पर समाप्त करते हैं, अब आपके सामने Broken heart shayari का पूरा कलेक्शन है हमारे साथ इस पोस्ट में बने रहे यहाँ आपको एक से बढ़कर एक ब्रोकन हार्ट शायरी हिंदी मिलेगी.

Broken Heart Shayari in Hindi
दिल के अंदर जो दर्द है,
उसे कैसे बयां करूँ।
कोई उतना ही नहीं जानता,
जितना तू जानता है मेरे दर्द को।
वो तो कभी मेरे होते थे,
अब उनकी मोहब्बत कोई और जानता है।
मेरे दिल की ज़ख्मी दीवारों पर,
वो कभी उम्मीद की रौशनी लाता था।
क्या करूँ मैं इस तनहाई में,
जब तुम्हारी यादें ही मेरे साथ हैं।
कुछ भी नहीं रहा है मेरे पास,
सिवाए तेरी यादों के जो मुझे सताते हैं।
दिल के अंदर जो दर्द है,
उसे कैसे बयां करूँ।
कोई उतना ही नहीं जानता,
जितना तू जानता है मेरे दर्द को।
वो तो कभी मेरे होते थे,
अब उनकी मोहब्बत कोई और जानता है।
मेरे दिल की ज़ख्मी दीवारों पर,
वो कभी उम्मीद की रौशनी लाता था।
क्या करूँ मैं इस तनहाई में,
जब तुम्हारी यादें ही मेरे साथ हैं।
कुछ भी नहीं रहा है मेरे पास,
सिवाए तेरी यादों के जो मुझे सताते हैं।

Broken Heart Shayari in Hindi |कोई इतना बदल जाता है
कोई इतना बदल जाता है,
जैसे कोई भी इंसान नहीं रहता।
मेरी यादों से भी तेरी यादें उड़ जाती हैं,
जैसे तूने मुझे कभी जाना ही नहीं होता।
ज़िन्दगी की राह में हमेशा कोई ना कोई सच निकलता है,
मगर तेरे चेहरे से सचाई उमड़ती है।
जब से तू गया है मेरी ज़िन्दगी सब बेकार हो गई है,
तेरी यादों से मेरी आँखों से आसू बहते हैं।
क्या बताऊँ तुझे मेरी दर्द भरी कहानी,
जिसमें तू नहीं है मगर तेरी यादें अभी भी हैं।
जब से तूने मुझे छोड़ कर जाना है,
मेरी ज़िन्दगी एक अधूरी कहानी बन गई है।

Broken Heart Shayari in Hindi |क्या बताऊँ तुझे मेरी दर्द भरी कहानी
तेरी यादों से भरी ये रातें कब ख़त्म होंगी,
मेरे दिल के दरवाज़े तेरे जाने के बाद से बंद हैं।
तुम्हारी यादें ने मेरे दिल को तबाह कर दिया है,
मेरी ज़िन्दगी का हर पल मेरे दिल में तेरी यादों से भरा है।
उन्होंने जब कहा कि हम साथ होंगे तो मैंने ख़ुशी से सही कहा,
आज वो गए हुए हैं, मगर उनके साथ मेरी ख़ुशियाँ भी चली गईं।
जब तक उनकी यादों से दिल ना हो सके मुक्त,
वो जानते हैं कि मैं उन्हें भूलने के लिए बहुत कुछ करता हूँ।
उनके चेहरे पर मुस्कुराहट नहीं बल्कि मेरी आंसू होते हैं,
जब उनकी याद आती है तो दिल ने उसे दिल से निकाला ही नहीं।
उनकी यादों से भरी हुई ये रातें,
मेरी आंखों से बहती हुई ये आंसू,
मेरे दिल का दर्द, मेरे सब दर्द,
सब उन्हीं के वजह से हैं।

Broken Heart Shayari in Hindi |तुम्हारे बिना
तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी बेजान सी हो गई है,
अब तो मेरे दिल की हर धड़कन तुम्हारे नाम से जुड़ी हुई है।
जब से तुम्हारे दिल से मुझे दूर किया है,
मेरी दिनचर्या से मेरी खुशियों का रास्ता ही कट गया है।
अब तुम्हारे बिना जीने का मन ही नहीं करता है,
पर उम्मीद तो अभी भी है कि तुम वापस आओगी एक दिन।
तुम्हारे जाने के बाद तो मेरी दुनिया बेपनाह सी हो गई है,
बस तुम ना आने के कारण मेरा जीवन बर्बाद सा हो गया है।
मोहब्बत की मुझसे फरियाद मत करना,
हो सके तो मुझे कभी याद मत करना,
सब कुछ लुटा दिया मोहब्बत में मैंने,
हो सके तो मुझे और बरबाद मत करना।

Broken Heart Shayari in Hindi |हम टूट जाते हैं,
उनको मालूम है कि उनके बिना
हम टूट जाते हैं,
फिर क्यूँ वो आज़माते हैं
हमको बिछड़-बिछड़ कर।
ज़ख्म लगा के मेरे दिल पे बड़ी सादगी के साथ,
टूटे हुए मेरे दिल का क्या पूछते हो?
ठुकरा दिया जो तुमने मोहब्बत को इस तरह,
पलट-पलट के प्यार से क्या देखते हो?
जब प्यार ही नहीं है तो भुला क्यों नहीं देते,
खत किसलिए रखे हैं जला क्यों नहीं देते,
किस वास्ते लिखा है हथेली पे मेरा नाम,
मैं हर्फ़ गलत हूँ तो मिटा क्यों नहीं देते।
दुनिया में उल्फत का यही दस्तूर होता है,
दिल से जिसे चाहो वही हमसे दूर होता है,
दिल टूट कर बिखरता है इस कदर जैसे,
काँच का खिलौना टूट के चूर-चूर होता है।
टूटे हुए दिल ने भी उसके लिए दुआ मांगी,
मेरी हर साँस ने उसके लिए ख़ुशी मांगी,
न जाने कैसी दिल्लगी थी उस बेवफा से,
आखिरी ख्वाहिश में उसकी ही वफ़ा मांगी।
तेरे वादों ने हमें घर से निकलने न दिया,
लोग मौसम का मज़ा ले गए बरसातों में,
अब न सूरज, न सितारे, न शमा, न चांद,
अपने ज़ख्मों का उजाला है घनी रातों में।

Broken Heart Shayari in Hindi |हर दर्द छुपा लेना
दुनिया से अपना हर दर्द छुपा लेना,
ख़ुशी न मिले तो गम गले लगा लेना,
कोई अगर कहे मोहब्बत आसान होती है,
तो उसे मेरा टूटा हुआ दिल दिखा देना।
दर्द बहुत हुआ दिल के टूट जाने से,
कुछ न मिला उसके लिए आँसू बहाने से,
वो जानता था वजह मेरे दर्द की,
फिर भी बाज न आया मुझे आजमाने से।
चंद प्यार के खातिर मैंने उनसे
मोहब्बत तो कर ली,
पर कैसे मनाऊं उस टूटे दिल
को जिसने मोहब्बत बस ठोकरें
खाने क लिए किया था !!
वो एक हसीन घड़ी थी जो तुझमे
घुल के निखर गये,
न जाने किसकी नज़र लगी कि हम
ऐसे बिखरे की मर गये !!
हमसफ़र थे आप कभी मेरे
ख्वाबों में,
बीच सफर में ही साथ छुटेगा, ऐसा
कभी सोचा न था !!

Broken Heart Shayari in Hindi |बेइन्तेहाँ मोहब्बत
बेखबर हूँ उनकी मजबूरियों से,
लेकिन वो बस इतना समझ ले
की तिल तिल मर रहा हूँ उनके बगैर !!
बेखबर थे वो के कभी बेइन्तेहाँ मोहब्बत
किया था मैंने उनसे,
और खबर इस पुरे कायनात
को हो गई !!
हंसी में हमने बड़े राज समेटे हैं।
जो कह ना सकें वो अल्फाज समेटे हैं।।
कुछ बेचैनियां कुछ गुमसुम आवाज लिए।
कुछ दिल के ज़ख्म लाइलाज समेटे हैं।।
लापरवाही ही भली है साहब!
परवाह करने पर लोग सस्ता समझ लेते हैं।
हमने लहू के कतरे मिट्टी में बोए हैं।
खूश्बू जहां भी है वो मेरी कर्जदार है।।
ऐ वक्त! होगा तेरा मेरा एक दिन हिसाब।
जीत ना जाने कब से तुझपे उधार है।।

Broken Heart Shayari in Hindi For Fb
ग़र आवाज में इतना नूर ना होता।
तो ए तन्हा दिल इतना मजबूर ना होता।।
हम आपसे मिलने जरूर आते।
अगर आपका घर इतना दूर ना होता।।
टूटे नहीं थे तोड़े गए हैं हम।
रोए नहीं थे रूलाए गए हैं हम।।
चलो माना कि अच्छे नहीं थे हम।
मगर इतने भी बुरे नहीं थे;
जितने बनाए गए हैं हम।।
बेवजह छोड़ने वाले हमें ठुकराके रोए हैं।
दिलों से खेलने वाले हमें आजमाके रोए हैं।।
कभी थक कर सो गए, तो कभी रातभर ना सोए।
कभी हंसकर ग़म छुपाए, कभी मुंह छुपाके रोए।।
मेरी दास्तां-ए-मुहब्बत वो सुना सुना के रोए।
आए थे जो तमाशा देखने मेरी बेबसी का;
वो लोग भी मुझे गले लगा लगाके रोए।।
क्यों कोई मेरा इंतजार करेगा।
अपनी जिन्दगी मेरे लिए बेकार करेगा।।
हम कौन किसी के लिए खास हैं।
क्या सोचकर हमें कोई याद करेगा।।
कश्ती है पुरानी मगर दरिया बदल गया।
मेरी तलाश का अब जरिया बदल गया।।
न शक्ल बदली ना ही बदला मेरा किरदार।
बस लोगों को देखने का नजरिया बदल गया।।

Broken Heart Shayari in Hindi For Whatsapp
मजबूर नहीं करेंगे वादे निभाने के लिए।
एकबार लौटके आजा अपनी यादें ले जाने के लिए।
कत्ल हुआ हमारा इस तरह किश्तों में।
कभी खंजर बदल गए कभी कातिल बदल गए।।
कुछ सुनसान पड़ी है ज़िन्दगी।
कुछ वीरान हो गए हैं हम।।
क्योंकि जो हमें ठीक से जान भी नहीं पाए थे।
खामखां उनके लिए परेशान हो गए थे हम।
जुबान चलने लगी लव कुशाई करने लगे।
नसीब बिगड़ा तो गूंगे बुराई करने लगे।।
हमारे कद के बराबर ना आ सके जो लोग।
हमारे पांव के नीचे खुदाई करने लगे।।
कभी मैंने किसी को आजमाया ही नहीं।
जितना प्यार दिया उतना कभी पाया ही नहीं।।
किसी को मेरी भी कमी महसूस हो।
शायद खुदा ने मुझे ऐसा बनाया ही नहीं।।

Broken Heart Shayari in Hindi |खुदगर्ज
उम्मीदें खुद से रखो साहब, ए दुनिया तो खुदगर्जी है।
खुदगर्ज हैं रिश्ते नाते यहां और इश्क़ वफ़ा भी फर्जी है।।
मेरा तो काम है समझाना, आगे आपकी मर्जी है।
खता हो गई तो फिर सजा सुना दो।
दिल में इतना दर्द क्यों है वजह बता दो।।
देर हो गई याद करने में जरूर।
पर आपको भूला दें, ये ख्याल मिटा दो।।

तेरे हर ग़म को अपनी रूह में उतार लूं।
जिंदगी अपनी तेरी चाहत में संवार दूं।।
मुलाकात हो तुमसे इस कदर मेरी।
सारी उम्र केवल एक मुलाकात में गुजार लूं।।
उदास आंखों में अपने करार देखा है।
पहली बार उसे बेकरार देखा है।।
जिसे खबर ना होती थी मेरे आने जाने की।
उसकी आंखों में आज इंतजार देखा है।।
वो गए तो मुझे भुलाकर,
एक दिन रोएंगे वो मुस्कुराकर।
सबसे पूछेंगे मेरा पता,
जो ना मिली तो ढूंढेंगे मुझे चिल्लाकर।।
उन्हें अफसोस होगा मुझे ठुकराने का,
मेरे प्यार के इजहार से मुकर जाने का।
उस दिन महसूस होगा उन्हें मेरा दर्द-ए-मोहब्बत,
और वो रो भी ना सकेंगे आंसू छिपाकर।।

Broken Heart Shayari in Hindi |बेवफाई
ज़मीर पर चढ़ाकर सोने का पानी जांच रहे हैं।
मेरे खरेपन को कुछ खोटे सिक्के माप रहे हैं।।
गहराई प्यार में हो तो बेवफाई नहीं होती।
सच्चे प्यार में कहीं तन्हाई नहीं होती।।
मगर प्यार जरा सम्हलकर करना दोस्त।
प्यार में मिले ज़ख्म की कोई दवाई नहीं होती।।
ठुकराया है सबने मुझे अपने अपने अंदाज में।
कोई मुझसे मुंह फेर गया किसी बहाने से;
तो कोई मुझे छोड़ दिया यूं ही नजरअंदाज में।।
जब जब तुमसे मिलने की उम्मीद नजर आई।
तब तब मेरे पैरों में जंजीर नजर आई।।
तो निकल पड़े इन आंखों से हजारों आंसू।
और हर आंसू में आपकी तस्वीर नजर आई।।
चैन से जीने की आदत होनी चाहिए।
दर्द को पीने की आदत होनी चाहिए।।
रिश्तों की बुनाई ग़र उधड़ने लगे तो।
प्रेम से सीने की आदत होनी चाहिए।।

Sad Broken Heart Shayari in Hindi
क्यूं ना बदलूं मैं, तुम वही हो क्या।
चलो माना मैं गलत हूं, तुम सही हो क्या।।
अपनी छोटी सी जिंदगी में इतना तो कर जाएंगे।
किसी की आंखों में तमाम उम्र जाएंगे;
तो किसी के दिल में सदा के लिए मर जाएंगे।।

आईना आज फिर रिश्वत लेता पकड़ा गया।
दिल में दर्द था और चेहरा हंसता पकड़ा गया।।
हर एक मोड़ पर ज़ख्म देखें हैं।
हां कहीं ज्यादा तो तो कहीं कम देखें हैं।।
अब कोई छोड़ भी जाए तो दर्द नहीं होता।
अपनी जिन्दगी ही बनते शतरंज देखें हैं।।
खंजर भी हैरान था मेरे ज़ख्म देखकर।
बोला क्या इश्क़ में मुझसे तेज धार होती है।।
हम भी बेवजह मुस्कुराया करते थे ।
उजाले में भी शोर मचाया करते थे।।
कम्बख्त उसी दियों ने जला दिया हमारा हाथ।
जिन दियों को हम हवाओं से बचाया करते थे ।।

Broken Heart Shayari in Hindi |धोखा
उस वेबफा को अपना समझा,
जिसे हमने इतना प्यार किया,
उसने किया हमसे सिर्फ धोखा,
हमने फिर भी एतवार किया.
चुप रह कर भी कह दिया,
सब कुछ ये मेरा सलीका था,
और तुम सुनकर भी समझ,
नही पाए ये उनका प्यार था.

तुम हमे क्यों इतना दर्द देते हो,
जब जी में आये तब रुला देते हो,
लफ़्ज़ों में तीखा पन और नजरो में बेरुखी,
ये कैसा इश्क है जो तुम हमसे करते हो.
बीच सफर में तुम हमसे अलविदा कह गये,
पहले अपना बनाया फिर पराया कर गये,
जब जिंदगी की जरूरत सी बन गये,
तभी वो हमसे किनारा कर गये.
हमे दिल में बसाया था तो साथ निभाया क्यों नही,
जब नजरे मिलाई थी हमसे तो नजर में बसाया क्यों नही,
तूने तो हमसे जिंदगी भर साथ निभाने का वादा किया था,
तो छोड़ कर जाने से पहले एक बार बताया क्यों नही.

Broken Heart Shayari in Hindi |दर्दे दिल
छोड़ने से पहले कहते तो आप,
दर्दे दिल एक बार हमे सुनाते तो आप,
ऐसी क्या मजबूरी थी आपकी,
जो हमे जिंदगी के सफर में छोड़ गये आप.
सच कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है,
और शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है,
हम कितनी शिद्दत से उन्हें याद करते है,
और एक वो हैं जिन्हें ये सब इत्तेफाक लगता है.
ख्वाइशें तमाम पिघलने लगी है,
फिर से एक और शाम ढलने लगी है,
उनसे मुलाकात के इंतज़ार में बैठे है,
अब ये जिद भी तो हद से गुजर ने लगी है.
कितनी दूर निकल आये हम इश्क निभाते निभाते,
खुद को खो दिया हमने उनको पाते पाते,
लोग कहते है दर्द बहुत है तेरी आँखों में,
और हम दर्द छुपाते रहे मुस्कुराते मुस्कुराते.
किसी की चाहत पर हमे अब एतवार न रहा,
अब किसी भी ख़ुशी का हमे एहसास न रहा,
इन आँखों ने सपनो को टूटते देखा है,
इसलिए अब जिंदगी में किसी का इंतज़ार न रहा.

Broken Heart Shayari in Hindi| तन्हाई
तू क्या जाने की क्या है तन्हाई,
टूटे हर पत्ते से पूंछो की क्या है जुदाई,
हमको तू कभी वे वेबफाई का इलज़ाम न देना,
तू उस वक्त से पूछ की मुझे तेरी याद कब नही आई.
कभी ख़ुशी से ख़ुशी की तरफ नही देखा,
तेरे जाने के बाद किसी और को नही देखा,
तेरा इंतज़ार करना तो है लाज़िम,
इसलिए कभी हमने घड़ी की तरफ नही देखा.
तू याद आता है बहुत इसलिए तेरी याद में खो लेते है,
तेरी याद जब आती है तो आंसुओ से रो लेते है,
नींद तो अब हमे आती नही,
तू हमारे सपनो में आयेगा ये सोच कर सो लेते है.
सारे फासले मिटा कर तू हमसे प्यार रखना,
हमारा रिश्ता हमेशा बरकरार रखना,
अगर कभी इत्तेफाक से हम आपसे जुदा हो जाये,
तो कुछ पलों के लिए मेरा अपनी आँखों में इंतज़ार रखना.
वक्त नूर को बेनूर कर देता है,
छोटे से जख्म को नासूर कर देता है,
कोन चाहता अपनी मोहब्बत से दूर रहना,
लेकिन वक्त सबको मजबूर कर देता है.

Broken Heart Shayari in Hindi |यूँ सजा न दे मुझे बेकसूर हूँ मैं
यूँ सजा न दे मुझे बेकसूर हूँ मैं,
अपना ले मुझे गमों से चूर हूँ मैं,
तू छोड़ गई हो गया मैं पागल,
और लोग कहते है बड़ा मगरूर हूँ मैं.
न जाने क्यों ये लहरे समंदर से टकराती है,
और फिर समंदर में लौट जाती है,
कुछ समझ नही पाते की किनारों से वेबफाई करती है,
या समंदर से वफ़ा निभाती है.
कभी गम तो कभी वेबफाई मार गई,
कभी उनकी याद आई तो जुदाई मार गई,
जिसको हमने बेइन्तहा मोहब्बत की,
आखिर में हमे उसी की वेबफाई मार गई.

कभी दूर तो कभी पास थे वो,
न जाने किस किस के करीब थे वो,
हमे तो उन पर खुद से भी ज्यादा भरोसा था,
लेकिन ठीक ही कहता था ये जमाना, वेबफा थे वो.
उनके इश्क की पहचान अभी बाकी है,
नाम उसका लवो पर है और मुझ में जान बाकी है,
वो हमे देख कर मुँह फेर लेते है तो क्या हुआ,
कम से कम उनके चेहरे की पहचान तो बाकि है.
हमने तो देखा है खुद को कई बार आजमा कर,
अक्सर लोग धोखा देते है करीब आकर,
इस जमाने ने समझाया था लेकिन दिल नही माना,
छोड़ जाओगे एक दिन हमे अपना बना कर.

Broken Heart Shayari in Hindi |मोहब्बत
अजब हाल है मेरी तबियत का आजकल,
मुझे ख़ुशी ख़ुशी नही लगती,
और गम बुरा नही लगता है.
तुझे मोहब्बत करना नही आता,
और मुझे मोहब्बत के सिवा कुछ नही आता,
जिंदगी जीने के दो ही तरीकें है,
एक तुझे नही आता, और दूसरा मुझे नही आता.

गम इस बात का नही की तू बेबफ़ा निकली,
बस अफ़सोस तो इस बात का है,
वो सब सच्चे निकले जिससे तेरे लिये मैं लड़ता था.
मैंने खुदा से पूछा वो क्यों छोड़ गया मुझे,
उसकी क्या मजबूरी थी,
खुदा ने कहा न कसूर तेरा था न गलती उसकी थी,
मैंने ये कहानी लिखी ही अधूरी थी.
दिल से कब निकलता है दिल में बस जाने के बाद,
दर्द कितना होता है बिछड़ जाने के बाद,
जो पास होता है उसकी कदर नही होती है,
कदर होती है दूर जाने के बाद.

Broken Heart Shayari in Hindi |दर्द
हमे आदत नही है हर एक पर मर मिटने की,
तुझ में बात ही कुछ ऐसी थी,
दिल ने मोहलत ही न दी कुछ सोचने की.
सांस थम जाती है पर जान नही जाती,
दर्द होता है पर आवाज नही आती,
अजीब लोग हैं इस जमाने में,
हम भूल नही पाते और किसी को याद नही आती.
बहुत से रिश्ते खत्म होने की ये भी वजह होती है,
एक सही से बोल नही पाता है,
और एक सही से समझ नही पाता है.
यादो में किसी का दीदार नही होता है,
सिर्फ याद करना ही प्यार नही होता है,
यादों में किसी की हम भी तड़पतें हैं,
बस हमसे दर्द का इज़हार नही होता है.
जिनके पास जिंदगी में देने के लिये,
मोहब्बत के सिवा कुछ नही होता है,
उन्हें जिंदगी में दर्द के सिवा कुछ नही मिलता है.

Broken Heart Shayari in Hindi |आँखे हँसती हैं, मग़र दिल ये रोता है
आँखे हँसती हैं, मग़र दिल ये रोता है,
जिसे हम अपनी मंजिल समझे हैं,
उसका हमसफ़र कोई और ही होता है.
दर्द है दिल में पर इसका एहसास नही होता है,
रोता है दिल जब वो पास नही होता है,
हम बर्बाद हो गये उसके प्यार में,
और वो कहते हैं,
इस तरह से कभी प्यार नही होता है.
अगर तुम्हारे साथ कोई रिश्ता नही रखना चाहता,
तो उससे दूर हो जाओ,
क्योंकि वक्त खुद सिखा देगा उसे कदर करना,
और तुम्हे सब्र करना.
इन आँखों में सूरत तेरी सुहानी है,
मोम की तरह से पिघल रही मेरी जबानी है,
जिस तरह से सितम हुए थे हम पर,
मर जाना चाहिये था,
पर जिन्दा है, ये बड़ी हैरानी है.

Broken Heart Shayari in Hindi |जज़्बात
पत्थरों से प्यार किया क्योंकि नादान थे हम,
गलती हुई क्योंकि इंसान थे हम,
आज जिन्हें हमसे नजरे मिलाने में तकलीफ होती है,
कल उसी इंसान की जान थे हम.
यूँ तो पहले सदमो में भी हँस लेता था मैं,
पर आज क्यों बेवजह रोने लगा हूँ मैं,
वैसे तो हमेशा से हाथ खाली ही था मेरा,
फिर आज क्यों लगा सब कुछ खोने लगा हूँ मैं.
मर कर तमन्ना जीने के किसे नही होती,
रो कर खुश होने की तमन्ना किसे नही होती,
कह तो देते हैं जी लेंगे अपनों के बिना,
लेकिन अपनों की तमन्ना किसे नही होती.
दुनिया है पत्थर की जज़्बात नही समझती,
दिल में छुपी है जो बात नही समझती,
चाँद तन्हा है तारो की बारात में भी,
दर्द ये चाँद का ज़ालिम रात नही समझती.

हमने उनसे प्यार किया, ये मेरे प्यार की हद थी,
हमने उन पर एतवार किया, ये मेरे एतवार की हद थी,
मर कर भी खुली रही मेरी आँखे, ये मेरे इंतज़ार की हद थी.
Broken Heart Shayari in Hindi |हमने उनसे प्यार किया
तो दोस्तों Heart Broken Shayari in Hindi को पढ़ के आपको कैसा लगा आप कमेंट कर के जरूर बताएं। मुझे उम्मीद है आप सभी को ये सारी दर्द भरी शायरी पसंद आई होगी। मिलते हैं अगले पोस्ट मे तब तक आप हमारी मेरी Amazing Shayari वैबसाइट पर कुछ और मजेदार लेखन पढ़िये
